छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले कोरिया जिले के मुख्यालय बैकुंठपुर में स्थित प्रेमाबाग मंदिर प्रांगण में कोरिया जिले के कर्मचारियों अधिकारियों ने अपनी लंबित 4 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया इस धरना प्रदर्शन में जिन चार मांगो को लेकर कर धरना प्रदर्शन किया गया. ये सभी मांग भाजपा पार्टी के द्वारा चुनाव के वक्त किए घोषणा पत्र की भाजपा सरकार को याद दिलाने की कोशिश कहा जा सकता है । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज निवास कार्यालय में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान यह प्रसंग सुनाया और कहा कि हमें राजस्व अमले की पूरी व्यवस्था को दुरुस्त करना है। राजस्व विभाग सीधे आम आदमी से जुड़ा है और हमें इसकी छवि सुधारने के लिए काम करना है। बैठक में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा भी उपस्थित थे। कबीरधाम जिले के पंडरिया थाना इलाके में रेत माफियाओं द्वारा वन कर्मियों पर हमला मामले में 16लोगों को गिरफ्तार किया गया है. विगत दिनों पूर्व रेत माफियाओं को रोकने के लिए वन कर्मी गए हुए थे. लेकिन आरोपियों द्वारा वन कर्मियों के ऊपर हमला किए जाने से बुरी तरह से घायल हो गए थे. 23 सितंबर की रात वन विकास निगम की टीम रेत चोरी को रोकने गई थी इसी दौरान 15 से 20 रेत माफियाओं ने वर्दीधारी अधिकारियों को दौड़ा दौड़ा कर लात घुसे और डंडे से पीटा जान से मारने का प्रयास किया था. छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराधो के खिलाफ आवाज उठाने हेतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा की शुरुआत आज 27 सितंबर से शुरू हुई है यह यात्रा सत्य अहिंसा और मानवता की अलख जगाने वाले महान संत बाबा गुरुघासी दास का आशीर्वाद लेकर और तपोभूमि गिरौदपुरी की माटी को प्रणाम कर की गई। यह यात्रा 2 अक्टूबर 2024 को रायपुर के ऐतिहासिक गाँधी मैदान में समाप्त होगी। रायपुर जिले के तिल्दा विकासखंड के ग्राम परसदा में निर्माणधीन प्लांट का विरोध करने उग्र रूप होकर सड़क पर उतरे। नंदन स्मेल्टरस प्राइवेट लिमिटेड को पंचायत द्वारा दिए गए अवैध तरीके से एन ओ सी दिए जाने के खिलाफ परसदा मोड़ मुख्य सड़क मार्ग सासाहोली तिल्दा पर ग्राम पंचायत परसदा के किसान और ग्रामीणजन अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे ग्रामीणों ने तत्काल प्लांट की NOC को रद्द कर निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग कर रहे है नारायणपुर जिले के जिला मुख्यालय नारायणपुर से ओरछा को जोड़ने वाली सड़क की स्थिति बहुत ज्यादा घराब है जिसके चलते 120 गांव की महिलाएं 07 दिनों से धरना पर बैठे हुए हैं जिसके चलते चक्का जाम हो गया है आवा जाही पुरी तरह से बाधित है। सड़क ईतना ज्यादा खराब है कि बड़े बड़े गढ्ढे हो गये है बरसात के कारण दिखते नहीं आय दिन दुर्घटना होते रहते है स्कूली बच्चों का स्कूल जाना दुभर हो गया है बच्चों का स्कूल यूनिफार्म घर वापसी में धुल या किचड़ से सना मिलता है | शासन प्रशासन बनाने का अश्वासन कई बार दे चुके है सड़क खराब करने वाली निक्को जयसवाल कम्पनी है जिसने अमदाई घाटी का लौह अयस्क निकलने से भारी वाहनों की आवाजाही सड़क संभाल नही पा रही कम्पनी ने भी बनाने का अश्वासन बस दे रही है उप मुख्यमंत्री मंत्री अरुण साव ने आज वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों के साथ राज्य के सभी नगर पंचायतों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने रायपुर के नवीन विश्राम भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों और अभियंताओं को प्रदेश के नए उभरते शहरों की अपेक्षाओं और भावी जरूरतों के मुताबिक विकास कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को नागरिकों से अच्छा व्यवहार और लहजा रखने को कहा। उन्होंने लोगों की समस्याओं और जरूरतों को गंभीरता से सुनकर उनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।