Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
01-Oct-2024

ग्राम भेलवाटोला की शासकीय प्राथमिक शाला का भवन जर्जर हो गया है जिससे बारिश में पानी रिसाव होता है और बच्चों को बैठने में कठिनाई होती है। ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया जिसमें उन्होंने स्कूल भवन के निर्माण की मांग की। स्कूल की दीवारों से क्रांकीट गिरने के कारण चोटिल होने का खतरा भी बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या पिछले 2-3 वर्षों से चल रही है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है ग्राम खरखड़ी के ग्रामीण राजेंद्र नेवारे ने प्रधानमंत्री आवास योजना में अपात्रों को लाभ देने का आरोप लगाया है। उन्होंने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर आवेदन और अपात्र लाभार्थियों के आवास की तस्वीरें चिपकाकर शिकायत की। राजेंद्र का कहना है कि पिछले दो वर्षों से उन्होंने आवास के लिए आवेदन किया लेकिन पंचायत ने उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कलेक्टर से मामले की जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है क्योंकि कई पात्र लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। ग्राम खैरी के ग्रामीणों ने अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन दिया। उन्होंने बताया कि गांव में कच्ची और पक्की शराब बेची जा रही है जिससे युवा नशे की लत में पड़ रहे हैं और परिवारों में अशांति फैल रही है। ग्रामीणों ने पुलिस में कई बार शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कलेक्टर से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है अन्यथा आंदोलन और चक्का जाम करने की चेतावनी दी है। न्यायालय विशेष न्यायाधीश श्रीमती नौशिन खान (लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम २०१२) ने विशेष प्रक0क्रं0 एससीएटीआर २२२/२०२१ आरक्षी केन्द्र खैरलांजी के अप.क्रं. में आरोपी दादू उर्फ प्रितम गडलिंग पिता दशरथ गडलिंग निवासी प्लाट नंबर ६३ गंगाबाग जयदुर्गा आटा चक्की के पास पारडी नागपुर मयूर पिता सुनील धुले निवासी प्लाट नंबर ७७ चिखली रेलवे स्टेशन के पास कलमना नागपुर(महाराष्ट्र) को आजीवन कारावास से दंडित किया गया। ग्राम कोहकाडीबर के निवासी तेंदुओं के आतंक से भयभीत हैं जिन्होंने हाल ही में गांव की दो बकरियों का शिकार किया है। ग्रामीणों ने मंगलवार को वन मंडल अधिकारी को ज्ञापन देकर तेंदुए को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ने की मांग की। पिछले 3-4 दिनों से तेंदुआ गांव में घूम रहा है जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। उन्होंने वन विभाग को इस समस्या की जानकारी दी लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करेंगे।