Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
01-Oct-2024

प्रदेश में Driving license बना बढ़ी मुसीबत मध्य प्रदेश में ड्रायविंग लाइसेंस और वाहनों के रजिस्ट्रेशन कार्ड बनवाने में परेशानी बढ़ गई है। स्मार्ट चिप कंपनी ने 30 सितंबर के बाद काम बंद कर दिया जिसके कारण परिवहन विभाग के पास विकल्प नहीं है। विवादों के चलते कंपनी का कार्यकाल बार-बार बढ़ाया गया लेकिन स्थाई समाधान नहीं मिला है। अब परिवहन विभाग के पास फिलहाल ड्रायविंग लाइसेंस व वाहनों के रजिस्ट्रेशन कार्ड बनाने का कोई विकल्प नहीं है। MP में बांटी जा रहीं अमानक दवाएं हंगामे के बाद लगी रोक मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में अमानक जीवनरक्षक दवाओं का मामला सामने आया है जिसके बाद हंगामा मच गया है. सरकार ने अमानक पाई गई दवाओं पर रोक लगाकर जांच बैठा दी है. वहीं डॉक्टरों ने मामले में एफआईआर की मांग कर दी है. अब कांग्रेस पूछ रही है कि अमानक दवाओं की वजह से कितनों की जान गयी सरकार वो आंकड़ा जारी करे. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व खुला धरने पर विधायक मंगलवार को पर्यटन सत्र शुरू होते ही बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के रोस्टर में नई जिप्सियों को शामिल करने की मांग को लेकर राजनीति गरमा गई। दोपहर बाद मानपुर विधायक मीना सिंह नई जिप्सियों को रोस्टर में शामिल करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गईं। विधायक का कहना है कि पार्क प्रबंधन ने नई जिप्सियों को रोस्टर में शामिल नहीं किया। इससे उन लोगों मे निराशा है जिन्होंने रोजगार की उम्मीद से नई जिप्सियां खरीदी हैं। कोलार तिराहे पर सिक्सलेन के लिए जमीन देगा वन विभाग भोपाल कोलार तिराहा पर सिक्सलेन रोड का निर्माण और चौड़ीकरण के लिए वन विभाग करीब एक एकड़ जमीन देगा। अभी जमीन नहीं मिलने की वजह से काम अटका हुआ था। इसको लेकर विधायक रामेश्वर शर्मा कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने मंगलवार को कोलार सिक्सलेन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। कोलार सिक्सलेन का निर्माण करीब 305 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। जिसका काम अब अंतिम चरण में चल रहा है। गरबा समारोह की सुरक्षा को लेकर प्रशासन सख्त नवरात्र के दौरान पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष उपाय किए हैं। नवरात्र में गरबा पंडालों पर पुलिस सादी वर्दी में तैनात रहेगी। महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने इंटरनेट मीडिया वाट्सएप नंबर जारी किया है। मनचले अगर आने-जाने में परेशान करते हैं तो मोबाइल से उनका फोटो खींचकर पुलिस के नंबर पर वाट्सएप करें। पुलिस उस पर तत्काल एक्शन लेकर कार्रवाई करेगी। महिला अपराध के लाखों मामले लंबित मध्य प्रदेश में महिला अपराध के 1.40 लाख मामले लंबित हैं। पुलिस कार्रवाई नहीं करती एफआईआर करके वह भूल जाती है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा बुजुर्ग महिलाएं तक सुरक्षित नहीं हैं। हर 17 मिनट में यहां दुष्कर्म की एक वारदात होती है। इनके खिलाफ कांग्रेस प्रदेश में बेटी बचाओ अभियान चलाएगी। भोपाल मुरैना हरदा और रतलाम सहित कहीं भी बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। भोपाल में दिखरगी डिज्नीलैंड की झलक भोपाल की अरेरा कॉलोनी स्थित 10 नंबर मार्केट में हर साल अलग अलग थीम पर मां दुर्गा का दरबार सजाया जाता है। इस बार यहां कैलिफोर्निया का थीम पार्क डिज्नीलैंड बनाया गया है। गांधी जयंती पर डिज्नी परेड निकाली जाएगी। इस पंडाल को ख़ास बनाने के लिए कलाकारों को छिंदवाड़ा से बुलाया गया है. जो इस नवरात्री आकर्षण का केंद्र रहेगी. ज़िंदा में पिता को पानी नहीं पिलाया - धीरेन्द्र शास्त्री पितृपक्ष के दौरान बिहार के गया जिले पहुंचे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पितृपक्ष पिंडदान के साथ पितरों की शांति को लेकर अहम बात कही है. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पुत्र का धर्म ही यही है कि अपने पूर्वजों के लिए श्राद्ध करना. जब तक बाप जिंदा रहे तब पानी नहीं पिलाया और मर गए तो तुम हलवा खीर छतों पर रख रहे हो. गोविंदा के स्वस्थ होने के लिए महाकाल मंदिर में महामृत्युंजय जाप एमपी के उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर परिसर में पंडितों द्वारा मंत्र उपचार के साथ अभिनेता गोविंदा के उत्तम स्वास्थ्य के लिए महामृत्युंजय का जाप किया गया. पंडित और पुरोहित का कहना है कि महामृत्युंजय का पाठ करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है. फिल्म अभिनेता गोविंदा को जैसे ही गोली लगने का समाचार उज्जैन के पंडित और पुजारियों को मिली वैसे ही उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर परिसर में महामृत्युंजय पाठ करने का निर्णय लिया है. भारत-बांग्लादेश T20 मैच के लिए ग्वालियर तैयार ग्वालियर में बने नवनिर्मित श्रीमंत माधवराव सिंधिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 6 अक्टूबर को भारत-बांग्लादेश के बीच 20-20 मैच होना है. जबकि मैच के चार दिन पहले यानी 2 अक्टूबर को ही भारत और बांग्लादेश की टीम ग्वालियर आ जाएगी. 3 अक्टूबर से दोनों टीमें प्रैक्टिस करेगी. अंतर्राष्ट्रीय मैच को लेकर अब प्रशासनिक तौर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.