आज नवरात्रि का पहला दिन है और लोग बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के दर्शन करने पहुंच रहे हैं वही एक ऐसे भी भक्त हैं जिन्होंने हीरो सलमान खान की सलामती के लिए 3 साल पहले मन्नत मांगी थी. जो पूरी होने पर आज वहां अपने घर धरमपुरा से बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के दर्शन करने घुटनों पर चलकर पहुंचे। छत्तीसगढ़ जिले में एक झोलाछाप डॉक्टर की गलती से एक युवक की मौत हो गई. यह घटना भिलाई तीन थाना क्षेत्र की है .इस पूरे मामले को लेकर अस्पताल में कुछ लोगों ने जब डॉक्टर से फोन पर उसकी डिग्री और अस्पताल के बारे में पूछा तो उसने बिना डिग्री के ही प्रैक्टिस की बात कही. फिलहाल पुलिस ने उस झोलाछाप डॉक्टर की तलाश शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज शारदीय नवरात्रि के पहले दिन मां बम्लेश्वरी के दर्शन लाभ के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के बस को मुख्यमंत्री निवास से झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने नवरात्रि के शुभ मौके पर इस पावन यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी। सभी श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। मां बम्लेश्वरी के जयकारे और भजन-कीर्तन के साथ यह यात्रा शुरू हुई। राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में 05 से 06 अक्टूबर को होने वाले भव्य सैन्य प्रदर्शनी समारोह की तैयारी जोरों पर है। इसमें शामिल होने के लिए भारतीय सेना की सैन्य हथियार आज राजधानी पहुचे जिसमें भीष्म टी-90 टैंक बीएमपी एल-70 जेएडयू-23 स्ट्रेला और लोरोस शामिल हुए। छत्तीसगढ़ हरित शिखर सम्मेलन को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए यह बड़ा सौभाग्य का विषय है की पहली बार यह तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ हरित सम्मेलन का आयोजन हो रहा है. यह सम्मेलन तीन दिनों तक चलने वाला है सबका यहां मार्गदर्शन मिलेगा और निश्चित रूप से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हम लोगो अच्छा काम कर पाएंगे। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित साइंस कॉलेज ग्राउंड परिसर में आज प्रथम छत्तीसगढ़ हरित शिखर सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया। कार्यक्रम में प्रदेश की पारंपरिक वन संपदा औषधीय उत्पादों और सांस्कृतिक धरोहर को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल और प्रदर्शनी लगाई गई थी।