Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
27-Sep-2024

चुनावी माहौल में बीजेपी प्रमुख का इस्तीफा हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच भाजपा को झटका लगा है। पंजाब में पंचायत चुनाव से पहले भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्हें एक साल पहले ही इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। पार्टी सूत्रों से पता चला है कि अभी तक उनका इस्तीफा मंजूर नही किया हैं. इस्तीफा देने को लेकर सुनील जाखड़ ने चुप्पी साधी है. इस्तीफे के सवाल पर भड़के सीएम कर्नाटक CM सिद्धारमैया गुरुवार को एक रिपोर्टर पर भड़क गए। रिपोर्टर ने उनसे पूछा था कि इस्तीफा कब दे रहे हैं। सिद्धारमैया ने रिपोर्टर का माइक झटक दिया और कहा कि जब जरूरत होगी तब कॉल करके बता दूंगा। विपक्ष की मांग है कि सिद्धारमैया CM की कुर्सी छोड़ दें। इस्तीफे की मांग को लेकर गुरुवार को भाजपा और जनता दल सेक्युलर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने किया स्टैंडिंग कमेटियों का गठन मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में साल 2024-25 के लिए 24 डिपार्टमेंटल पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी का गुरुवार देर रात गठन किया गया। हर समिति में राज्यसभा और लोकसभा दोनों के सदस्य शामिल हैं। कांग्रेस ने केंद्र सरकार से 6 स्टैंडिंग कमेटी की अध्यक्षता की मांगी थी लेकिन उसे चार प्रमुख पैनलों की अध्यक्षता दी गई है। इसमें विदेश शिक्षा कृषि ग्रामीण मामलों की समिति शामिल हैं। राहुल गांधी को रक्षा मामलों की समिति का सदस्य बनाया गया है। जम्मू-कश्मीर में रियासी बस हमले में NIA की रेड जम्मू-कश्मीर के रियासी बस हमले से जुड़े मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने शुक्रवार को छापा मारा है। एजेंसी रियासी और राजौरी में सात जगहों पर तलाशी ले रही है। जिन जगहों की तलाशी ली जा रही है वे हाइब्रिड आतंकियों और ओवर-ग्राउंड वर्कर्स (OGW) से जुड़े हैं। जम्मू-कश्मीर के रियासी में 9 जून को शिव खोड़ी से कटरा जा रही बस पर 2 आतंकियों ने गोलीबारी की थी। जिसमें आतंकी सेना जैसी वर्दी पहनकर आए थे। 1 अक्टूबर से लागू होंगी मिनिमम मजदूरी की नई दरें केंद्र सरकार ने असंगठित सेक्टर में काम करने वाले वर्कर्स के लिए न्यूनतम मजदूरी दर बढ़ाने का एलान किया है। 1 अक्टूबर 2024 से ये बढ़ोतरी लागू होगी। मिनिमम वेज रेट को स्किल्ड अनस्किल्ड सेमी-स्किल्ड और उच्च स्किल्ड के और ए बी और सी जियोग्राफिकल एरिया में बांटा गया है। मिनिमम वेज रेट में बढ़ोतरी के बाद एरिया ए में कंस्ट्रक्शन स्विपिंग क्लीनिंग लोडिंग और अनलोडिंग में काम करने वाले अनस्किल्ड वर्कर्स की मजदूरी 783 रुपए प्रति दिन होगी। कार के अंदर एक ही परिवार के 5 लोगों के शव पुदुकोट्टई जिले में एक घर के बाहर खड़ी कार में 5 शव मिलने से सनसनी फैल गई। बुधवार सुबह तिरुचि-कारईकुडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर नमनसमुद्रम के पास एक इमारत के बाहर खड़ी कार में एक परिवार के पांच सदस्य मृत पाए गए। ये सभी तमिलनाडु के सेलम के रहने वाले थे। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. लोन के दबाव में आकर परिवार के सभी सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। भारत ने जीता टॉस बांग्लादेश करेगा पहले बैटिंग भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इस मुकाबले के दौरान बारिश का रोल काफी अहम है। भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई भी बदलाव नहीं किया है। टीम इंडिया उसी प्लेइंग 11 के साथ इस मुकाबले में भी जा रही है जिसके साथ वह चेन्नई टेस्ट में खेले थे। इजराइली हमले में हिजबुल्लाह ड्रोन चीफ की मौत: इजराइल ने गुरुवार 26 सितंबर को दक्षिणी लेबनान पर एयरस्ट्राइक की। इस एयरस्ट्राइक में हिजबुल्लाह की ड्रोन यूनिट के कमांडर मोहम्मद सरूर की मौत हो गई है। इजराइली अधिकारियों ने सरूर की मौत की पुष्टि की है। दूसरी तरफ इजराइल ने लेबनान में जंग रोकने से इनकार कर दिया है। इजराइली प्रधानमंत्री के कार्यालय ने गुरुवार 26 सितंबर को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। इसमें कहा गया है कि सीजफायर की रिपोर्ट्स गलत हैं। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर पथराव कई बोगियों के शीशे टूटे बिहार के समस्तीपुर में स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव का मामला सामने आया है। समस्तीपुर स्टेशन के आउटर सिग्नल पर गुरुवार की रात पथराव हो गया। पथराव की वजह से कई बोगियों के शीशे टूट गए। वहीं स्लीपर कोच पर भी पथराव किया गया जिससे कई यात्री घायल हो गए। घायल यात्रियों का समस्तीपुर में ही इलाज कराया गया। घटना के बाद ट्रेन 45 मिनट देरी से मुजफ्फरपुर स्टेशन पर पहुंची। सेंसेक्स 85966 और निफ्टी ने 26271 ऑलटाइम हाई पर शेयर बाजार ने आज 27 सितंबर को लगातार 8वें दिन ऑल टाइम हाई बनाया। सेंसेक्स ने 85966 और निफ्टी ने 26271 का स्तर छुआ। अभी सेंसेक्स 80 अंक की तेजी के साथ 85910 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 40 अंक की बढ़त है ये 26250 के स्तर पर कारोबार कर रहा हैं. IT सेक्टर शेयर्स में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही हैं.