Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
02-Oct-2024

किराए पर टैक्टर लेने के बाद बेचने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोचा जुन्नारदेव और लावाघोघरी पुलिस ने ट्रेक्टर किराए पर ले जाकर बेचने वाले गिरोह का पर्दापाश कर दिया है। दरअसल यह गिरोह ग्रामीण अंचलों में किसानों के ट्रैक्टरों को अपना निशाना बनाते थे। जिसके बाद उन्हें बेचकर फरार हो जाया करते थे। बुधवार को एसपी मनीष खत्री खुलासा करते हुए बताया कि यह गिरोह ट्रैक्टर वाहनों को उनके मालिक से किराए का एग्रीमेंट कर कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर के साथ धोखाधड़ी कर ट्रक्टर बेच दिया करते थे। जुन्नारदेव एवं लावाघोधरी में लगातार ट्रक्टर चोरी के मामले की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए मुखबिरों को सक्रिय किया गया। वहीं पुलिस ने इस मामले में 5 लोगो को गिरफ्तार किया है और उनके पास 13 ट्रेक्टर जब्त किया है जिनकी कुल कीमत 70 लाख बताई जा रही है। नय्यर फर्नीचर में धोखाधड़ी 25 एलईडी की हुई ठगी शहर में आए दिन धोखाधड़ी और ठगी के मामले सामने आ रहे है। उसके बाद भी व्यापारी सजग नही है। ऐसा ही एक मामला नय्यर फर्नीचर से सामने आया है । जहां कुछ दिनों पहले एक व्यक्ति का फ़ोन फर्नीचर दुकान के संचालक के पास आता है और वह कहता है कि मेरी कॉलोनी बन रही है मुझे 100 एलईडी चाहिए दो दिन बाद मेरा ऑटो आएगा। वह आपको चेक देगा और उसी में आप ऑर्डर पहुंचा दीजिएगा । जब तय बात के अनुसार उसका ऑडर सप्लाई कर दिया और दूसरे दिन चेक बैंक में डाला गया तो वह बाउंस हो गया जब उसी नम्बर पर कॉल किया गया तो नम्बर स्विच ऑफ आया उसके बाद उक्त मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस में की गई है वही पुलिस का कहना है कि शिकायत के बाद मामले की जांच की जा रही है। गरीबों की मदद करना हमारा कर्तव्य: सांसद चौरई नगर में बुधवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सांसद बंटी विवेक साहू ने शिविर का जायजा लिया। शिविर में 1134 मरीजो का पंजीयन किया गया जिसमे 1036 मरीज़ो का उपचार हुआ । अन्य इलाज के लिए 98 मरीज को रेफर किया गया। स्वास्थ्य शिविर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री साहू ने कहा कि दीन दुखियों और गरीबों की हम मदद ना करें तो हमारे जीवन का कोई मतलब नहीं है आप लोगों बीच पहुंचकर समस्या हल करने का प्रयास किया जा रहा है स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से जांच के दौरान मरीज गंभीर बीमारी से पीड़ित होंगे तो उनके बड़े-बड़े अस्पताल में इलाज कराया जाएगा । प्रसव प्रतीक्षा वार्ड की सुविधा : सांसद ने किया शुभारंभ आए दिन हम सुनते है कि हाई बीपी या अन्य रिस्क वाली महिलाओं की प्रसव के दौरान गंभीर स्थिति बनी और जच्चा या बच्चा को प्राण संकट की स्थिति बनी या फिर उनकी मृत्यु भी हुई।ऐसे मामलों की रोकथाम के लिए गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व देख रेख हेतु जिला अस्पताल में अलग से व्यवस्था हो सके इसके लिए पृथक वार्ड का आज शुभारंभ सांसद बंटी विवेक साहू द्वारा किया गया। इसमें मुख्यतः हाई रिस्क वाली गर्भवती महिलाओं को और दूर दराज के क्षेत्र की महिलाओं को जिनका डिलीवरी डेट नजदीक हो उनको भर्ती करके उन्हें समुचित इलाज किया जाएगा और विशेषज्ञों की देखरेख में रहेंगी। भाजपा नेता पर एफआईआर कार से रौंदकर युवक को किया था घायल भाजपा नेता ने युवक को कार से रौंदकर उसे घायल करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने चार युवकों को आरोपी बनाया है कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि घटना 17 अगस्त की है। जहां भाजपा नेता द्वारा पहले प्रमोद पिता लखन यादव को कार से टक्कर मारकर घायल कर दिया गया था। जिसके बाद नेता जी के साथ आए 3 और युवकों ने लाठी व पत्थर से मारकर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है रेलवे स्टेशन में अधिकारियों ने चलाया स्वच्छता अभियान छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन में 2 अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए । कार्यक्रम में सर्वप्रथम गांधी जी की प्रतिमा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने महात्मा गांधी के सिद्धांतों को याद करते हुए उन्हें नमन किया। इसके उपरांत स्वच्छता अभियान के अंतर्गत रेलवे स्टेशन परिसर में स्वच्छता पर जोर देते हुए स्काउट एंड गाइड और बालाजी पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस नाटक के माध्यम से बच्चों ने स्वच्छ भारत का संदेश दिया और उपस्थित लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। अभियान के अंत में रेलवे कर्मचारियों और अन्य उपस्थित लोगों ने मिलकर रेलवे स्टेशन की सफाई की। महापुरुषों की जयंती पर कांग्रेस नेताओं ने किया याद कांग्रेस सेवादल द्वारा महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पैदल मार्च और वाहन रैली का आयोजन किया गया। स्टेडियम से प्रारंभ होकर गांधी प्रतिमा फवारा चौक और छोटा तालाब स्थित शास्त्री जी की प्रतिमा तक रैली निकाली गई। राष्ट्रगान वंदे मातरम् और जन गण मन के साथ फूल माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सुरेश कपाले और अन्य प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। संविदा प्रेरक शिक्षक संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर दिया धरना संविदा प्रेरक शिक्षक संघ ने अपनी बहाली की मांग को लेकर शहर के जेल बगीचे में तीन दिवसीय धरना शुरू किया। संघ के सदस्यों ने रोजगार बहाली और उचित वेतनमान की मांग करते हुए कहा कि उनकी सेवाएं कई वर्षों से बाधित हैं जिससे उनके परिवार आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। शिक्षकों का कहना है कि वे वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं लेकिन अब उन्हें बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है। संघ ने राज्य सरकार से अपील की है कि उनकी सेवाएं बहाल की जाएं ताकि वे फिर से शिक्षण कार्य कर सकें और समाज में योगदान दे सकें।