Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
30-Sep-2024

मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार! मिथुन चक्रवर्ती को 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स समारोह के दौरान दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने X पर शेयर की हैं। उन्होंने लिखा यह घोषणा करते हुए सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि दादा साहब फाल्के सिलेक्शन जूरी ने महान अभिनेता श्री मिथुन चक्रवर्ती जी को भारतीय सिनेमा में उनके प्रतिष्ठित योगदान के लिए पुरस्कार देने का फैसला किया है. कैसी है दीपिका-रणवीर की लाडली? दीपिका पादुकोण ने पिछले दिनों ही एक नन्हीं परी को जन्म दिया है. हाल ही दीपिका की मां ने अपनी नातिन को लेकर लेटेस्ट अपडेट दिया है। अभिनेत्री की मां से पैप्स ने दीपिका और उनकी बेटी का हाल पूछा जिस पर उन्होंने रिएक्शन दिया और सिर हिलाते हुए साफ किया कि दीपिका और उनकी लाडली बिटिया एकदम स्वस्थ हैं। हालांकि दीपिका-रणवीर ने अब तक बेटी का ना तो चेहरा फैंस को दिखाया है और ना ही उसका नाम रिवील किया है। IIFA 2024 में किंग खान और विक्की कौशल ने लूटी महफ़िल आईफा 2024 में सितारों का मेला देखने को मिला। एक से बढ़कर एक आउटफिट में हीरो-हीरोइन इस मेगा बॉलीवुड फिल्म इवेंट में शामिल हुए। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शाहरुख खान और विक्की कौशल एक साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। वैसे इनका डांस काफी अलग है जो लोगों को खूब हंसा रहे है। इसे देखने के बाद लोग कमेंट सेक्सन में अपने फनी रिएक्शन भी पोस्ट कर रहे हैं। IIFA में जीत पर छलके बॉबी देओल के आंसू बॉबी देओल को इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अवॉर्ड्स 2024 में एनिमल में नेगेटिव किरदार के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला और इस ऐलान के साथ ही उनका चेहरा खिल उठा। सोशल मीडिया पर इस मोमेंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनके साथ उनकी लेडी लव तान्या भी नजर आ रही हैं। अवॉर्ड लेने जाने से पहले बॉबी को पत्नी तान्या संग भरी महफिल में रोमांटिक होते देखा गया। ससुर के विवाद के सवाल पर इंटरव्यू छोड़ भागी बहू फिल्ममेकर वासु भगनानी स्टाफ की पेमेंट रोकने से सुर्खियों में हैं। उनके प्रोडक्शन की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने 7 करोड़ 30 लाख रुपए की पेमेंट रोके जाने पर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। हाल ही में उनकी बहू रकुल प्रीत सिंह IIFA अवॉर्ड में पेमेंट विवाद को लेकर सवाल पूछा- तो वो बिना जवाब दिए ही सॉरी बोलते हुए निकल गईं।