Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
30-Sep-2024

छिंदवाड़ा में इस बार होंगे माता रानी के अलौकिक दर्शन...... शहर में इस बार नवरात्र पर्व को लेकर खासा उत्साह है। सार्वजनिक दुर्गा प्रतिमाओं और उनकी झांकी सजाने का अंतिम दौर है। दरअसल शहर के लालबाग़ में जबलपुर के बाद पहली बार 26 फिट की ऊंची माता की प्रतिमा विराजित होगी। जो क्षेत्र में लालबाग़ की माई के नाम से भी जानी जाती है । इसी को लेकर समिति ने महत्वपूर्ण बैठक लेते हुए कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए मनजीत सिंह बेदी को अध्यक्ष नियुक्त किया है तो प्रदीप चौधरी उपाध्यक्ष कमलेश पवार सचिव मीडिया प्रभारी आशीष मालवी समेत अन्य सेवादारों को भी नियुक्त किए गए। समिति के अध्यक्ष मनजीत सिंह बेदी ने बताया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी नवरात्र पर्व में लाल बाग की माई 26 फिट की विराजमान होगी। 9 दिनों तक माता के नो स्वरूप के झांकी में दर्शन होंगे। समिति के सदस्यों ने सभी धर्मप्रेमियों को कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। हेलमेट पहन लीजिए नहीं तो लगेगा बड़ा झटका.... जिले में सड़क हादसों से हो रहे मौत का अंकड़ा बढ़ता जा रहा है। लगातार हो रही मौत पर लगाम लगाने के लिए छिंदवाड़ा पुलिस अब फिर से सख्ती बरत रही है। पुलिस ने सभी बाइक चालकों को हेलमेट पहनना और चार पहिया वाहन चालकों को सील बेल्ट लगाना अनिवार्य कर दिया है नियमों का पालन नहीं करने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी इसी को लेकर जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सोमवार को आयोजित की गई जिसमें कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह एसपी मनीष खत्री एआरटीओ मनोज तहनगुरिया यातायात डीएसपी सहित अन्य अधिकारियों ने बढ़ते सड़क हादसों पर चर्चा की। बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि नेशनल हाईवे और सेंट्रल एवेन्यू पर बाइक चालकों के लिए हेलमेट और चार पहिया चालकों के लिए सीट बेल्ट अनिवार्य होगा। चौक-चौराहों पर पुलिस कार्रवाई करेगी। कलेक्टर ने दिए निर्देश बोले : प्रकरणों का जल्द करें निराकरण कलेक्टर शीलेन्‍द्र सिंह ने सोमवार को सभाकक्ष में समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की गई। उन्होंने विभागवार विस्तृत चर्चा करते हुए समय सीमा में लंबित मामलों पर तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए बैठक में सीएम हेल्पलाइन जनसुनवाई सीएम हाउस विभिन्न आयोगों वरिष्ठ कार्यालयों व राजस्व विभागों एवं नगर निगम द्वारा निर्माणाधीन लंबित प्रकरणों का विश्लेषण किया गया। कलेक्टर श्री सिंह ने इन सभी प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया ताकि समय सीमा के भीतर सभी शिकायतों और मामलों का निपटारा हो सके। साथ ही हिदायत देते हुए सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को समय-सीमा में कार्यवाही करते हुए उनकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए है । हर्रई में कल मोहन सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल मप्र की भाजपा सरकार के राज में गरीब व जरूरतमंदों की आवश्यकताओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। सरकार की गलत नीतियों से समाज का हर वर्ग प्रताड़ित व शोषित है। भू माफियाओं के निशाने पर आदिवासी वर्ग व हर्रई क्षेत्र की शासकीय भूमि है जिस पर बंदरबांट मची हुई है। ऐसे ही ज्वलंत व आम लोगों से जुड़े हुये विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस कमेटी 01 अक्टूबर को हर्रई ब्लॉक कांग्रेस में उग्र धरना प्रदर्शन व ज्ञापन रैली का आयोजन किया जाएगा है। उक्त कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण भी सम्मिलित होंगे। बता दे कि जिले में भूमाफियाओं द्वारा भोले भाले आदिवासी