Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
29-Sep-2024

पत्रकार को मारने के लिए ली थी 40 हजार की सुपारी कुछ दिनों पूर्व चौरई के पत्रकार ललित डेहरिया पर जानलेवा हमले के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एसपी मनीष खत्री ने प्रेसवार्ता लेते हुए बताया कि राइस मिल के संचालक शुभम खंडेलवाल की मिल का एक करोड़ राशि का होल्ड अधिकारियों ने कुछ समय पहले किया था। लेकिन संचालक सांठगांठ कर 25 लाख रु नियम विरुद्ध निकाल लिए थे। जिसकी जानकारी पत्रकार ललित डहेरिया को थी। वह अपने अखबार में खबर छापने की तैयारी में था। इसी को लेकर मिल के संचालक ने 40 हजार में उसे जान मारने की सुपारी दी थी। पुलिस ने खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर किया है। सुने घर मे चोरों ने किया हाथ साफ देहात थाना अंतर्गत दीनदयाल पुरम के एक सूने आवास में अज्ञात बदमाशों ने धावा बोलकर ठेकेदार सद्दाम खान के घर से हजारों रूपए के माल पर हाथ साफ कर दिया। घटना शनिवार-रविवार की दरम्यिानी रात की बताई जा रही है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना किया लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। स्वास्थ्य शिविर में 954 मरीजों को मिला उपचार मोहखेड़ विकासखंड के ग्राम बीसापुर कला में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 954 पंजीकृत लोगो की जांच कर बीमारियों का इलाज निशुल्क किया गया व दवा वितरीत की गई । सांसद विवेक बंटी साहू में अपने उद्बोधन में कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा मंत्र के तहत जिले के सुदूर गांव में स्वास्थ्य सेवाए प्रदान करने शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जहां पहले कभी शिविरों का आयोजन नहीं हुआ करता था ।लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिलता था ।सांसद बनने के बाद में आपके बीच पहुंचकर समस्याओं का निराकरण कर रहा हूं मुझे सांसद बने तीन-चार महीने हुए हैं और तीसरी बार बीसापुर में पहुंचा हूं ।यहां स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से जांच कर लोगों को उपचार किया जा रहा है । जन अभियान परिषद के कार्यक्रम में सांसद ने की शिरकत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वावधान में पी जी कॉलेज में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वाराअंत्योदय विचारधारा विषय पर आधारित जिला स्तरीय व्याख्यान कार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम में सांसद बंटी विवेक साहू मौजूद रहे। सांसद ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अंत्योदय के विचार को साकार करने के लिए पं. दीनदयाल उपाध्याय ने आर्थिक लोकतंत्र की स्थापना पर जोर दिया जिसमें आर्थिक विकास के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति का कल्याण हो पंडित जी का मानना था कि जिस प्रकार राजनीतिक लोकतंत्र में व्यक्ति को स्वतंत्रता समानता व न्याय से व्यक्तित्व विकास का अवसर मिलता है । ठीक उसी प्रकार आर्थिक लोकतंत्र की स्थापना से अंतिम व्यक्ति को भी कार्य करने का अधिकार मिले। नवरात्रि पर्व को लेकर थाना प्रभारी ने की डीजे संचालकों की बैठक नवरात्रि पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने रविवार को डीजे संचालकों के साथ बैठक ली गई। बैठक में नवरात्रि के दौरान ध्वनि प्रदूषण और समय सीमा के संबंध में सख्त दिशा-निर्देश दिए गए थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि सभी डीजे संचालक नवरात्रि के दौरान निर्धारित समय सीमा का सख्ती से पालन करें। रात्रि 10 बजे के बाद किसी भी प्रकार के डीजे संचालन की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा ध्वनि की तीव्रता को नियंत्रित रखने के भी निर्देश दिए गए कांग्रेस सेवा दल ने शहीद स्मारक पर किया झंडा वंदन कांग्रेस सेवा दल द्वारा महा की अंतिम तिथि पर झंडा वंदन का आयोजन किया गया। इसी क्रम में आज सेवा दल के सभी सदस्यों ने शहीद स्मारक पर पहुंचकर झंडा वंदन किया। इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष सोनू मांगो की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सेवा दल के वरिष्ठ सदस्यों और स्थानीय नागरिकों ने भी भाग लिया। झंडा वंदन के बाद शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और राष्ट्र की एकता व अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के अंत में नगर निगम अध्यक्ष ने सभी को देश सेवा और समाज कल्याण में योगदान देने का आह्वान किया। 24 कराते खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय शालेय कराते प्रतियोगिता के लिए शालेय राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता के लिए छिंदवाड़ा जिले के 24 कराते खिलाड़ियों का चयन किया गया है। यह चयन बालाघाट में आयोजित संभाग स्तरीय कराते प्रतियोगिता में उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर हुआ छिंदवाड़ा कराते टीम ने इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी क्षमता का परिचय दिया और विभिन्न वर्गों में कई पदक हासिल किए। खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन ने उन्हें आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में छिंदवाड़ा का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान किया