सोमनाथ में चले 36 बुलडोजर जमकर हंगामा सोमनाथ शहर में गुजरात प्रशासन की ओर से अवैध निर्माणों पर बड़ी कार्रवाई की जा रही है। यहां शुक्रवार रात से ही करीब 36 बुलडोजर इन अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने की कार्रवाई में जुटे हुए हैं। मलबा हटाने के लिए 70 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां लगाई गई हैं। सोमनाथ डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में इस जगह का प्रयोग किया जाएगा। UNGA में पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ फंसे पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों और बयानों की वजह से दुनियाभर में बेइज्जत होता है। ताजा मामला संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) का है जहां भारतीय राजनयिक भाविका मंगलानंदन ने पाकिस्तान को सच का आईना दिखाया है और पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ के कश्मीर मामलों पर दिए बयानों की आलोचना की है। वक्फ अमेंडमेंट बिल 2024 के मुद्दे पर बैठक में हाथापाई वक्फ अमेंडमेंट बिल 2024 के मुद्दे पर जेपीसी की बैठक के दौरान हुई हाथापाई मामले में मुंबई पुलिस ने FIR दर्ज की। इस मामले में शिकायतकर्ता इरफान अली पिरजादे के बयान के आधार पर शाहबाज शाहिद नाम के व्यक्ति ने खिलाफ मुंबई की एयरपोर्ट पुलिस ने BNS की धारा 196 115 (2) 351 (2) के तहत FIR दर्ज की। कानपुर में बारिश के कारण मैच में देरी भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल बारिश के कारण बाधित रहा और सिर्फ 35 ओवर का खेल हो सका। टीम इंडिया ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के आदिगाम देवसर इलाके में आतंकवादियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इलाके में 2 आतंकियों के घिरने की आशंका जताई जा रही है। यह मुठभेड़ शनिवार की सुबह शुरू हुई और अभी भी जारी है। दिल्ली में बंद कमरे में मिले 5 लोगों के शव राजधानी दिल्ली के वसंत कुंज के रंगपुरी गांव में पांच लोगों का शव बरामद हुआ है। पांचों मृतक एक ही परिवार के थे। इसमें एक व्यक्ति और उसकी चार बेटियों के शव बंद कमरे से मिले हैं। बताया जा रहा है कि पांचों ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है। मैंने आज तक किसी को सेल्फी नहीं दी - केंद्रीय मंत्री हरियाणा के पूर्व CM और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करना एक कार्यकर्ता को महंगा पड़ गया। इस दौरान खट्टर ने कार्यकर्ता को हाथ मारते हुए सेल्फी लेने से इनकार कर दिया और कहा कि मैंने आज तक किसी को सेल्फी नहीं लेने दी। इसके बाद खट्टर कार में बैठकर रवाना हो गए। भारत विकसित कर रहा हाइपरसोनिक मिसाइलें भारत अब हाइपरसोनिक मिसाइलें विकसित कर रहा है। एक अधिकारी के अनुसार सेना ज्यादा लंबी दूरी के रॉकेट क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों को अपने बेड़े में शामिल करने जा रही है। इनमें 400 किमी और 2000 किमी की रेंज वाली निर्भय मिसाइल और प्रलय जैसी बैलिस्टिक मिसाइलें शामिल हैं। अमेरिका पर हेलेन तूफान का कहर 44 लोगों की मौत अमेरिका में ‘हेलेन’ तूफान से मरने वालों की संख्या कम से कम 44 तक पहुंच गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक देश के फ्लोरिडा जॉर्जिया उत्तरी कैरोलिना दक्षिण कैरोलिना और वर्जीनिया राज्य इस तूफान से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं और ये मौतें भी इन्हीं राज्यों में हुई हैं। फ्लोरिडा और पूरे दक्षिण-पूर्वी अमेरिका में शुक्रवार को ‘हेलेन’ तूफान ने भारी तबाही मचाई हैं। भारत बांग्लादेश टेस्ट की सुरक्षा में जुटे लंगूर भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के दौरान लंगूरों को सुरक्षा कार्य में लगाया गया है। इसके पीछे का कारण काफी अनोखा है। मुकाबले के दौरान कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में बंदरों के आतंक को कम करने के लिए एक ऐसा कदम उठाया है