मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में प्रवासी उत्तराखण्ड प्रकोष्ठ की वेबसाइट लांच की। वेबसाइट के माध्यम से प्रवासियों को राज्य सरकार की विभिन्न नीतियों कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की जानकारी प्रदान की जायेगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि 07 नवम्बर 2024 को प्रस्तावित प्रवासी उत्तराखण्ड दिवस के अवसर पर देहरादून में देश के विभिन्न प्रदेशों में रह रहे प्रवासियों को आमंत्रित कर भव्य सम्मेलन आयोजित किया जाए। उन्होंने कहा कि अपनी मातृभूमि से सबका जुड़ाव होता है। राज्य सरकार का प्रयास है कि उत्तराखण्ड के प्रवासियों का राज्य के विकास के लिए सहयोग लिया जाए और उनको अपनी मातृभूमि से जुड़ाव के लिए उन्हें हर संभव सहयोग किया जाए। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश जारी किए कि सभी सड़कें 15 अक्टूबर तक गड्ढ़ा मुक्त की जाएं। राज्य में हुई अतिवृष्टि से प्रभावित सभी क्षेत्रों में स्थिति सामान्य करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किये जाने के भी मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना को कई दिनों से देहरादून में घूम घूम के गड्ढों के दर्शन करा रहे हैं और उसी दबाव में मुख्यमंत्री ने ये आदेश दिया है वहीं दूसरी ओर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने करन माहरा को जवाब दिया है उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगर विकास की बात करती तो आज सत्ता में होती । कांग्रेस के लोग सिर्फ दिखावा करते हैं । उन्होंने कहा कि एक ट्रेंड बन गया था जहां एक के बाद एक हर बार अलग पार्टी सत्ता में आती थी लेकिन हमने ये मिथक तोड़ा ये सिर्फ इसीलिए हुआ कि जनता हमपर भरोसा कर रही है शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं जिसे देखते हुए आज विभाग की तरफ से प्रदेश के सभी 13 जिलों में बेसिक शिक्षकों के तीसरे चरण की काउंसलिंग होने जा रही है। इस बात को लेकर उत्तराखंड की डी.जी शिक्षा झरना कमठान ने कहा कि मुख्य रूप से प्राथमिक शिक्षकों की काउंसलिंग आज से शुरू हो रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि इसमें हमारा पास कुल लगभग 2900 पद हैं जिनमें से लगभग 1000 पदों पर शिक्षकों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है और शेष पदों की भरपाई के लिए काउंसलिंग की जा रही है। ख़बर देहरादून से है जहां 9वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 का आगाज़ हो गया है। बता दें कि फेस्टिवल में हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड के निर्माता अभिनेता और सिनेमा जगत से जुड़ी कई मशहूर हस्तियां देहरादून पहुंची। वही उत्तराखंड के साथ-साथ देश के क्षेत्रीय भाषाओं में बनी फिल्मों और उनमें काम करने वाले अभिनेताओं और निर्माता को एक प्लेटफार्म देने के लिए साल 2015 में इस इवेंट की शुरुआत देहरादून में की गई थी जो पिछले 9 सालों से हर साल किया जा रहा है इस इवेंट में फिल्म्स शॉर्ट फिल्म्स एनिमेटेड फिल्म्स म्यूजिक एल्बम और डॉक्यूमेंट्री की स्पेशल स्क्रीनिंग की जाती है और इस साल भी नौवें फिल्म फेस्टिवल में मंथन फिल्म के साथ कई फिल्मों को दिखाया जाएगा उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के जयपुर कोतवाली क्षेत्र की सीमा से सटे ठाकुरद्वारा में ग्रामीण की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत के बाद भड़की भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। भीड़ ने पुलिस कर्मियों को बंधक बनाकर मारपीट की और पुलिस वालों की वर्दी फाड़ दी। ग्रामीणों का आरोप है कि किसान अपने खेत से मिट्टी लेकर प्लॉट में भराव करने जा रहा था। तभी पुलिस टीम ने उसका पीछा किया जिसकी वजह से ट्रैक्टर पलटा और उसके नीचे दबकर किसान की मौत हो गई। पुलिस ने 4 पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ऋषिकेश के निकट श्यामपुर स्थित एक स्कूल में कार के टायर से चिपका हुआ पैंगोलिन मिला है। वन विभाग की टीम ने पैंगोलिन को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है। पैंगोलिन स्कूल में कैसे पहुंचा यह वन विभाग के लिए जांच का विषय बना है। क्योंकि पैंगोलिन दुर्लभ प्रजाति का है और यह मुख्य रूप से एशिया और अफ्रीका में पाया जाता है। इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत कई करोड़ बताई जा रही है दृढ़ता और साहस का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए भारतीय सेना की 35 सदस्यीय टीम ने दुर्जेय माउंट मुकुट (7242 मीटर) पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की है। उत्तराखंड में भारत- तिब्बत सीमा पर स्थित इस चुनौतीपूर्ण शिखर पर चढ़ना न केवल एक साहसिक उपलब्धि है बल्कि उनकी अदम्य भावना और उत्कृष्टता की निरंतर खोज का प्रमाण है इन 35 सदस्य में उत्तरकाशी भटवाड़ी ब्लॉक के अंतर्गत बयाण गांव के धर्मेंद्र राणा गढ़वाल एस्कॉर्ट के जवान भी शामिल है जो की उत्तरकाशी के लिए बहुत ही गर्व की बात है वही धर्मेंद्र राणा के माता-पिता भी अपने बेटे पर काफी गर्व मेंहसूस कर रहे हैं l