Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
02-Oct-2024

शहर मुख्यालय स्थित शासकीय उत्कृष्ट स्कूल सभागार में २ अक्टूबर को महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर स्वच्छता सेवा अभियान का समापन और मिलेट्स रोड शो कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल माध्यम से करोड़ों रुपये की परियोजना का भूमिपूजन किया। बालाघाट क्षेत्रीय विधायक अनुभा मुंजारे ने प्रोटोकॉल उल्लंघन पर नाराजगी जताते हुए कार्यक्रम का बहिष्कार किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन भाजपा के प्रति पक्षपाती है और इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की जाएगी महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर 2 अक्टूबर 2024 को ऑल इंडिया रीजनल रूरल बैंक ए पलाइज एसोसिएशन द्वारा स्वर्ण जयंती वर्ष मनाने की शुरुआत की गई। इस अवसर पर ग्रामीण बैंकों के 49 वर्षों का जश्न मनाते हुए म.प्र ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन ने कलेक्ट्रेट परिसर में गांधीजी की प्रतिमा के सामने सांकेतिक उपवास किया। संगठन ने भारतीय राष्ट्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना की मांग की और गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी मांगें रखीं। शारदेय नवरात्रा का पर्व इस वर्ष 3 अक्टूबर से मनाया जाएगा जिसमें मां दुर्गा की पूजा पूरे जिले में धूमधाम से होगी। देवी मंदिरों को रंग-बिरंगी रोशनी और सजावट के साथ तैयार किया गया है। मूर्तिकार मूर्तियों को अंतिम रूप दे रहे हैं जबकि श्रद्धालु घरों में जवारा और कलश स्थापित करने की तैयारी कर रहे हैं। आयोजन समितियों ने मातारानी के पंडाल को सजाने का कार्य पूरा कर लिया है। जिला प्रशासन और पुलिस इस पर्व को लेकर अलर्ट हैं ताकि सभी आयोजन सुचारू रूप से हो सकें। महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर कलेक्टर कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर गांधी जयंती मनाई। इस दौरान महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और 17 सितंबर से शुरू हुए श्रमदान अभियान का समापन किया गया। समापन दिवस पर कार्यालय के चारों ओर सफाई की गई जिसमें कटीली झाड़ियों और घास को हटाया गया। श्रमदान का नेतृत्व अपर कलेक्टर जीएस धुर्वे ने किया। कलेक्टर मृणाल मीना ने सभी अधिकारियों को बधाई दी और अभियान की सफलता की सराहना की। ग्राम पंचायत लामता में लगभग 15 दिनों से तेंदुए का आतंक ग्रामीणों में भय पैदा कर रहा है। तेंदुआ बालाघाट से नैनपुर नेशनल हाइवे पर देखा गया और गत रात महामाया पेट्रोल पंप के सीसी कैमरे में उसकी गतिविधियाँ कैद हुईं। वीडियो वायरल होने से दहशत बढ़ गई है लेकिन वन विभाग ने इस अवधि में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। ग्रामीणों में चिंता और भय का माहौल है जिससे सुरक्षा की आवश्यकता महसूस की जा रही है। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने लामता में स्वच्छता रैली निकाली और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. डुलेश्वरी टेंभरे के नेतृत्व में पंचायत भवन थाना परिसर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और रेलवे स्टेशन पर प्लास्टिक कचरा उठाया गया। इस दौरान सरपंच सचिव जिला पंचायत सदस्या और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। स्वयंसेवकों ने दुकानदारों और ग्रामीणों को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया।