Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
01-Oct-2024

संचालक को पता नही सेल्समैन ने कर दिया 7 लाख के जेवर साफ़... गुमशुदा इंसान की तलाश करने निकली पुलिस ने एक बड़ी चोरी की वारदात में सफलता हासिल की है। कामठी ज्वेलर्स से 07 लाख रु के जेवर चुराने वाले सेल्समैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी मनीष खत्री ने प्रेस वार्ता लेते हुए बताया कि कुछ दिनों पहले प्राजक्ता डोंगरे ने अपने पति प्रदीप डोंगरे की गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी। इसी को लेकर पुलिस ने कामठी जेवलर्स में पूछताछ करने गई। लेकिन वहां पर सेल्समेन 10 दिनों से नहीं पहुंचा था जब पुलिस ने ज्वेलर्स संचालक को अपने रिकॉर्ड मिलाने के लिए कहा तो दुकान से लगभग 97.00 ग्राम सोना कम पाया गया। दुकान संचालक की रिपोर्ट के आधार पर जांच करते हुए । दुकान संचालक को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने दुकान से जेवरात को चोरी करना कबूल किया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मैने दुकान से धीरे- धीरे जेवारत चुराए और गोल्ड लोन बैंक में गिरवी रख वहां से पैसे ले लिए। और पैसे ऑनलाइन गेम में हार गया। पुलिस ने चोरी किये सभी जेवारत को बरामद कर आरोपी पर विभिन्न धराओं में मामला दर्ज कर लिया है। गांधी जयंती पर सांसद ने गांधी प्रतिमा का किया दुग्ध अभिषेक दो अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर सांसद विवेक बंटी साहू ने मंगलवार को फव्वारा चौक स्थित गांधी प्रतिमा का दूध से अभिषेक कराकर स्मारक के आस पास स्वच्छता अभियान चलाते हुए साफ सफाई की। साथ ही इस दौरान सांसद श्री साहू ने शहर के फव्वारा चौक सहित मुख्य बाजार में भ्रमण कर स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने व्यापारियों सहित आमजन से बात की और स्वच्छता अभियान चलाया । सड़को की साफ सफाई कर लोगों को इसके प्रति जागरूक करते हुए स्वच्छता की अलख जगाई और व्यापारियों से अपने-अपने प्रतिष्ठानों में डस्टबिन रखने की अपील की है। गोवंश से भरा कंटेनर पकड़ा40 में से 12 गोवंश की मौत जिले में गोवंश तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आज सुबह फिर से बैतूल मार्ग ग्राम खेरवाड़ा के समीप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गोवंश से भरा एक कंटेनर पकड़ा सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय पुलिस और प्रशासन को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कंटेनर खोला तो उसमें 40 गोवंश पाए गए जिनमें से 12 की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने तत्काल कंटेनर को जब्त कर लिया और वाहन मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है वही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मृत गोवंशों का अंतिम संस्कार कर दिया। जनसुनवाई में 188 आवेदकों की समस्याएं सुनी गईं प्रति सप्ताह मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 188 आवेदकों की समस्याएं सुनीं। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अनुकंपा नियुक्ति भूमि सीमांकन अतिक्रमण हटाने प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि विद्युत आपूर्ति विद्युत पोल लगाने और आर्थिक सहायता से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने अधिकारियों को तत्काल और त्वरित समाधान के निर्देश दिए ताकि आवेदकों को शीघ्र राहत मिल सके। जनसुनवाई में कुछ समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। वन्यजीव सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिवस पर जागरूकता रैली का आयोजन वन्यजीव सुरक्षा सप्ताह के तहत 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक आयोजित कार्यक्रमों के प्रथम दिन सीसीएफ मधुवी राज के नेतृत्व में “सह-अस्तित्व के माध्यम से वन्यजीव संरक्षण” थीम पर जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली खजरी चौराहे से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होकर गुज़री जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं और वन विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। रैली के दौरान प्रतिभागियों ने स्थानीय नागरिकों को वन्यजीवों की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया साथ ही वनों में आग न लगाने के महत्व को भी समझायाइस अवसर पर पूर्व वनमण्डल डीएफओ विजेंद्र श्रीवास्तव दक्षिण वन मंडल डीएफओ एल.के. वासनिक एसडीओ अनादि बुधौलिया सहित वन विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे रैली का मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों को वन्यजीव संरक्षण के महत्व को समझाना और सह-अस्तित्व के संदेश को फैलाना था। अंतर्राष्ट्रीय वृध्दजन दिवस का किया गया आयोजन कलेक्टर कार्यालय के सामने स्थित मैदान पर सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के तत्वावधान में आज अन्तर्राष्ट्रीय वृध्दजन दिवस मनाया गया जिसमें लगभग 500 वरिष्ठजन उपस्थित थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद विवेक बंटी साहू द्वारा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित के साथ की गई। कार्यक्रम में उपस्थित तमाम प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधियों द्वारा जिले के वरिष्ठ नागरिकगण एवं वृध्दजनों को शॉल-श्रीफल पुष्प-माला से सम्मानित किया गया। साथ ही दिव्यांगों को सहायक उपकरणों से लाभान्वित किया गया। नेशनल वॉलेंटरी ब्लड डोनेशन डे पर रक्तदान शिविर आयोजित नेशनल वॉलेंटरी ब्लड डोनेशन डे के अवसर पर 1 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक और केरयॉन कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर खजरी रोड स्थित कार्यालय में आयोजित हुआ जिसमें विद्यार्थियों और समाज के प्रबुद्धजनों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया इस अवसर पर पैथोलॉजिस्ट रंजना टांडेकर ने रक्तदान के महत्व पर जागरूकता संदेश दिया और उपस्थित लोगों को नियमित रूप से रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। समस्त बूथों में पहुंचकर बनाए जाएंगे सदस्य भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला ने बताया कि भाजपा सदस्यता अभियान 2024 के दूसरे चरण में अधिक से अधिक सदस्यों को पार्टी से जोड़ने हेतु भाजपा नगर मंडल दो की कामकाजी बैठक जिला भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई। भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव ने बैठक में मार्गदर्शन देते हुए कहा कि 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलने वाले प्राथमिक सदस्यता अभियान के दूसरे चरण में भाजपा नगर मंडल के समस्त वार्डों के संगठानात्मक बूथों में भाजपा पदाधिकारी पहुंचकर अधिक से अधिक संख्या में प्राथमिक सदस्य बनाएं एवं समाज के सभी वर्गो को भाजपा से जोड़ने का कार्य करें । मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला ने बताया की जिन बूथों में अब तक पन्ना प्रमुख प्राथमिक सदस्य नहीं बने हैं उन बूथों में विशेष ध्यान देकर पार्टी पदाधिकारी प्राथमिक सदस्य बनाएंगे। साथ ही महिला मोर्चा को आगामी आने वाले त्योहारों में घर-घर पहुंचकर एवं दुर्गा पंडालो में जाकर अधिक संख्या में बहनों को भाजपा की सदस्यता दिलाने हेतु कार्ययोजना बनाई गयी।