Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
28-Sep-2024

आधीरात रणबीर कपूर के घर पहुँचे फिल्मी सितारे बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर आज 28 सितंबर को अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. ऐसे में एक्टर के खास दोस्त उनका बर्थडे मनाने आधीरात उनके घर पहुंचे. केश अंबानी के बड़े बेटे और रणबीर कपूर के खास दोस्त आकाश अंबानी रणबीर की माँ नीतू कपूर दोस्त अर्जुन कपूर एक्टर आदित्य रॉय कपूर भी आधी रात रणबीर के घर पहुँचे हैं. ऋतिक रोशन और आदित्य रॉय कपूर की डेटिंग ऐप पर प्रोफाइल! एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने ऋतिक रोशन और आदित्य रॉय कपूर को लेकर एक खुलासा किया. उन्होंने उनके प्रोफाइल डेटिंग ऐप पर होने की बात इंटरव्यू में बताई हैं. उर्वशी रौतेला ने कहा मैं डेटिंग एप राया पर हूं लेकिन वो सिर्फ दोस्तों के लिए और वहां मैं किसी के साथ ऐसा कुछ नहीं कर रही. ऋतिक रोशन राया पर थे मैंने उनकी प्रोफाइल देखी और साथ में आदित्य रॉय कपूर की प्रोफाइल भी मैंने देखी हैं. ‘तारक मेहता’ मेकर्स पर भड़कीं पलक सिधवानी तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में सोनू का किरदार निभा रहीं पलक सिधवानी ने मेकर्स पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। कहा कि वो शो छोड़ना चाहती हैं लेकिन उन्हें ऐसा करने नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा पलक ने उन खबरों को भी बेबुनियाद बताया है जिसमें कहा जा रहा था कि कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने पर उन्हें नोटिस जारी किया है। कंगना के बाद दिलजीत की फिल्म पर सेंसर का पंगा दिलजीत दोसांझ की फिल्म पंजाब 95 की पहली स्क्रीनिंग सेंसर बोर्ड के लिए 2022 में हुई थी और तब इसमें 22 कट्स की मांग की गई थी. बाद में सेंसर बोर्ड ने 85 कट्स के लिए कहा मेकर्स इसके लिए भी राजी हो गए. अब 120 कट्स की डिमांड आ गई है! बोर्ड ने फिल्म के लीड किरदार का नाम तक बदलने की मांग की है. जूनियर NTR की फिल्म़ की बंपर ओपनिंग जूनियर एनटीआर जान्‍हवी कपूर और सैफ अली खान की देवरा: पार्ट 1 ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। ओपनिंग डे पर इस‍ फिल्‍म ने वर्ल्‍डवाइड 140 करोड़ रुपये से अध‍िक की ग्रॉस कमाई की है। कल्‍क‍ि 2898 एडी के बाद यह पहले दिन सबसे अध‍िक कमाई करने वाली साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्‍म बन गई है। इसी के साथी प्रभास के बाद Jr NTR दूसरे तेलुगू सुपरस्‍टार बन गए हैं जिनकी फिल्‍म ने ओपनिंग डे पर 100 करोड़ रुपये से अध‍िक का बिजनस किया है।