Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
28-Sep-2024

स्कूल नहीं पहुंचे शिक्षक बच्चे गेट पर करते रहे इंतजार शासन-प्रशासन शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के तमाम दावे करता है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। खासकर आंचलिक क्षेत्रों में स्थिति बेहद ही चिंतनीय है। एक ऐसा ही मामला पांढुर्ना जिले के गायखुरी से सामने आया है। जहां शनिवार सुबह बारिश के मौसम के बीच मासूम बच्चे स्कूल पहुंचे लेकिन घण्टों बीत जाने के बाद भी चार में से एक भी शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचा स्कूल के गेट पर ताला लटका रहा और बच्चे अंदर प्रवेश नहीं कर सके। मासूम बच्चे काफी देर तक शिक्षकों के आने का इंतजार करते रहे लेकिन जब कोई नहीं आया तो आखिरकार सभी बच्चे निराश होकर वापस अपने घरों को लौट गए। वही इसी सम्बंध में ग्राम के सरपंच ने इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की है लेकिन अब देखना होगा कि जिम्मेदार अधिकारी इस पर कोई कार्यवाही करते हैं या हमेशा की तरह मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। मिलने के इंतज़ार में बेकरार व्यापारी साह्ब ने किया इंकार.... नगर निगम अमला इन दिनों शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के सड़को पर नजर आ रहा है। लेक़िन कुछ दिनों से लगातार हो रही कार्यवाही से छोटे मोटे व्यापार करने वाले व्यापारियों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है। इसी को लेकर आज अनगढ़ हनुमान मंदिर और पोस्ट ऑफिस के पास दुकान लगाने वाले व्यापारी आज निगम कमिश्नर सीपी रॉय से मुलाकात करने पहुंचे जब व्यापारी निगम कार्यालय पहुंचे तो वहां शासकीय अवकाश होने की वजह से साह्ब नही मिले। उसके उपरांत व्यापारी वर्ग निगम कमिश्नर के घर पहुंचे लेकिन करीब एक घण्टे तक व्यापारी वर्ग साह्ब के घर के गेट के सामने उनका इंतजार बेसब्री से करते रहे। लेक़िन कमिश्नर साह्ब ने उनसे मुलाकात नही की। उन्होंने बताया कि रोजाना निगम अमला हमारी दूकान आते है और जो भी सामग्री मिलती है। उसे उठाकर ले जाते है । और हमसे अभद्र व्यवहार करते है। इसी को लेकर आज हम साह्ब से शिकायत करने पहुंचे थे। लेकिन साह्ब ने हमे समय ही नही दिया। हाय रे महंगाई! आसमान छू रहे सब्जियों के दाम लगातर हो रही बारिश के वजह से सब्जियों के दाम आसमान पर है।। इसी के साथ त्योहारों के सीजन से पहले रसोई का बजट बिगड़ने लग गया है। लगातार बढ़ रहे सब्जियों के दाम ने रसोई का जायका बिगाड़ दिया है। हर सब्जी में डलने वाले प्याज और टमाटर के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। प्याज के 60 से 70 आलू 40 से 50 तो टमाटर 80 रुपये प्रति किलो हो गया है। इसके साथ ही हरी सब्जियों के दामो में भी उछाल है। कोई भी सब्जियां 50 रु.किलो के नीचे नही है। वही हद पार तो लहसुन ने कर दिया है वह 400 रु. किलो की दर से बिक रहा है। वही हरा धनिया में 100 के पार हो गया है इसे लेकर सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है जिसके चलते अभी सब्जियों के दाम कम होने की संभवाना नहीं है। वहीं उनका कहना है कि बारिश की मौसम की वजह से अधिक्तर सब्जियां की आवक भी कम हो जाती हैं जिस कारण लोगों को सब्जी और महंगी मिल रही है। कलेक्टर ने आंगनवाड़ियों का वीडियो कॉल के माध्यम से लिया जायजा आज कलेक्टर शीलेन्‍द्र सिंह ने जिले की आंगनवाड़ियों का वीडियो कॉल के माध्यम से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आंगनवाड़ियों की स्थिति बच्चों की उपस्थिति पोषण कार्यक्रमों की स्थिति और उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया। दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारियां जोरों पर सजने लगे पंडाल दस दिवसीय नवरात्र पर्व 3 अक्टूबर से शुरू हो रहा है । इसी को लेकर दुर्गा पूजा महोत्सव के लिए पूजा समितियों ने पंडालों को सजाने का काम शुरू कर दिया है। जो अब अंतिम रूप देने की तैयारी चल रही है । माता रानी के पर्व में प्रथम दिन से महोत्सव की रंगत में निखार आता है। शहर में दूरदराज से लोग दुर्गा पूजा महोत्सव की झलक देखने आते हैं। हर साल की तरह इस बार भी दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारियां शहर में शुरू हो गईं हैं। मूर्तिकारों ने देवी प्रतिमाओं को जीवंत रूप देने का कार्य शुरू कर दिया है। फिर दो अवैध कॉलोनाइजर पर एफआईआर दर्ज शहर सीमा क्षेत्र में नियम विरुद्ध अवैध कॉलोनी काट कर उन्हें महंगे दामों में बेचने का खेल इन दिनों जोरो पर है। इसी को लेकर नगर निगम लगातार अवैध कॉलोनीयो पर कार्रवाई कर रही और उन कॉलोनाइजर पर एफआईआर भी दर्ज कराया जा रहा है। इसी क्रम में आज भी निगम अमले ने थाने पहुंचकर दो अवैध घोषित हो चुकी कॉलोनाइजर पर फिर एफआईआर दर्ज कराई गई है। जि.प.सीईओ ने सफाई के साथ किया पौधारोपण जिले में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 02 अक्टूबर के अंतर्गत शनिवार जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार की उपस्थिति में ग्राम गुरैया में स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया गया। इसके अंतर्गत ग्राम में एक जगह एकत्रित सभी कचरे की सफाई की गई जिसे सीटीयू के रूप मे चिन्हांकित किया गया। चयनित स्थल से 30 कि.ग्रा. सिंगल उपयोगी प्लास्टिक का संग्रहण कर नवीनीकरण केंद्र भेजा गया। इस अभियान में जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों ने भी श्रमदान किया एवं ग्राम को स्वच्छ बनाये रखने का संकल्प लिया है। नगर निगम ने फिर हटाया अतिक्रमण नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय के निर्देशानुसार अतिक्रमण दल द्वारा शनिवार को भी शहर के सब्जी मार्केट से एम एल बी स्कूल से स्टेडियम फव्वारा चौकपोस्ट ऑफिस के सामने हॉस्पिटल के सामने गायत्री मार्केट से पानी टंकी तक रोड में किया गया अतिक्रमण हटाया गया एवं रोड में रखी सामग्री जप्त की गई एवम 2100/ रुपए की चालानी कार्यवाही की गई हैं ।