छिंदवाड़ा जिले की कोयलांचल क्षेत्र के जुन्नारदेव विधानसभा के युवा और जनप्रिय विधायक सुनील उइके चुनरी वाले भैया के नाम से प्रसिद्ध हो गए है। विधायक सुनील उईके हर साल चुनरी यात्रा के माध्यम से गाँव गाँव पहुँचकर प्रत्येक दुर्गा पंडालों में जगत जननी माँ दुर्गा की भक्ति में लीन स्त्री पुरुष एवं बच्चों से अपना जीवंत संपर्क स्थापित कर धार्मिक एवं क्षेत्र की समस्याओं पर सीधा संवाद करते है। इसीलिये उन्हें क्षेत्र में चुनरीवाले भैया के रूप में एक नई पहचान भी मिली है। अपने क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए निकाली जा रही चुनरी यात्रा का यह 12 वा वर्ष है। सुनील उइके ने अपनी धार्मिक यात्रा की शुरुआत गुरूवार को नैनादेवी मंदिर से की । यात्रा के दौरान उइके नौ दिन में 751 दुर्गा प्रतिमाओं को चुनरी अर्पित करेंगे। 11 अक्टूबर को चुनरी यात्रा का समापन हिंगलाज मंदिर में हेागा। अपनी पहली चुनरी यात्रा में उन्होंने क्षेत्र में भक्तों को नवरात्र में मातारानी की स्थापना करने में बड़ी जद्दोजहद करते देख संकल्प किया था कि वे प्रत्येक गाँव मे मातारानी की स्थापना एवं धार्मिक आयोजन के लिए पक्के रंगमंचों का निर्माण कराएंगे। पिछले 12 वर्षों में उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं पूर्व सांसद नकुलनाथ की सांसद निधि तथा अपनी विधायक निधि से क्षेत्र में मातारानी की स्थापना एवं अन्य धार्मिक आयोजनों के लिए 800 से भी अधिक रंगमंचों का निर्माण कराकर अपने संकल्प को पूरा करने का पूरी लगन के साथ भरसक प्रयास किया है।