Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
27-Sep-2024

कूनों में प्रोटोकॉल उल्लंघन की चपेट में चीतें एमपी के कूनों नेशनल पार्क में अवैध तरीके से 110 बार चीतों का ट्रेंकुलाइजेशन किया गया। चीता शावकों में परजीवी मिलने से मॉनीटरिंग के दावों पर सवाल खड़े किए गए हैं। साथ ही मृत चीतों के पोस्टमार्टम में भी प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया है। जिसे लेकर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण को शिकायत कर जांच करने की मांग की गई है। देश का दिल एमपी बना शूटिंग हब मध्य प्रदेश देश का फिल्म पर्यटन और शूटिंग का हब बन गया है. अब मध्य प्रदेश में बनी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित फिल्मों ने देश और विदेश के नामी फिल्म निर्माण कंपनियों और निर्देशकों का ध्यान आकर्षित किया है.चंदेरी में शूट हुई फिल्म स्त्री-2 ने 600 करोड़ से ज्यादा का व्यवसाय कर लिया है सीहोर के गांवों में शूट हुई और ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामांकित फिल्म लापता लेडीज में मध्य प्रदेश के स्थानीय कलाकारों ने भी प्रमुख भूमिका निभाई हैं. भाजपा सदस्यता अभियान पर आरोप- प्रत्यारोप भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का सदस्यता अभियान मध्य प्रदेश की राजनीति में नया अखाड़ा बन गया है. कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. कांग्रेस ने दावा किया है कि विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में ढाई करोड़ से ज्यादा लोगों ने कांग्रेस को वोट दिया हैं. भाजपा ने कभी राशन की दुकान पर तो कभी कॉलेज में तो कभी नौकरी दिलाने का आश्वासन के चलते झूठे रजिस्ट्रेशन कराये जा रहे हैं. सेंट्रल जेल इंदौर में पितृ तर्पण आयोजन पितृ पक्ष के अवसर पर मध्य प्रदेश के इंदौर सेंट्रल जेल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पुरुष और महिला कैदियों ने अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पितृ तर्पण किया. यह आयोजन जेल प्रशासन द्वारा आयोजित किया गया जिसमें लगभग 250 कैदियों ने भाग लिया. इसी धार्मिक मान्यता के तहत जेल प्रशासन ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 10 करोड़ की सरकारी जमीन पर कब्जा हटाया मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में भी करोड़ों की सरकारी गोचर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है. कलेक्टर के आदेश पर 10 करोड़ की 79 हेक्टेयर सरकारी जमीन पर जेसीबी चलाकर कब्जा मुक्त करा लिया गया. कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस भी मौजूद रही. प्रशासन की तरफ से 24 लोगों को नोटिस भी जारी किए गए थे. इलाज का आश्वासन या इच्छा-मृत्यु दे सरकार रीवा में मस्कुलर डिस्ट्रॉफी नाम की अजीब बीमारी से पीड़ित युवक भूख हड़ताल पर बैठा है। SDM ऑफिस के सामने खटिया डालकर अनशन कर रहा मनीष का शरीर सूखकर कांटा हो गया है। 25 सितंबर से अनशन पर बैठे मनीष की मांग है कि जब तक इलाज का आश्वासन नहीं मिल जाता अगर सरकार इलाज नहीं दिलवा सकती तो इच्छा मृत्यु दिलवा दे।आमरण अनशन जारी रहेगा। वन विभाग में मोहन सरकार का बड़ा फेरबदल मध्यप्रदेश में मोहन सरकार ने शुक्रवार 27 सितंबर को वन विभाग के 38 आईएफएस अफसरों के तबादले का आदेश जारी किया है। भोपाल खरगोन उज्जैन बैतूल सिवनी सीधी अशोक नगर सतना बालाघाट दमोह शाजापुर पन्ना भिंड मुरैना रीवा रायसेन के वन मंडल अधिकारी बदले गए हैं। भोपाल DFO आलोक पाठक का भी ट्रांसफर किया गया है। पाठक की जगह लोकप्रिय भारती को भोपाल का वन मंडलाधिकारी बनाया है। सागर इंडस्ट्री कॉनक्लेव- 19 हजार करोड़ के प्रस्ताव मध्यप्रदेश के सागर में इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 19 हजार करोड़ के प्रस्ताव आए हैं। भोपाल के बंसल ग्रुप समेत अन्य उद्योगपति संभाग में निवेश करने को तैयार हैं। भोपाल का बंसल ग्रुप 4 सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एक 5 स्टार होटल और सोलर प्लांट लगाने के लिए 1350 करोड़ रुपए निवेश करेगा। मध्य भारत एग्रो कंपनी बंडा में 500 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इधर गीतांजलि ग्रुप ने निवाड़ी में 3200 करोड़ रुपए का इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट लगाने की बात कही है। वियर कारोबार फैलाने वाला माफिया गिरफ्तार लंबे अरसे से मप्र से लेकर गुजरात तक अपने कारोबार को फैलाने में जुटे शराब माफिया रमेश चंद्र रॉय को गुजरात पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार किया है। माफिया पर इनकमटैक्स चोरी सरकारी निर्माणों के ठेकों में गड़बड़ी पर EOW की जांच जैसे कई मामले प्रचलित हैं। कथित गैंगस्टरों से संबंधों के नाम पर दादागिरी और शराब ठेकों के नाम पुत्र व बहु सहित खुद पर है कई प्रकरण दर्ज हैं। 1001 नियुक्तियों का रास्ता साफ पीड़ित परिवारों को मिलेगी राहत रक्षा मंत्रालय के नए आदेश के बाद इन नियुक्तियों का फिर से रास्ता साफ हो गया है। इससे सबसे ज्यादा फायदा उन परिवार को होगा जो पिछले चार साल से अनुकंपा नियुक्ति की राह देख रहे थे। इस तरह जबलपुर की निर्माणियों में कुल 1001 पदों पर नियुक्तियां की जा सकेंगी। रक्षा मंत्रालय के इस फैसले से इन्हें अजीविका के रूप में बड़ी राहत मिली है।