Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
30-Sep-2024

विधायक की जान बचाने वाले को मिलेगा प्रमोशन राऊ विधायक मधु वर्मा की जान बचाने वाले PSO अरुण सिंह भदौरिया को सीएम ने आउट ऑफ टर्न प्रमोशन और 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है. PSO अरुण सिंह भदोरिया ने विधायक मधु वर्मा को सीपीआर देते हुए अपनी प्राइवेट गाड़ी से समय पर अस्पताल पहुंचाया था। महाकाल मंदिर के लड्डू की जांच का खुलासा महाकालेश्वर मंदिर के प्रसाद को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पड़ताल में मंदिर समिति द्वारा तैयार किए गए लड्डू में वनस्पति घी की उपस्थित नहीं पाई गई. इसके अलावा लड्डुओं में जो फैट था वह मिल्क फैट ही निकाला. इसमें एनिमल फैट जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। इंदौर- बैतूल हाईवे जाम लोग परेशान इंदौर-बैतूल हाईवे पर खातेगांव क्षेत्र के संदलपुर फाटा में फोरलेन के अधूरे निर्माण वाले रास्ते में ओवरलोड डंपर फंसने से रविवार देर रात रास्ता जाम हो गया। देखते ही देखते वाहनों की लंबी कतार लगने लगी। लंबी दूरी की यात्री बसें भी फंस गई जिससे यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। प्रदेश में फसलों पर मानसून की मार मानसून का सीजन समाप्त हो रहा है। लौटते मानसून के कारण मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में बीते दिनों से भारी बारिश हो रही है। अब इसका असर फसलों पर पड़ने लगा है। खेत में खड़ी पकी-पकाई फसलें पानी भरने के कारण बर्बाद हो रही हैं और किसान कुछ नहीं कर पा रहे हैं। अब बारिश रुकेगी और धूप खिलेगी तो फसल में फिर जान जाएगी। मैहर में नवरात्र में दुकानों पर नए निर्देश जारी मध्य प्रदेश के मैहर नगरी क्षेत्र में शारदीय नवरात्रि के त्योहार को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। प्रशासन ने क्षेत्र में 9 दिनों तक यानी 12 अक्टूबर तक के लिए मीट बेचने पर रोक लगा दी है। मैहर एसडीएम की ओर से यह आदेश जारी किया गया है। इसका पालन नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हजारों मत गायों की आत्मशांति के लिए तर्पण श्री कुबेर राज गौ सेवा संगठन मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष तेजुबाबा के नेतृत्व में हजारों मृत गायों की मोक्ष प्राप्ति के लिए उज्जैन शिप्रा तट पर तर्पण किया। संगठन द्वारा मृत गायों के अंतिम भूसंस्कार को लेकर बहुत ज्यादा रुचि दिखाई है। मध्यप्रदेश में कहीं पर भी गौ माता की मृत्यु हो जाने पर उन्हें जंगलों में फेंकने की बजाए उन्हें समाधि दी जाएगी। अब खजराना गणेश मंदिर के लड्डू की भी जांच इंदौर में विश्वप्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर के लड्डुओं और भोजन प्रसादी की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। समिति द्वारा लगभग 60 किलोग्राम लड्डू प्रतिदिन विक्रय किए जाते हैं। यहां से जांच के लिए लड्डू घी आटा बेसन तुवर दाल मूंग दाल राजमा चावल नमक के नमूने संग्रहित किए गए। प्रदेश के नए मुख्य सचिव की घोषणा संभव मध्य प्रदेश में नए मुख्य सचिव की घोषणा संभव है। सीएस की रेस में आईएएस राजेश राजौरा सबसे आगे हैं। रविवार को उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से दोबारा मुलाकात की। वर्तमान सीएस वीरा राणा का कार्यकाल सोमवार को समाप्त हो जाएगा। अनुराग जैन एस एन मिश्रा का नाम भी नए मुख्य सचिव के लिए चर्चा में है। प्रदेश की राजधानी में बढ़ा डेंगू का प्रकोप भोपाल में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। सितंबर से अब तक डेंगू के 127 मरीज सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 3 मरीज चिकनगुनिया के भी मिले हैं। सितम्बर में चिकनगुनिया के 58 केस सामने आए थे। इस वर्ष अब तक 341 के डेंगू और 109 मरीज चिकनगुनिया के सामने आए हैं। उज्जैन दीवार गिरने पर 2 आधिकारी निलंबित उज्जैन में महाकाल मंदिर के पास स्कूल की दीवार गिरने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी प्रदीप शर्मा ने महाकाल थाने के थाना प्रभारी और एक सब-इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा महाकाल मंदिर में तैनात सुरक्षा अधिकारी पर भी गाज गिरी है। इन अधिकारयों ने अतिक्रमण हटाने पर लापरवाही बरती थी।