Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
26-Sep-2024

भाजपा पार्षदों को कांग्रेस के निगम अध्यक्ष पर नहीं है विश्वास छिंदवाड़ा में कांग्रेस को एक और झटका देने की तैयारी भाजपा ने कर ली है ।इसी कड़ी में भाजपा पार्षदों द्वारा वर्तमान नगर निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनू मांगों के खिलाफ एकमत से सभी भाजपा पार्षद कलेक्टर से मुलाकात कर आविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर ली है। अब जल्द ही नगर निगम छिंदवाड़ा को नया भाजपा का निगम अध्यक्ष मिल जाएगा । हालाकि अभी यह बात सामने नही आई है कि किस भाजपा पार्षद को यह ताज से नवाजा जाएगा। बता दे कि लोकसभा चुनाव के वक्त एक दर्जन से अधिक कांग्रेस पार्षदों ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था। महामहिम ने आदिवासी के घर लिया भोजन का स्वाद मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल आज दो दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे । दौरे कार्यक्रम के अनुसार वह सुबह के वक्त तामिया के छिंदी पहुंचे । जहां पर सांसद विवेक बंटी साहू कलेक्टर एसपी ने उनकी अगवानी की। उसके उपरांत वह स्थानीय शासकीय प्राथमिक शाला पहुंचे । जहां उन्होंने छात्र छात्राओ से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना। उसके उपरांत वह आदिवासी परिवार के घर पहुंचकर मक्के की रोटी चटनी जैसे लजीज भोजन का लुत्फ उठाया। इस दौरान सांसद कलेक्टर एसपी ने भी उनके साथ भोजन किया। तय कार्यक्रम के अनुसार कल राज्यपाल मंगू भाई पटेल पीजी कॉलेज के दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होने के उपरांत भोपाल के रवाना होंगे । आरटीओ ने जांचें स्कूली वाहन 7 वाहनों से हजारों का वसूला जुर्माना परिवहन आयुक्त द्वारा जारी आदेश पर गुरुवार को आरटीओ द्वारा शहर में स्कूल बसों की चेकिंग की गई। इस दौरान नियम विरुद्ध वाहन चलाने पर वाहन मालिकों से जुर्माना वसूला गया। आरटीओ मनोज तेहनगुरिया ने बताया कि स्कूल वाहनों में ओवरलोडिंग की प्राप्त शिकायत पर जांच दल द्वारा लगभग 40 स्कूल वाहनों की जांच की गई चेकिंग के दौरान मोटरयान अधिनियम का उल्लंघन करने पर 07 वाहनों से 54048 रूपये का जुर्माना लिया गया। वही जब्त वाहनों पर मोटरयान अधिनियम 1988 के तहत कार्यवाही की जावेगी। और आने वाले समय मे ऐसी कार्यवाही जारी रहेगी। कुंडीपुरा पुलिस ने चार चोरी का किया खुलासा कुंडीपुरा थाना क्षेत्र में बीते दिनों अलग-अलग क्षेत्र में हुई चार चोरी की वारदात का पुलिस खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए चोरी के मामलों में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने सभी आरोपियों पर बीएनएस के तहत विभिन्न धराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस द्वारा आरोपियों को रिमांड में लेकर आगे की पूछताछ की जा रही है। वही पुलिस ने चोरों से चोरी किये गए विभिन्न सामग्रियों को भी जप्त किया है । चाकू से बुजुर्ग पर हमला कर नकाबपोश लुटरों ने की लूट अमरवाड़ा थाना क्षेत्र के बंजारी माई मंदिर के पास नकाबपोश लुटेरों ने बुजुर्ग से लूट की घटना को अंजाम दिया। लुटेरों ने पहले बुजुर्ग पर हमला कर उसे घायल कर उसके पास रखे नगदी समेत मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार शासकीय स्कूल में पदस्थ सीताराम यादव स्कूल से लौट रहे थे। इस दौरान नकाबपोश लुटरों ने उन पर हमला कर उन्हें घायल हो जाने के बाद लूट की घटना को अंजाम देकर रफूचक्कर हो गए। फिलहाल बुजुर्ग का इलाज शहर के निजी अस्पताल में जारी है । जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम आयोजित छिंदवाड़ा। केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के अंतर्गत शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुक्लु ढाना में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता संदेश देने के उद्देश्य से निकाली गई रैली से हुई जिसमें विद्यार्थियों ने वार्ड में जाकर स्वच्छता का महत्व बताया। जहां छात्रों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली जिसमें उन्होंने अपने आसपास की सफाई बनाए रखने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। शांति समिति की बैठक का आयोजन कल जिले में 03 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक दुर्गा उत्सव दशहरा पर्व को शांति व सौहार्द्रपूर्ण रूप से मनाये जाने की दृष्टि से विचार-विमर्श के लिये 27 सितम्बर यानी कल शुक्रवार को दोपहर 3 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है । जिला प्रशासन द्वारा समिति के सभी सदस्यों से इस बैठक में उपस्थिति का अनुरोध किया गया है। नारी संगठन शक्ति का स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम सम्पन्न स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नारी संगठन ने शहर के वार्ड नं 13 और 17 में पंडित दीनदयाल की उपाध्याय की जयंती पर स्वच्छता अभियान चलाया इसी के साथ शहर को स्वच्छ बनाने एवं स्वच्छता का संदेश देते हुए महिलाओं द्वारा सफाई कार्य किया गया और शहर को स्वच्छ साफ रखने का संकल्प लिया गया एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण का कार्य भी किया गया छिंदवाड़ा में रुक-रुक कर हो रही बारिश छिंदवाड़ा में पिछले 24 घंटे में 14 मिली मीट रबारिश रिकार्ड की गई है सबसे अधिक अमरवाड़ा में रिकार्ड की गई यहां 44 मिमी बारिश रिकार्ड की गई जबकि सबसे कम बारिश छिंदवाड़ा में हुई यहां 1 मि र्मी बरसात हुई है। तो वही मोहखेड़ में 5 तामिया में 30 चौरई में 9 हर्रई मैं 24 बिछुआ में 3 परासिया मैं 33 जुन्नारदेव में 8 चाँद में 3 उमरेठ में 2 1मिमी बारिश हुई है।अब तक पूरे जिले1256 मिमी बारिश दर्ज हुई है।मौसम विभाग के अनुसार अभी एक से दो दिन तक मौसम ऐसे ही रहने का अनुमान लगाया जा रहा है।