सियाचिन में 1968 में वायुसेना विमान हादसे में मारे गए शहीद नारायण सिंह बिष्ट का पार्थिव शव 56 साल बाद बृहस्पतिवार को पैतृक गांव कोलपुड़ी पहुंचा सैन्य अधिकारी नारायण सिंह बिष्ट के पार्थिव शव को लेकर जैसे ही पैतृक गांव पंहुचे तो परिजनों समेत ग्रामीणों की आंखें नम हो गई शहीद नारायण सिंह अमर रहे जब तक सूरज चांद रहेगा नारायण सिंह तेरा नाम रहेगा के नारों के साथ पूरा सोल क्षेत्र गुंजायमान हो गया उनके पार्थिव शरीर को परिजनों के दर्शनों के लिए घर में 1 घंटे तक रखा गया उसके बाद राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक घाट ढाडरबगड़ में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। पूरे भारतवर्ष में नवरात्र शुरू हो चुके हैं।.. नवरात्रि को लेकर लोगों में काफी उत्साह है साथ ही बाजार चारों तरफ सजे हुए हैं सबसे बड़ी बात इन दिनों में महाशक्ति दुर्गा की पूजा होती है जो 9 दिन तक चलती है। राजधानी देहरादून के बाजारों में भी नवरात्रि लोगों में उत्साह देखने को aमिल रहा है। राजधानी के गुलाब की खुशबू पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर मेरठ मुजफ्फरनगर से लेकर दिल्ली एनसीआर तक महक रही है गुलाब की खेती करने वाले किसानों को इससे अच्छा मुनाफा हो रहा है गुलाब के फूलों की मांग वर्ष भर बनी रहती है देहरादून के किसान आधुनिक तरीके से व्यवसायिक खेती की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं जिले में अमृत सरोवरों को दोबारा से संवारा जाएगा ऐसे सभी तालाबों की सूची तैयार होगी जो फिलहाल खस्ता हालत में है खस्ताहाल अमृत सरोवरों की मरम्मत और सौंदर्यीकरण होने से भी पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा दून में अमृत सरोवर योजना के तहत 108 तालाब का निर्माण हुआ था विभागीय अधिकारियों ने बताया कि जिले में वर्ष 2021-22 से मार्च 2023 तक 84 का ग्राम्य विभाग और 24 तालाबों का निर्माण वन विभाग की ओर से कराया गया है हरिद्वार के प्रेमनगर पुल स्थित गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी के लिए चल रहे धरने को 8 वर्ष पूरे हो गए। धरना नोवें वर्ष में प्रवेश कर गया लेकिन सिख समाज को अभी तक गुरुद्वारा बनाने के लिए भूमि आवंटित नहीं हुई। इस कारण समाज में सरकार के खिलाफ भारी रोष गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी के लिए चल रहे धरने को 8 वर्ष पूरे होने पर धरना स्थल पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके उपरांत सरकार को जगाने के लिए गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी प्रबंधक कमेटी ने धरना स्थल से भगतसिंह सिंह चौक तक सरकार के खिलाफ पैदल मार्च निकालकर रोष जताया। राजधानी देहरादून में अपना परिवार द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी देश भक्ति पर आधारित “एक शाम हिंदुस्तान के नाम” कार्यक्रम धूमधाम से नगर निगम टाउन हॉल में मनाया गया। अपना परिवार के इस आयोजन में अलग अलग छेत्रों में कार्य कर रहे लोगों को अपना परिवार द्वारा सम्मानित भी किया गया। इस कार्यक्रम में देश की महापुरुषों को भी याद किया जाता है।