हनुमान चौक से रेलवे स्टेशन तक सीमेंट मार्ग निर्माण कार्य निर्धारित समय में पूरा नहीं हुआ। कलेक्टर मृणाल मीणा ने शनिवार को निरीक्षण के दौरान ठेकेदार पर नाराजगी जताते हुए 25 सितंबर तक कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। अगस्त 2022 में भूमिपूजन के बाद से कार्य की गति धीमी रही है जिससे आम जनता और यात्रियों को परेशानी हो रही है। नगर परिषद की बैठक में भी ठेकेदार की आलोचना हुई थी लेकिन कार्य अब भी अधूरा है। कलेक्टर ने ठेकेदार को चेतावनी दी है कि समय सीमा का पालन किया जाए। शहर मु यालय स्थित बैहर रोड के संविधान चौक समीप शनिवार की सुबह करीब ११ बजे सडक़ के दोनों ओर ट्रांसफार्मर के लिये गये बिजली का तार अचानक टूटकर गिरने से हडक़ंप मच गया। लेकिन इस दौरान किसी तरह की कोई नुकसानी व जनहानि नहीं हुई है। जिससे चौक में ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिस द्वारा आने-जाने वालों को रोका गया व विद्युत वि ााग को सूचना देकर बिजली बंद कराई गई। तार टूटकर सडक़ पर गिरने से कुछ देर के लिये आवागमन भी बाधित हुआ। जिससे सडक़ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन का शपथ ग्रहण समारोह 28 सितंबर को बालाघाट में कमला नेहरू महिला मंडल सभागार में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में जबलपुर संभाग के अध्यक्ष विजय यादव ने भाग लिया। नव-निर्वाचित जिलाध्यक्ष जितेन्द्र चित्रीव और अन्य सदस्यों को शपथ दिलाई गई। चित्रीव ने बताया कि संगठन की योजनाओं को जिले तक पहुंचाना और सचिवों की समस्याओं का समाधान करना प्राथमिकता होगी। महात्मा गांधी नपा स्कूल मैदान में एस्टोटर्फ मैदान का निर्माण कार्य लंबे समय से चल रहा है। कलेक्टर मृणाल मीणा ने शनिवार को निरीक्षण के दौरान संबंधित निर्माण एजेंसी को 15 दिसंबर तक कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। टर्फ बिछाने और लाइट लगाने जैसे छोटे कार्य शेष हैं। यह मैदान जनवरी में नेहरू स्पोर्टिंग क्लब और जिला प्रशासन द्वारा आयोजित अखिल भारतीय स्वर्ण कप हॉकी टूर्नामेंट के लिए तैयार किया जा रहा है।