कौन हैं तृप्ति डिमरी का 3 AM फ्रेंड ? बॉलिवुड अभिनेत्री ट्रिप्ती डिमरी ने विकी कौशल को अपना 3 AM फ्रेंड बताया। यह खुलासा तब हुआ जब उनसे पूछा गया कि वह किस बॉलीवुड स्टार के करीब हैं। उनकी यह दोस्ती सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। विक्की कौशल और तृप्ति ने हाल ही में बैड न्यूज़ में साथ में काम किया है। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के फैंस का क्रेज शाहरुख खान के एयरपोर्ट पर दिखते ही उनके फैंस ने पूरी जगह को हंगामे से भर दिया। महिलाएं चिल्लाने लगीं और फैंस ने उनकी एक झलक पाने के लिए धक्का-मुक्की शुरू कर दी। शाहरुख IIFA अवॉर्ड्स के लिए अबू धाबी जा रहे थे जहाँ उन्हें अपने ऑल-ब्लैक लुक में देखा गया। रेखा के लुक ने दिलाई खून भरी मांग की याद 69 साल की उम्र में भी रेखा अपने स्टाइल से लोगों को हैरान कर रही हैं। अबू धाबी में होने वाले IIFA अवॉर्ड्स के लिए निकलते वक्त उनका लुक वायरल हो गया। फैंस को उनकी फ़िल्म खून भरी मांग की याद आ गई फिल्म एनिमल के लिए तृप्ति की प्रेरणा बॉलिवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने खुलासा किया कि उन्हें रणबीर कपूर और संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल साइन करने के लिए क्या प्रेरित किया। फिल्म के गंभीर और गहन किरदार ने उन्हें आकर्षित किया जिससे वे खुद को चुनौती दे पाईं। हिंदी सिनेमा में फिल्मों का धमाका जल्द पुष्पा 2 – द रूल और चाव्वा जैसी बड़े बजट की फिल्में जल्द ही रिलीज़ होने वाली हैं जिनका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। साथ ही विक्की कौशल की फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो भी चर्चा में है।