Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
30-Sep-2024

बलौदाबाजार जिले के दर्जन भर से अधिक श्रमिकों को कर्नाटक में बंधक बना लिया गया था। श्रमिकों ने सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो वायरल किया था जिसमें वे सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए दिख रहें थे वही कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया की श्रमिकों का वीडियो जिला प्रशासन के संज्ञान में आते ही उनके रेस्क्यू के तत्काल स्थानीय जिला प्रशासन से संपर्क किया गया. फिलहाल श्रमिक कर्नाटक से निकल चुके है जल्द ही बलौदाबाजार में अपने गृह ग्राम तक पहुंच जायेंगे। कोरिया जिला के बैकुंठपुर जनपथ पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सरड़ी जुनापारा में 2011 में 16.3 लाख रुपए की लागत से बने सामुदायिक भवन 13 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक इस भवन को कोई उपयोग नहीं नही रहा है । स्थिति ये हो गई है की अब इस भवन का उपयोग करने के लिए पंचायत को पुनः इसकी मरम्मत कराने के नाम से राशि खर्च करनी पड़ सकती है। दुर्ग के स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में पुलिस के एक जवान ने जहर का सेवन कर आत्महत्या कर ली। मृतक जवान को शहीद पिता की जगह अनुकंपा नियुक्ति मिली थी और दुर्ग पुलिस में पदस्थ था। रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 05 और 06 अक्टूबर को सैन्य-प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को सैन्य प्रदर्शनी की जानकारी देते हुए कहा कि मुझे आप लोगों को यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है हमारे युवाओं के साथ-साथ सभी प्रदेशवासियों के लिए भारतीय सेना के शौर्य पराक्रम क्षमता और ताकत से परिचित होने का यह बड़ा ही महत्वपूर्ण अवसर होगा। आगामी दिनों में शारदीय नवरात्रि का पावन उत्सव आने वाला है। ऐसे में इस पावन उत्सव से पहले सनातन समाज पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हिंदू जागरण मंच के बैनर तले सनातनियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। सनातनियों ने बताया कि किसी भी विधर्मी को नवरात्रि के पावन उत्सव में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन मेडिकल कॉलेज जगदलपुर के सुरक्षा कर्मियों से अवैध वसूली एवं अवैधानिक तरीके से काम से निकाले जाने के मसले को लेकर खुलकर मैदान पर उतर आए हैं। श्री जैन ने कहा है कि अन्याय और शोषण के खिलाफ उनकी जंग जारी रहेगी