Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
03-Oct-2024

मंडी की कमाई से कौन भर रहा अपनी जेब? देखें ईएमएस टीवी पर पूरा सच आपको जानकर हैरानी होगी कि जिले की सबसे बड़ी गुरुइया सब्जी मंडी सरकार से ज्यादा मंडी कर्मियों को आय दे रही है। यहां रोजाना दो से तीन टन सब्जियों की खरीद फरोख्त होती है । लेकिन टैक्स के रूप में महज हजार से पंद्रह सौ रु ही प्रतिदिन शासन की खजाने में जमा होता है। सबसे बड़ी बात है कि मंडी कर्मचारी ड्यूटी निभाने के नाम पर कुर्सी तोड़ते हैं । जबकि वसूली निजी कर्मचारियों से कराई जाती है। मंडी प्रबंधन के कर्मचारी किसानों और व्यापारियों से 50 रु. से 500 रु तक अवैध वसूली करते है । और खास बात यह है कि वह बिना राशिद दिए ही आने वाले वाहनों टैक्स के नाम पर मनमानी वसूली करते है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है। दिनभर में तकरीबन एक सैकड़ा से अधिक वाहनों में सब्जी मंडी से बाहर जाती है। और टैक्स के रूप में सिर्फ हजार और 1200 रु शासन के जेब मे जाता है । यदि आवक जावक का एक प्रतिशत टैक्स को टोटल भी किया जाए तो यह हजारों रुपए में पहुंचता है। गुरुवार को जब ईएमएस की टीम ने हकीकत जाने मंडी में दस्तक दी तो कैमरे को देखकर कर्मियों ने रसीद काटना शुरु कर दिया। उल्टी दस्त के प्रकोप से सहमा पांढुर्ना पांढुर्णा तहसील के चिचखेड़ा गांव में उल्टी दस्त के प्रकोप बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटे में 65 लोग सिविल अस्पताल भर्ती हुए है। वही 15 से अधिक लोग निजी अस्पताल में भर्ती होकर उनका इलाज जारी है।दरअसल यह बीमारी मुख्य कारण गांव की नालियों में दूषित पानी पहने पाया गया। इसी के साथ 40 साल पुरानी पाइप लाइन लिकिज होने की बात सामने आई ग्रामीणों का कहना है की गांव के सरपंच और सचिव की लापरवाही से गांव में उल्टी दस्त का प्रकोप फैला है। उन्होंने गांव की गन्दगी को लेकर कोई ध्यान नही दिया। ग्रामीण इन दोनो की लापरवाही पर भड़क गए गांव में बढ़ते उल्टी दस्त के प्रकोप को देखते हुए कुएं के पानी की सप्लाई कलेक्टर अजय देव शर्मा के निर्देश पर बंद कर दी। अब टैंकरों से गांव में पानी की सप्लाई शुरू की गई है। शारदीय नवरात्रि की धूम मंदिरों में लगा भक्तों का तांता आज से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो गई। इस अवसर पर सुबह विभिन्न शुभ मुहूर्त में मंदिरों घरों तथा पंडालों में घट स्थापना की गई। सुबह से ही सभी माता मन्दिर में में देवी के दर्शनों के लिए भक्तों का तांता लगने लगा था सुबह से ही शहर के बड़ी माता मंदिर शैलपुत्री माता मंदिर छोटी माता मंदिर और कालीबाडी माता मंदिर के साथ ही अन्य प्रमुख देवी मंदिरों में जहाँ भक्तों का तांता लगा रहा वहीं शाम को मंदिर आकर्षक रोशनी से जगमगाते नजर आ रहे। वही देर शाम के बाद विभिन्न स्थानों पर गरबों का आयोजन भी शुरु हो गए है। नौ दिनों तक गरबे होंगे तथा इन्हें देखने के लिए भी बड़ी संख्या में लोग जुटेंगे। नकुल की मदद के लिए आगे आए सांसद सांसद बंटी विवेक साहू ने नवरात्रि की शुरुआत में ही नगर के सड़क हादसे में घायल बालक नकुल की मदद के लिए आगे आए। नकुल को हाल ही में एक सड़क दुर्घटना में चोट लगी थी और उनके इलाज के लिए सांसद साहू ने अपनी ओर से एक लाख रुपये की व्यक्तिगत सहायता प्रदान की। इसके अलावा उन्होंने पमुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से भी बात करके शासन से 50 हजार रुपये की अतिरिक्त सहायता भी उपलब्ध करवाई। सांसद श्री साहू ने नकुल के परिवारजनों को आश्वस्त किया है कि वे उनके साथ खड़े रहेंगे और जरूरत पड़ने पर आगे भी मदद करेंगे गौरतलब हो कि कुछ दिन पूर्व नागपुर रोड पर नकुल पाटनकर का एक्सीडेंट हो गया था जिसमें उसे गंभीर चोटें आई थी। स्थिति नाजुक होने के कारण उसे उपचार के