की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का खेल इन दिनों जोरो पर जांरी है। ट्रैफिक पुलिस ने स्कूली बच्चों को किया जागरूक छिंदवाड़ा यातायात थाने में सोमवार सुबह ट्रैफिक पुलिस द्वारा छोटे-छोटे स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा और बस यात्रा के दौरान बरतने वाली सावधानियों के प्रति जागरूक किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों को सुरक्षित यात्रा के नियम समझाना और उन्हें दुर्घटनाओं से बचाव के उपाय सिखाना था। साथ ही बच्चों को स्कूल बस में चढ़ते और उतरते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को बस में सीट बेल्ट का उपयोग निर्धारित स्थानों पर बैठने और चलती बस में खिड़की से बाहर नहीं झांकने जैसे महत्वपूर्ण नियमों के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्हें सड़क पर सुरक्षित तरीके से पैदल चलने और ट्रैफिक सिग्नल के महत्व को भी समझाया गया। इसका मुख्य उद्देश्य भविष्य में दुर्घटनाओं की संख्या को कम किया जा सके। बच्चों और स्कूल प्रशासन ने इस पहल की सराहना की है। लघु उद्योग भारती के विचारों को लेकर सरकार काम कर रही : सांसद सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि लघु उद्योग भारती राष्ट्रवादी संगठन है और आज पूरे देश में बड़ी संख्या में लघु उद्योग भारती के सदस्य जुड़ रहे हैं हम जहां भी जाते हैं बातचीत होती है तो संगठन का नाम आता है सीआईआई में सांसदों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में लघु उद्योग भारती की बात हुई। सांसद ने कहा कि आज जो देश में माहौल है । वह हर किसी के मन में राष्ट्र प्रथम है और लघु उद्योग भारतीय संगठन भी राष्ट्रीय को लेकर चल रहा है । उन्होंने कहा कि लघु उद्योग भारती संगठन के विचार को लेकर सरकार काम कर रही है पिछले 10 वर्षों आर्थिक परिवर्तन आया है ।पहले हम दुनिया में 14 नंबर पर थे आज टॉप 5 में आ गए हैं और लघु उद्योग भारती के विचारों पर हम आने वाले समय में टॉप 3 में आएंगे। किसानों और मजदूरों की मांगों को लेकर सपा ने सौंपा ज्ञापन समाजवादी पार्टी ने प्रदेशभर में किसानों मजदूरों अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्गों के हित में विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने का अभियान चलाया है। इसी कड़ी में सपा छिंदवाड़ा ने जिले के किसानों की फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित करने की मांग की है। इसमें सोयाबीन के लिए 8 हजार रुपये मक्का के लिए 3 हजार रुपये और धान के लिए 5 हजार रुपये का न्यूनतम मूल्य तय करने का आग्रह किया गया है इसके अलावा सपा ने भूमिहीन किसानों एसटी एससी और पिछड़े वर्ग के परिवारों को 5-5 एकड़ कृषि भूमि के पट्टे देने की मांग की है। साथ ही पिछड़े वर्गों को मध्य प्रदेश में 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने आवासहीन मजदूरों को आवासीय पट्टा देने समेत अन्य मांगों को लेकर सपा ने सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है। स्वास्थ्य शिविर में 466 मरीज को मिला उपचार ... सौसर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रामपेठ में सोमवार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में सांसद बंटी विवेक साहू पहुंचकर शिविर का जायजा लिया। वही इलाज कराने आए मरीजों से और शिविर में उपस्थित डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ से चर्चा किया । इस स्वास्थ्य शिविर में 477 मरीजों का पंजीयन हुआ जिसमें 466 मरीज का उपचार कर निशुल्क दवा वितरित की गई। शिविर में अन्य इलाज के लिए 11 मरीजो को रिफ़र किया गया। सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि देश के दीन दुखियों के कल्याण का काम करने वाले ऐसे हमारे देश के पीएम नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।