बुधवार रात करीब 12:30 बजे शहर के मेन रोड राजघाट चौक पर एक कपड़ा दुकान में आग लग गई। दुकान से धुआं और लपटें उठती देख नगर निगम के दमकल विभाग को तुरंत सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दुकान में रखा कपड़ा और इलेक्ट्रिक सामान जलकर खाक हो चुका था। दुकानदार संतोष मंगलानी ने बताया कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है। घटना की सूचना मिलते ही वह दुकान पहुंचे थे और आग की स्थिति देखकर हैरान रह गए। 29 सितंबर को सुबह 11 बजे भटेरा चौकी के शीतल पैलेस में जातीय आधारित जनगणना पर एक दिवसीय बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में ओबीसी एससी/एसटी वर्ग को मिलने वाले लाभ और अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। लोधी महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष उम्मेद लिल्हारे और आदिवासी गोवारी समाज के प्रदेश अध्यक्ष महेश सहारे ने 26 सितंबर को पत्रकारों से कहा कि जातीय जनगणना न होने से ओबीसी और एससी/एसटी को उनके अधिकार नहीं मिल रहे हैं और ओबीसी को राजनीति शिक्षा नौकरी और प्रमोशन में आरक्षण की आवश्यकता है। गुरुवार को सराठी जलाशय संघर्ष समिति ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जिसमें सराठी नहर प्रणाली से खरीफ फसल की सिंचाई के लिए व्यवस्था करने और पाथरी जलाशय सहित जीर्ण तालाबों की मरम्मत की मांग की गई। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि लालबर्रा क्षेत्र के जलाशय 80-90 वर्ष पुराने हो चुके हैं। उन्होंने कलेक्टर से 10 दिन के भीतर मांगें पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान समिति के सदस्य और क्षेत्रीय किसान भी उपस्थित थे। बालाघाट बैंडमिंटन क्लब का गठन जिले में बैडमिंटन खेल को बढ़ावा देने के लिए किया गया है। क्लब के अध्यक्ष संतोष जायसवाल और अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि 27 से 29 सितंबर तक मुलना स्टेडियम में तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागी शामिल होंगे। क्लब का उद्देश्य बच्चों के लिए बैडमिंटन खेलने का अनुकूल वातावरण तैयार करना है। इस संबंध में प्रेस वार्ता भटेरा चौकी के एक होटल में आयोजित की गई। मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संगठन के पदाधिकारियों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट में रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने पुरानी पेंशन योजना बहाल करने और अन्य मांगों का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। संगठन के सदस्यों ने कहा कि सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही है जिससे शिक्षक और कर्मचारी असंतुष्ट हैं। यह ज्ञापन लंबे समय से चल रही मांगों का हिस्सा है जिसमें पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया है। पुलिस थाना लाँजी ने मुखबिर की सूचना पर 25 सितंबर को ग्राम देवलगाँव में एक जिलाबदर बदमाश को गिरफ्तार किया। आरोपी क्रांति नगपुरे जो 41 वर्ष का है जिलाबदर आदेश का उल्लंघन करते हुए पाया गया था और संभावित त्यौहारों में गड़बड़ी फैला सकता था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बालाघाट में पेश किया। यह कार्रवाई जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए की गई है।