सागर में देश का सबसे गरीब परिवार मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक परिवार रहता है जिनका सालाना इनकम 2 रुपये है। हालांकि यह अर्धसत्य है। क्योंकि जब आय प्रमाण पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब पोलपट्टी खुल गई। युवक की सालाना इनकम 40 हजार रुपये लिखी थी लेकिन संबंधित सेंटर में आवेदन को ऑनलाइन करते समय सालाना इनकम 2 रुपये लिख दी गई। हालाँकि मामले की जांच की जा रही है. नेता से पंगा लेना SDM को पड़ा महंगा मध्य प्रदेश के सीहोर के बुधनी एसडीएम पर ट्रांसफर की गाज गिरी है. एसडीएम राधेश्याम बघेल को पद से हटा दिया गया है. एसडीएम पर आरएसएस के पदाधिकारी से बदसलूकी करने का आरोप लगा था. ग्राम नहारखेड़ा के अमन बादशाह नामक युवक ने युवती से छेड़छाड़ की थी. घटना के विरोध में बाजार बंद कर लोग रेहटी में एसडीएम को आवेदन देने पहुंचे थे. 2025 तक देश में लगेंगे एक लाख नए टावर केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीएसएनएल के 25 वें स्थापना दिवस पर कई बड़े ऐलान किए हैं. उन्होंने कहा है कि जून 2025 तक देश में एक लाख नए टावर लग जाएंगे जो कि दूरसंचार के क्षेत्र में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. सिंधिया ने कहा कि इस बार 3 गुना तेजी से काम किया जाएगा. भारत में 119 करोड़ दूरसंचार के उपभोक्ता है जबकि बीएसएनएल के 9 से 10 करोड़ उपभोक्ता है. मोहन कार्यकाल में प्रदेश में बढ़ रहे अत्याचार मध्य प्रदेश पुलिस ने यौन अपराधियों को रोकने के लिए आदतन यौन अपराधियों की कुंडली तैयार की है. विपक्ष महिला अपराधों के खिलाफ 2 से 16 अक्टूबर तक बेटी बचाओ अभियान चलाने जा रहा है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।मुख्यमंत्री के बयान के सामने आने के बाद भी अगले 10 दिनों तक मध्य प्रदेश में एक के बाद एक लगातार बलात्कार की कई घटनाएं सामने आई है। ग्वालियर में देश की पहली आधुनिक गौशाला मध्यप्रदेश के ग्वालियर में देश ही पहली आधुनिक गौशाला का शुभारंभ हो गया है। गौशाला में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के सहयोग से बायो CNG प्लांट स्थापित किया है। अब यहां गाय के गोबर से बायो CNG बनाई जाएगी। इस गैस से ग्वालियर नगर निगम के वाहन चलेंगे। बायो CNG प्लांट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार2 अक्टूबर को वर्चुअल किया है। महाकाल मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी राजस्थान के हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर 1 अक्टूबर को एक पत्र मिला है जिसमें उज्जैन के महाकाल मंदिर सहित कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जिसमें 2 नवंबर को उज्जैन के महाकाल मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पत्र में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का नाम लिखा है। इस घटना के बाद पुलिस अलर्ट हो गई और सुरक्षा जांच कड़ी कर दी गई है। महान विभूतियों के नाम पर भोपाल में बनेंगे मार्ग द्वार गांधी जयंती के मौके पर राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के इतिहास से जुड़ी महान विभूतियों के नाम पर भोपाल के मार्गों पर द्वार स्थापित किए जाएंगे। भारतीय संस्कृति से जुड़े महापुरुषों भगवान राम राजा भोज राजा विक्रमादित्य सम्राट अशोक आदि के नाम पर इन द्वारों का नामकरण किया जाएगा। ओंकारेश्वर स्टेशन का भवन जमींदोज ब्रिटिशकालीन ओंकारेश्वर रोड मोरटक्का रेलवे स्टेशन भवन अपना अस्तित्व खो चुका है। स्टेशन भवन की मजबूती बेमिसाल है। इसे तोड़ने के लिए मशीनों का सहारा लिया जा रहा है। इसके निर्माण में उपयोग की गई लोहा लकड़ी और अन्य सामग्री सैकड़ों वर्ष बाद भी सुरक्षित है। अंग्रेजों ने आंध्रप्रदेश महाराष्ट्र मध्य प्रदेश और राजस्थान को जोड़ने के लिए हैदराबाद से लेकर अजमेर तक मीटर गेज लाइन का निर्माण करवाया था। जान बचने वाला नंबर कोनसा - बच्चियों का खत मध्यप्रदेश में बच्चियों और महिलाओं से दरिंदगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अत्याचार की बढ़ती घटनाओं को लेकर बुधवार 2 अक्टूबर को भोपाल में छोटी बच्चियां सड़क पर उतरीं। बच्चियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने मन की बात पोस्ट कार्ड पर लिखकर पोस्ट की है। बच्चियों ने अपने खत में लिखा-प्रधानमंत्री जी ऐसा कौन सा नंबर है जिस पर मिस्ड कॉल करके हम अपनी जान बचा सकें? गर्भवती महिलाओं के लिए पहला बर्थ वेटिंग रूम मध्य प्रदेश में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए एक नया कदम उठाया गया है. भोपाल के जेपी अस्पताल में राज्य का पहला प्रसव प्रतीक्षा कक्ष शुरू किया गया है. इस प्रतीक्षा कक्ष में 8 बेड हैं और गर्भवती महिलाओं को प्रसव से एक सप्ताह पहले यहां भर्ती किया जाएगा. इस दौरान महिलाओं की नियमित जांच की जाएगी और उन्हें आवश्यक देखभाल प्रदान की जाएगी