Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यक्तित्व
02-Oct-2024

छत्तीसगढ़ जगदलपुर में आज छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ द्वारा आल छत्तीसगढ़ हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. इस हाफ मैराथन में पूरे छत्तीसगढ़ से लगभग 15 सौ लोगों ने दौड़ लगाई। 10 किलोमीटर और 21 किलोमीटर की थी जिसमें युवा बुजुर्ग और युवतियों ने भाग लिया बस्तर जैसे क्षेत्र में हाफ मैराथन दौड़ से युवाओं में जोश देखने को मिला। जीतने वालों को प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव सिंह के हाथों सम्मानित की किया गया. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज यहाँ अपने निवास कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। राजधानी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि पूरे देश में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। भगवान विश्वकर्मा जयंती और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तथा गृहमंत्री विजय शर्मा ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर कवर्धा के स्वामी करपात्री जी स्कूल में अत्याधुनिक स्मार्ट क्लास सिक्यूलेशन टेक्निक का शुभारंभ किया। यह वही स्कूल है जहाँ से श्री शर्मा ने अपनी मिडिल से लेकर हायर सेकेंडरी तक की पढ़ाई पूरी की थी। कांग्रेस की छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा समापन कार्यक्रम में शामिल होने छत्तीसगढ़ पहुंचे प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने बीजेपी सरकार पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार अगर सचेत नहीं हुई तो कांग्रेस राज्यभर में संग्राम छेड़ेगी. डर में लोग जी रहे हैं हिंसक घटनाएं हो रही है. मात्र 9 महीनों में ही सरकार फेल हो गई है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा आज बलरामपुर जिले के राजपुर में आयोजित धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में 192 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत के 108 विकास कार्यों का भूमिपूजन शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया। उन्होंने जिलेवासियों को विकास कार्यो के लिए शुभकामनाएं