कोरिया जिले के अंतर्गत नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर की सफाई दीदीयों के द्वारा बेकार-रद्दी सामानोंं से सिविल लाइन सड़क किनारे का सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है. पीएचई कार्यालय से सुभाष तिराहे तक एसईसीएल ने सीएसआर मद से सौंदर्यीकरण कराया था। लेकिन नगर पालिका की अनदेखी और बिना रखरखाव के कारण बेकार हो गया है। अब स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत इस सौंदरीकरण का कार्य किया जा रहा है। अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर आज कवर्धा के पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में वृद्धजनों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सांसद संतोष पाण्डेय सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान सांसद श्री पाण्डेय ने वृद्धजनों को साल और श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में वृद्धजनों के स्वास्थ्य जांच के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया और आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया। कोरबा जिले से हृदयविदारक घटना सामने आई है जिसमें मां ने अपने दो बच्चों के साथ जहर पी लिया. इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई वहीं बेटी के साथ मां की हालत गंभीर बनी हुई है. योजनाओं के नामकरण को लेकर प्रदेश में सियासत गर्मडिप्टी सीएम अरुण साव ने साधा निशाना कहा नामकरण का काम कांग्रेस ने कियानाम बदलने का काम नाम की पट्टी बदलने का काम कांग्रेस ने किया हम संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैंहमने बनाया है हम ही संवारेंगे। न्याय यात्रा को लेकर उन्होंने कहा - सभी को पता है इस यात्रा में क्या हो रहा है कांग्रेस को माफी यात्रा निकालनी चाहिए हमेशा छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ की जनता के साथ अन्याय धोखा देने का काम किया है. प्रयास फाउंडेशन के बच्चों द्वारा घेराव किया जाने के सवाल पर डिप्टी सीएम सीएम अरुण साव ने कहा शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने शैक्षणिक वातावरण के लिए लगातार राज्य सरकार काम कर रही है हम इस दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज सूरजपुर जिले में करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन शिलान्यास एवं लोकार्पण किया । मुख्यमंत्री श्री साय ने लोक निर्माण विभाग सूरजपुर अंतर्गत 68.7725 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले 7 कार्यों का भूमिपूजन/शिलान्यास और 57.1634 करोड़ की लागत से निर्मित 27 कार्यों का लोकार्पण किया।