लिए नागपुर भेजा गया था परिवार को इलाज के लिए आर्थिक मदद की जरूरत थी। परिवार के सदस्यों ने सांसद से मिलकर अपनी समस्या के बारे में बताया सांसद ने गंभीरता से लेते हुए इलाज के लिए गुरुवार को नकुल की दादी और बहन को व्यक्तिगत तौर पर 1 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की है। युवतियों पर कमेंट करना पड़ा भारी पुलिस ने निकाला जुलूस... छिंदवाड़ा में लड़कियों और महिलाओं पर गंदे कमेंट करना कुछ युवकों को महंगा पड़ गया। दरअसल पूरे मध्यप्रदेश में पुलिस द्वारा ऑपरेशन अभिमन्यु चलाया जा रहा है। इसी के तहत आज कोतवाली पुलिस ने 7 मजनुओं को पकड़ा है। यह सभी युवक आने जाने वाली युवतियों और महिलाओं पर छींटाकसी और गंदे कमेन्ट करते हुए पाए गए। पुलिस ने सभी मजनूओं पर विभिन्न धराओं में मामला दर्ज कर उन्हें कोतवाली से शहर के प्रमुख मार्गों से ले जाते हुए उनका जुलूस निकालकर कोर्ट में पेश किया गया। शिवनगर कॉलोनी में चालू हुआ राजस्व वसूली काउंटर जन सुविधा की दृष्टि से नगर निगम द्वारा शहर में पांच जोन कार्यलय का संचालन किया जा रहा है। विगत समय से वार्ड क्रमांक 5 6 एवं 8 के करदाताओं द्वारा क्षेत्र के मध्य में शिवनगर कॉलोनी जीएसटी कार्यालय के सामने बने जन सेवा सदन में संपत्ति कर एवं जलकर काउंटर एवं योजना से संबंधित योजनाओं के आवेदन हेतु कार्यालय को मांग की जा रही थी। इस पर आज निगमायुक्त चंद्रप्रकाश राय राजस्व सभापति बलराम साहू विद्युत सभापति प्रमोद शर्मा एवं वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद पंडित श्री राम शर्मा द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय वार्ड क्रमांक 5 आयकर भवन के सामने में संपत्ति कर एवं जलकर जमा करने हेतु काउंटर का शुभारंभ किया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त ने काउंटर से पहली रसीद काटकर भवन स्वामी को पावती प्रदान की। काउंटर के प्रारंभ होने से आस पास के सभी वार्ड के निवासियों को अपना कर जमा करने में सुविधा होगी। मां शैलपुत्री के इस मंदिर में मनचाही मुराद होती है पूरी देखें प्रथम दर्शन नवरात्र में 9 दिनों तक चलने वाले इस पावन त्यौहार पर हर दिन अलग-अलग देवियों को पूजा जाता है. पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. ऐसा ही एक दरबार शहर के बुधवारी बाजार में स्थित है। मां शैलपुत्री का प्रथम दर्शना जागृत पीठ के नाम से विख्यात मां के इस दरबार में जो भी सच्चे मन से आता है उसकी मनोकामना पूरी होती है मन्दिर के पुजारी ने बताया कि माता के धाम अक्सर पहाड़ों में ही मिला करते हैं. यह पहला स्थान है जहां पर बरगद के पेड़ के नीचे भगवान गुप्तेश्वर और माता शैलपुत्री एक साथ विराजित हैं. बरगद का पेड़ विश्वास का प्रतीक माना जाता है. माता के नौ रूपों में पहला रूप शैलपुत्री का है और माता का ही रूप पार्वती जी भी हैं. जहां पर स्वयं भगवान शिव और पार्वती विराजित हैं तो इस स्थान के प्रति श्रद्धा अलग होती है. दरबार का नाम प्रथम दर्शना जागृत पीठ है मोगली प्रश्न मंच प्रतियोगिता उत्सव का हुआ आयोजन स्कूल शिक्षा विभाग के तत्वावधान में जिले के 11 विकासखंडों से आए विद्यार्थियों के बीच कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग में जिला स्तरीय मोगली प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आज आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों से वन्य प्राणियों के चित्रों को दिखाकर उनकी विशेषताओं को जानकर और उनकी आवाज़ों को सुनकर उनकी पहचान करने के लिए कहा गया। इस दौरान शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा का परिसर वन्य प्राणियों की आवाज से गूंजने लगा। विद्यार्थियों ने उनके सही-सही जवाब देकर वन पर्यावरण एवं वन्यजीवों के संरक्षण के प्रति अपने संकल्प को व्यक्त किया है।