Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
30-Sep-2024

सोमवार को नगरपालिका के विपक्षी पार्षदों ने नेता प्रतिपक्ष यंगराज कारो लिल्हारे के नेतृत्व में नपा कार्यालय के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया। वे बिजली सड़क और सफाई संबंधी समस्याओं के समाधान की मांग कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने तहसीलदार भूपेन्द्र अहिरवार को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। इस दौरान कांग्रेस शहर अध्यक्ष श्याम पंजवानी सहित कई अन्य कांग्रेसी नेता भी उपस्थित रहे। नपाध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि शहर में समस्याओं का समाधान किया गया है। प्रदर्शन में कांग्रेस शहर अध्यक्ष श्याम पंजवानी भी शामिल थे। 30 सितंबर को शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्कूल में स्टार्स प्रोजेक्ट के तहत कौशल प्रदर्शनी आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में नपाध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत सिंह ठाकुर जिला शिक्षा कार्यालय के सहायक संचालक सी.एस मरावी और अन्य अतिथि उपस्थित थे। छात्रों ने मॉडल और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रदर्शनी में 59 स्कूलों के 300 छात्रों और 120 व्यवसायिक प्रशिक्षकों ने भाग लिया। उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार और प्रमाण पत्र वितरित किए गए जिसमें व्यावसायिक शिक्षा का महत्व और आत्मनिर्भरता पर जोर दिया गया। ग्राम पंचायत धारावासी के ग्राम मौसमी निवासी तीन वर्षीय यश ठाकरे की सोमवार को तालाब में डूबने से मौत हो गई। यश खेलते-खेलते तालाब की ओर चला गया और गिरकर डूब गया। परिजनों ने उसे खोजते हुए तालाब में पाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को बरामद कर पंचनामा और पोस्टमार्टम करवाया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। रविवार रात दो युवकों के बीच पुरानी रंजिश के चलते एक युवक मोनू को पेट्रोल पंप के पास चाकू मारकर घायल कर दिया गया। अस्पताल में मोनू की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू की और 3-4 संदिग्धों को गिरफ्तार किया। मोनू को राजेश चामलाटे और उसके साथियों ने हमला किया था। घटना के बाद स्थानीय लोग अस्पताल में इकट्ठा हो गए और सोमवार सुबह मोनू का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। वैनगंगा नदी के बजरंग घाट में सोमवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जिसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को मिलने पर पुलिस ने मौके में पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकलवाकर पंचनामा कार्यवाही की गई। पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त नहीं होने पर अस्पताल के मरच्यूरी में रखवा दिया गया है। पुलिस ने संभावना जताई है उक्त शव बहकर आया हुआ है जो दो-तीन दिन पुराना है। पुलिस मर्ग कायम कर अज्ञात व्यक्ति के बारे में पतासाजी में जुटी है।