जन्मदिन पार्टी में केक और खाना के बाद सात लोग हुये बीमार जबलपुर एक्सप्रेस और ईएमएस टीवी की खबर का असर जर्जर स्कूलों का स्थान बदला जातीय आधारित जनगणना कराने पर होने वाले लाभ के बारे में दी जानकारी शहर मु यालय के वार्ड नंबर १८ में जन्मदिन पार्टी में केक व अन्य व्यंजन खाने के कुछ देर बाद दो परिवार के करीब ७ लोगों को अचानक नींद व चक्कर आने एवं उल्टी होने जैसा लगने पर उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। मरीजों का उपचार कर डॉक्टर द्वारा फुड पाईजनिंग की संभावना जताई गई है। जिले के बिरसा विकासखंड में २५ जर्जर शालाओं के संबध में जबलपुर एक्सप्रेस अखबार और ईएमएस टीवी मे प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया गया था। खबर प्रकाशित के बाद जिला कलेक्टर मृणाल मीना ने २५ जर्जर शालाओं का स्थान परिवर्तित कर दिया गया है। बीईओ बिरसा ने बताया है कि गत टीएल बैठक में कलेक्टर मृणाल मीना ने समस्त बीईओ को निर्देशित किया गया था कि वे ऐसे भवन जो कि जर्जर हो चुके हैए जिनकी छत से पानी टपकता है वहाँ पर बच्चों की कक्षाएं संचालित न कि जाए। साथ ही बीईओ अपने स्तर पर बच्चों की कक्षाएं संचालित करना निर्धारित करे। कलेक्टर के आदेश के बाद बिरसा बीईओ द्वारा विकासखण्ड अंतर्गत 25 जर्जर शालाओं का स्थान बदलवाना सुनिश्चित किया गया है। जातीय आधारित जनगणना के महत्वपूर्ण विषय पर भटेरा चौकी स्थित शीतल पैलेस में बैठक आयोजित हुई। जिसमें ओबीसी एससी/एसटी व अल्पसं यक वर्ग के जनप्रतिनिधि व विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपस्थित ओबीसी व एससी/एसटी अल्प सं यक वर्ग के लोगों को जातीय जनगणना होने से मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई। उपस्थित जनप्रतिनिधियों व संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि १० प्रतिशत लोगों द्वारा देश में राज किया जा रहा है। ओबीसी वर्ग को उनकी जनसं या के अनुसार आरक्षण व हक अधिकार नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने अपने हक अधिकार के लिये एकजुटता के साथ सडक़ पर उतरकर आवाज बुलंद करने का आव्हान किया । स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत रविवार को वैनगंगा नदी तट पर स्थित श्मशान घाट बूढ़ी एवं किनारे स्थित शिव जी के स्थान में श्रमदान एवं स्वच्छता की शपथ ली गई इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना नदी के जल और आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ बनानासमाज में सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देना नदी की सुंदरता और महत्व को बनाए रखना था। इस कार्यक्रम में अधिवक्ता श्री वाय.आर. बिसेन जी रि.श्री.पुलिस ऑफिसर शंकरलाल टेकाम दिग्विजय राहंगडाले सिद्धार्थ बंसोड नंदकिशोर बारमाटे प्रकल्प भोरजार जी एवं वासियों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया। भारतीय मजदूर संघ की जिला कार्यकारिणी की समयावधि समाप्त होने के बाद पुरानी कार्यकारिणी भंग कर रविवार को संघ के नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर स्थानीय बस स्टैण्ड स्थित धर्मशाला में अधिवेशन का आयोजन संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष व जबलपुर संभाग प्रभारी कमलेश पटेल व विभाग प्रमुख राजकुमार मोहारे की प्रमुख उपस्थिति में किया गया। जिसमें सर्व स मति से योगेश यादव को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसके अलावा जिला मंत्री मनोज सोहागपुरे कोषाध्यक्ष गोपाल फुलोके सहित उपाध्यक्ष व सहमंत्री कार्यालय मंत्री विधिक सलाहकार सहित अन्य पदों पर मनोनीत किया गया। इस दौरान भारतीय मजदूर संघ प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश पटेल ने कहा कि मजदूरों के हितों में संगठन द्वारा लगातार कार्य किया जाता है।