Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
02-Oct-2024

रूडकी के कुंजा बहादरपुर में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐलान किया कि जो वादे पूर्व सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने गाँव कुंजा बहादरपुर के लिए किए थे वह ज़रूर पूरे होंगे l मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज 2 अक्टूबर को पहले मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहे पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुँचे जिसके बाद वह कुंजा बहादरपुर गाँव पहुँचे जहाँ उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया और यहाँ के इतिहास को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि इस गाँव से भी शहीदों की कहानी जुड़ी हुई है यहाँ के लोगो ने भी देश की स्वतंत्रता के लिए अपना बलिदान दिया था जिसे कभी नही भुलाया जा सकता और जो वादे पूर्व सांसद या वर्तमान सांसद ने किए थे उनको लेकर वह वो कार्य ज़रूर कराएंगे l आबकारी विभाग की टीम ने कृष्णा नगर कॉलोनी के एक घर के अंदर शराब की बिक्री होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही आबकारी विभाग की टीम घर पर छापेमारी करने पहुंची। देखा तो घर के फर्श के नीचे गद्दा करके शराब छुपाई गई है। मौके से 11 पेटी शराब बरामद हुई है। जिसे आबकारी विभाग की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है।शराब की अवैध बिक्री करने के आरोप में घर में रहने वाले राम आसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने गांधी जयंती और शास्त्री जयंती के अवसर पर सचिवालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उनका भावपूर्ण स्मरण किया | इस अवसर पर भारतखंडे संगीत महाविद्यालय द्वारा गांधी जी के प्रिय भजन वैष्णव जन का समवेत गायन किया गया l उत्तराखंड में बेरोजगारी दर लगातार घट रही है। बेरोजगारी दर 14.2 प्रतिशत से घटकर 9.8 प्रतिशत पहुंची है नियोजन सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने घटती बेरोजगारी दर और बढ़ती जीएसडीपी की जानकारी मीडिया से साझा की है। उन्होंने कहा कि नियोजन विभाग ने आगामी 5 सालों के भीतर जीएसडीपी को दोगुना करने का लक्ष्य रखा था। इस दिशा में विभाग बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत मिशन देश भर में व्यापक तौर पर राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में शुरू किया गया था। वहीं राजधानी देहरादून के गांधी पार्क में केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि आज पूरे देश में स्वच्छता का कार्यक्रम चल रहा है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर मुख्य कार्यक्रम गांधी चौक पर आयोजित किया गया जिसमें मसूरी विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी वही दो अक्टूबर को मुजफ्फरनगर गोलीकांड में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शहर के विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद कर उनके द्वारा देश की आजादी और देश के विकास में किए गए योगदान को याद किया गांधी जयंती पर जनपद उधम सिंह नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज शर्मा के नेतृत्व में अपार मुख्य चिकित्सा अधिकारी जसपुर समुदाय स्वास्थ्य केंद्र शिक्षक डॉ धीरेंद्र मोहन गहलोत जसपुर तहसील प्रशासन पुलिस प्रशासन के साथ एक सहित टीम बनाकर नगर में पंजीकृत चिकित्सकों पर छापेमारी अभियान चलाते हुए नगर के मोहल्ला भूप सिंह में शिव मेडिकल स्टोर पर कुछ खामियां पाई गई जिस पर कार्रवाई करते हुए ₹25000 जुर्माना किया गया