3 अक्टूबर को बालाघाट के डाईट परिसर में माध्यमिक विज्ञान के शिक्षकों की काउंसलिंग हुई जिसमें लगभग 40 शिक्षक शामिल हुए। शिक्षकों ने जिले में विज्ञान के पदों की कमी और सिवनी में तीन रिक्त पदों का विरोध किया। उन्होंने बताया कि उन्हें ₹7500 का मानदेय दिया जा रहा है जो बहुत कम है। शिक्षकों ने लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल से मांग की कि उन्हें अतिशेष श्रेणी से मुक्त किया जाए और उचित वेतन दिया जाए। मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन ने विशेष केंद्रीय सहायता योजना से स्वीकृत कार्यो की समीक्षा की। बालाघाट में विशेष केंद्रीय सहायता से सड़क बिजली स्वास्थ्य स्कूल और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अनेक विकास कार्यो के सम्बंध में कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने अब तक हुई प्रगति की जानकारी दी। केंद्र सरकार की विशेष सहायता से जिले चल रहें निर्माण कार्यो की समीक्षा कलेक्टर श्री मृणाल मीना द्वारा की जा रही है। इसमे सड़क बिजली पानीभवन स्वास्थ्य व नक्सल से सम्बधित कार्य शामिल है।ये कार्य पीआईयूपीडब्ल्यूडी आरईएसपुलिस हाऊसिंग एमपीआरडीसी और एमपीआरआरडीए विभागों द्वारा कार्य किये जा रहें है। कनिष्ठ विक्रेता सेवा सहकारी समिति मर्यादित बालाघाट ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कनिष्ठ संविदा विक्रेताओं के लिए न्यूनतम वेतन कलेक्टर दर देने और अप्रैल 2022 से बढ़े वेतन का एरियर्स मांगा है। विक्रेताओं का कहना है कि उन्हें केवल ₹7500 का मानदेय दिया जा रहा है जो उनके काम के अनुसार बहुत कम है। इससे उन्हें आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और वे शासन से उचित वेतनमान की मांग कर रहे हैं।