Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
02-Oct-2024

पुलिस चौकी का पूरा स्टाफ सस्पेंड! यूपी के मिर्जापुर में SP अभिनंदन ने गोकशी की शिकायत मिलने पर बड़ी कार्रवाई की थी और चौकी इंचार्ज समेत 10 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया था। इस दौरान SHO की भी जांच बैठी थी। इस कार्रवाई में उप-निरीक्षक मुख्य आरक्षी आरक्षी नागरिक पुलिस सहित 9 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। पुणे में हेलीकॉप्टर क्रैश 3 लोगों की मौत महाराष्ट्र के पुणे जिले में हेलीकॉप्टर क्रैश होने से बड़ा हादसा हो गया है। बावधान इलाके में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत हो गई है। बावधान इलाके में कोहरा होने की वजह से हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। जिससे हेलीकॉप्टर झाड़ियों में गिर गया और उसमें आग लग गई। नोएडा में एनकाउंटर बदमाश घायल नोएडा पुलिस सड़कों पर होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए रोज अभियान चला रही है। इसी बीच मंगलवार की रात थाना सेक्टर-20 पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली मार दी जिससे बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने उसके पास से चोरी की बाइक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया है। पीएम मोदी ने महात्मा गांधी को किया नमन राष्ट्रपति महात्मा गांधी की जयंती देशभर में मनाई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर वहां सर्व धर्म प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया  पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा सभी देशवासियों की ओर से पूज्य बापू को उनकी जयंती पर नमन। मंत्री पद छोड़ना पसंद करेंगे- चिराग पासवान पीएम मोदी के नेतृत्व वाले केंद्र सरकार में मंत्री चिराग पासवान ने बड़ा राजनीतिक बयान दिया है। चिराग पासवान ने कहा है कि वह अपने पिता रामविलास पासवान की मिसाल को ध्यान में रखते हुए अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करेंगे। चिराग ने कहा कि वह इसके बजाय मंत्री पद छोड़ना पसंद करेंगे। भारत का मोस्ट वांटेड जाकिर नाइक उगल रहा जहर पाकिस्तान के स्टेट गेस्ट के रूप में भारत के मोस्ट वॉन्टेड जाकिर नाइक ने पाकिस्तान से इज़रायल के खिलाफ जहर उगला है उसने मुसलमानों को भड़काते हुए जिहाद जारी रखने के लिए कहा है. जाकिर नाइक ने नफरत फैलाने वाली ये बातें पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के मंत्रालय के कार्यक्रम में की कही हैं. दीपावली 31 अक्टूबर को या 1 नवंबर! इस बार दीवाली को लेकर लोगों के बीच असमंजस की स्थिति है कि दीपावली को 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा या 1 नवंबर को. इस विषय पर काशी के वेदाचार्य का कहना है कि 31 अक्टूबर को स्थिर लग्न है जिस कारण यह दिन दिवाली पूजन के लिए स्पष्ट रूप से शुभ है। मोहम्मद शमी की टीम में वापसी पर संशय भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों रिहैब से गुजर रहे हैं. इसी दौरान शमी के दोबारा चोटिल होने की खबर सामने आई है। भारतीय पेसर के घुटने में सूजन आ गई है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम इंजरी का आकलन कर रही है लेकिन इसमें कुछ वक्त लग सकता है। अब शराब के दाम 99 रूपये? आंध्र प्रदेश सरकार ने अपनी नई लिकर पॉलिसी के तहत राज्य में शराब के दाम 99 रुपये तय कर दिए हैं. राज्य सरकार का दावा है कि इसकी मदद से न सिर्फ अवैध शराब पर लगाम लगाई जा सकेगी बल्कि देसी कंपनियों को भी सस्ती ब्रांडेड शराब बनाने का मौका मिलेगा. इस साल होंगी 48 लाख शादियां फेस्टिव सीजन खत्म होने के साथ ही 12 नवंबर से वेडिंग सीजन शुरू होने वाला है जो कि 16 दिसंबर तक चलेगा. नवंबर-दिसंबर 2024 के दौरान करीब 48 लाख शादियां इस साल होने वाली हैं. इनमें करीब 6 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इस साल के वेडिंग सीजन से भारतीय इकोनॉमी और कारोबारियों को जबरदस्त फायदा हो सकता है.