शहर मु यालय के सरेखा रेल्वे क्रासिंग में ओव्हरब्रिज निर्माण का कार्य किया जा रहा है। जहां ओव्हरब्रिज पर गर्डर रखने का कार्य गुरूवार से प्रारंभ होने से सरेखा रेल्वे क्रासिंग में ३० सित बर तक आवागमन बंद कर दिया गया है। जिससे करीब आधा सैकड़ा से अधिक गांव के ग्रामीणों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चों सहित मजदूरों व नौकरी पेशा वाले व आमजनों को करीब ३-४ किलोमीटर फेरा से आना-जाना करना पड़ रहा है। इस समस्या को देखते हुये शुक्रवार को जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक तीन प्रतिनिधि मुकेश माहुले के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर सरेखा रेल्वे क्रासिंग बंद होने पर राहगीरों के लिये सुगम रास्ता प्रारंभ करने की मांग की है। मिलन मछुआ सहकारी समिति मर्यादित टेकाड़ी के सदस्यों द्वारा शुक्रवार को जिला पंचायत कार्यालय पहुंचकर सर्राटी जलाशय का १० वर्षीय पट्टा प्रदान करने की मांग को लेकर जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन दिया गया है। इस दौरान समिति के सदस्यों ने बताया कि सर्राटी जलाशय का पट्टा की अवधि समाप्त हो गई है। जिससे पुन: पट्टा प्रदान करने आवेदन दिया गया है लेकिन अब तक पट्टा प्रदान नहीं किया गया है। जिससे मछुआ समिति के सदस्यों को रोजगार की समस्या हो रही है। उन्होंने सीईओ से शीघ्र पट्टा प्रदान किये जाने की मांग की है। कलेक्टर मृणाल मीणा और जिला पंचायत सीईओ अभिषेक सराफ के मार्गदर्शन में जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद (डीएटीसीसी) की टीम पर्यटन स्थलों के उत्थान और प्रचार प्रचास को लेकर कार्य कर रही है। इसी कड़ी में इस बार विश्व पर्यटन दिवस पर २७ सित बर को वृहद स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिले में पर्यटन और दार्शनिक स्थलों की संभावनाओं को देखते हुए ग्राम कु हारी और छोटी कु हारी चौक में रैली निकालकर पर्यटन स्थलों के संरक्षण का संदेश दिया गया। वहीं श्रमदान पर्यटन संगोष्ठी और पौधारोपण कर गीत संगीत का भी आयोजन किया गया। इस शैक्षणिक सत्र में बालाघाट जिले को संभाग स्तरीय कराते प्रतियोगिता के लिये चयनित किया गया है। जिसके चलते २७ सितम्बर से स्थानीय उत्कृष्ट स्कूल के सभागार में कराते प्रतियोगिता प्रारंभ की गई। जिसमें जबलपुर संभाग के सभी जिलों के प्रतिभागी शामिल हो रहे है। जिसमें १४ वर्ष १७ वर्ष १९ वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिका के लिये प्रतियोगिता कराई जा रही है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ए.के उपाध्याय ने बताया कि इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे। राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता १७ अक्टूबर को ग्वालियर में आयोजित की गई है।