ड्राइविंग लाइसेंस बना जनता की बड़ी परेशानी! इंदौर नायता मुंडला स्थित परिवहन कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड प्रिंटिंग का काम करने वाली स्मार्ट चिप कंपनी ने काम बंद कर दिया है। यहां कंपनी द्वारा प्रतिदिन करीब एक हजार कार्ड प्रिंट किए जाते थे। यह काम पूरी तरह से बंद होने से आवेदकों की परेशानी बढ़ गई है। उन्हें प्रिंट किए हुए ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड नहीं मिल पाएंगे। घर में घुसा बदमाश महिला का दबाया गला भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र की पत्रकार कॉलोनी में रहने वाली महिला का पीछा करते हुए बदमाश मकान की पहली मंजिल पर स्थित उसके कमरे तक पहुंच गया और बैग मोबाइल छीनने का प्रयास किया। झूमाझटकी के दौरान उसने महिला का गला दबा दिया। महिला ने शोर मचाया तो पड़ोसी आए। यह देख बदमाश पहली मंजिल से कूद गया जिससे उसके पैर में चोट लग गई। एमपी के मैहर में सजी भक्तों की भीड़ आज से शारदीय नवरात्र पर्व की शुरुआत हो गई है। इंदौर सहित मालवा और मध्य प्रदेश में कई प्राचीन देवी मंदिर भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र है। उज्जैन और मैहर में विराजित शक्ति पीठ और नलखेड़ा की मांग बलगामुखी सहित शहर में विराजित बिजासन माता के मंदिर में मां का आशीर्वाद पाने भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। बीजेपी के सदस्यता अभियान में लगेगा फिल्टर बीजेपी के सदस्यता अभियान में फिल्टर लगाने का काम भी किया जाएगा। पार्टी संगठन अभियान पूरा होने के बाद सभी सदस्यों का वेरिफिकेशन करेगा। इस प्रोसेस में जो सदस्य संदिग्ध पाए जाएंगे उनको बाहर कर दिया जाएगा। BJP के सभी नगर अध्यक्षों जिलाध्यक्षों और सदस्यता अभियान प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि पार्टी का सदस्य बनाते वक्त पूरी सावधानी बरती जाए। बजरंग दल की शिकायत गरबा आयोजन निरस्त इंदौर के भंवरकुआ इलाके में होने वाला मूर्ति स्थापना और गरबा आयोजन बुधवार को निरस्त हो गया। इस संबंध में बजरंग दल कार्यकर्ताओं नेआयोजक पर लव जिहाद फैलाने का आरोप लगाया था। शिकायत मिलते ही पुलिस ने जांच की और आयोजन स्थल खाली करवा दिया। सिंग्रामपुर में मोहन यादव कैबिनेट के लिए बनेंगे 3 हेलिपैड दमोह जिले के सिंग्रामपुर में 5 अक्टूबर को एमपी कैबिनेट की बैठक होगी। इसके लिए 3 हेलिपैड बनाए जा रहे हैं। पहला हेलिपैड सिंग्रामपुर दूसरा 9 किमी दूर भैंसाघाट और तीसरा जबेरा में तैयार हो रहा है। बैठक की तैयारियों को लेकर सागर संभाग कमिश्नर और आईजी ने जायजा लिया हैं। कोच गौतम गंभीर आज आएंगे ग्वालियर ग्वालियर में छह अक्टूबर को होने जा रहे भारत-बांग्लादेश टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच के लिए बुधवार को भारत व बांग्लादेश की टीम के सभी खिलाड़ी लगभग आ जाए हैं। गुरुवार को इंडियन नेशनल टीम के कोच गौतम गंभीर और कुछ खिलाड़ी शिवम दुबे वरुण चक्रवती वाशिंगटन आज आयेंगे। एमपी में मानसून की विदाई शुरू प्रदेशभर में बारिश का दौर समाप्त होने को है। ग्वालियर शिवपुरी भिंड मुरैना दतिया और श्योपुर से मानसून की वापसी शुरू हो गई है। गुरुवार को उज्जैन संभाग के कुछ जिलों से भी मानूसन की विदाई संभव है। बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया सक्रिय हो रहा है। 50 हजार मीट्रिक टन गेहूं दिलाने का लालच मिसरोद पुलिस ने छिंदवाड़ा के एक व्यापारी की शिकायत पर 2 जालसाजों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोपियों ने फूड कापोर्रेशन ऑफ इंडिया (FCI) से 50 हजार मीट्रिक टन गेहूं दिलाने का लालच देकर छिंदवाड़ा के व्यापारी से 40 लाख रुपयों की ठगी की। जालसाजों ने एडवांस के नाम रुपए लिए थे।