Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
28-Sep-2024

1. आईपीओ बाजार की तेजी: इस साल के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) बाजार में तेजी की उम्मीद जताई जा रही है। कंपनियां दिसंबर तक एक लाख करोड़ रुपये से अधिक जुटा सकती हैं जबकि 2021 में 63 आईपीओ के माध्यम से 1.20 लाख करोड़ रुपये जुटाने का रिकॉर्ड बना था। इस साल अब तक 62 आईपीओ आ चुके हैं जिन्होंने 64513 करोड़ रुपये जुटाए हैं। 2. शेयर बाजार में उछाल: घरेलू शेयर बाजार में लगातार आठ दिनों से तेजी देखी जा रही है। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक बाजार की बेहतर स्थिति और घरेलू निवेश में वृद्धि के चलते भारतीय बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रहा है। सेंसेक्स 287 अंक बढ़कर 84831 पर खुला और 384.30 अंक बढ़कर 84928.61 पर बंद हुआ। 3. लेनदेन शुल्क में संशोधन: बीएसई और एनएसई ने नकद और वायदा एवं विकल्प सौदों के लिए लेनदेन शुल्क में संशोधन किया है। यह कदम भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा समान शुल्क संरचना अनिवार्य करने के बाद उठाया गया है और संशोधित दरें 1 अक्टूबर से लागू होंगी। 4. भारत-भूटान सहयोग: भारत और भूटान ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के विकास में तेजी लाने का निर्णय लिया है जिसमें एकीकृत जांच चौकी की स्थापना का मुद्दा शामिल है। 5. स्टर्लिंग विल्सन में हिस्सेदारी बिक्री: स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी के प्रवर्तकों ने कंपनी में 7.14% हिस्सेदारी 1040 करोड़ रुपये में बेच दी है। यह लेनदेन शापूरजी पालोनजी एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया है। 6. स्कोप को सेबी की मंजूरी: स्टार्ट-अप नेटवर्किंग मंच स्कोप को 5 करोड़ डॉलर के उद्यम पूंजी कोष (वीसीएफ) के लिए सेबी से मंजूरी मिल गई है। यह कोष वित्तीय प्रौद्योगिकी और गेमिंग क्षेत्र में उच्च क्षमता वाले स्टार्टअप में निवेश करेगा। 7. यूएनएससी में भारत की स्थायी सदस्यता: भारत की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में स्थायी सदस्यता की मांग के लिए ब्रिटेन का समर्थन मिला है। प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने हाल ही में इस समर्थन की पुष्टि की है। 8. पीक 15 की हिस्सेदारी बिक्री: निजी इक्विटी कंपनी पीक 15 ने इंदौर स्थित प्रताप स्नैक्स में अपनी 47% हिस्सेदारी ऑथम इन्वेस्टमेंट और माही मधुसूदन केला को 847 करोड़ रुपये में बेची है। 9. अल्केम लैबोरेटरीज का खंडन: अलकाम लैबोरेटरीज ने उन दावों का खंडन किया है जिसमें कहा गया था कि उसके उत्पाद सीडीएससीओ की जांच में विफल रहे हैं। कंपनी ने कहा कि एकत्र किए गए नमूने नकली थे। 10. पेट्रोल-डीजल पर जीएसटी: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की संभावना पर चर्चा की है। यदि ऐसा हुआ तो कीमतों में 20 रुपये प्रति लीटर तक की कमी हो सकती है। 11. महिलाओं के लिए सोने के मंगलसूत्र: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सोने की कीमतें गिरने के बाद महिलाएं अब अधिक वजनदार मंगलसूत्र खरीद सकेंगी। उन्होंने आयात शुल्क में कटौती के बाद कारोबार में वृद्धि का उल्लेख किया। 12. अक्टूबर में बदलाव: 1 अक्टूबर से आम आदमी से जुड़ी कई चीजों के नियमों में बदलाव होंगे जिनमें LPG की कीमतों और PPF खातों के नियम शामिल हैं। इन बदलावों का आम जनता पर सीधा असर पड़ेगा। #businessnews #sharemarket #stockmarket