Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
03-Oct-2024

एमपी में अब आएंगे गेंडे मध्य प्रदेश को चीतों का घर बनाने के बाद अब जल्द ही गैंडों को बसाने की तैयारी की जा रही है। मध्य प्रदेश वन विभाग की ओर से इस संबंध में भारतीय वन्यजीव संस्थान को पत्र लिखा है। मध्य प्रदेश स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड की बैठक के दौरान इस संबंध में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निर्देश दिए थे। मौजूदा समय में देश के 3 राज्यों जिनमें असम प.बंगाल और उत्तर प्रदेश में गैंडे मौजूद हैं। एमपी वन विभाग ने इसके लिए देहरादून के वन्यजीव संस्थान से मदद मांगी है। अब मध्य प्रदेश सरकार कराएगी पंजीयन मध्य प्रदेश सरकार बस ट्रक लोडिंग वाहनों के ड्राइवर कंडक्टर और क्लीनर का श्रमिक पंजीयन कराएगी। इसके लिए श्रम विभाग मोटर परिवहन संस्थानों में लगे श्रमिकों के पंजीकरण का एक माह तक अभियान चलाएगा। इस संबंध में श्रमायुक्त धनराजू एस ने सभी श्रम अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। दरअसल मोटर परिवहन संस्थानों में ड्राइवर कंडक्टर क्लीनर लोडिंग एवं अनलोडिंग करने वाले मजदूर की श्रेणी में आते हैं। एमपी के 47 जिलों में खुलेंगे GST सेवा केंद्र गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) में पंजीकृत व्यापारियों को सहूलियत देने और फर्जी पंजीयन रोकने के लिए मध्य प्रदेश में 47 जीएसटी सेवा केंद्र स्थापित किए जाएंगे। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार इसके लिए जगह चिह्नित कर रही है। जीएसटी सेवा केंद्र में बायोमेट्रिक मशीन लगाई जाएंगी। ताकि दस्तावेजों और बायोमेट्रिक जानकारी का सत्यापन किया जा सके। इंदौर में भीख माँगना प्रतिबंधित देश में स्वच्छता के मामले में नंबर वन पायदान पर खड़े इंदौर में अब भिक्षावृत्ति करने वालों के खिलाफ भी अभियान शुरू कर दिया गया है. इंदौर को भिक्षावृत्ति मुक्त बनाने के लिए लगातार मुहिम चलाई जा रही है. इस मुहिम के तहत भिक्षावृत्ति में संलग्न लोगों को रेस्क्यू कर पुनर्वासित करने की कार्रवाई की जा रही है. इस कार्रवाई में काफी सफलताएं मिल रही है. इंदौर को आने वाले समय में भिक्षावृत्ति मुक्त बना दिया जाएगा. सीएम मोहन के खिलाफ फैलाया भ्रामक पैरोडी गीत मध्यप्रदेश की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की पृष्ठभूमि में मुख्यमंत्री मोहन यादव के खिलाफ भ्रामक पैरोडी गीत अब रोए लाड़ली बहना का वीडियो सोशल मीडिया पर डालने के आरोप में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह पर इंदौर में प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और इसके बाद आगामी कानूनी कदम उठाए जाएंगे. एरियर पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला इंदौर में ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के एक उपयंत्री को हाईकोर्ट ने राहत दी है। कर्मचारी की नियुक्ति की तारीख लिखने में कुछ गफलत हो गई थी जिसके बाद रिटायर होने पर भी उन्हें कोई सुविधाएं नहीं दी गई। इसके खिलाफ वे कोर्ट गए तो सरकार को सभी सुविधाएं देने का आदेश दिया गया। सरकार ने कर्मचारी को भुगतान तो किया पर बिना ब्याज के ही राशि दी जिसपर उपयंत्री फिर हाईकोर्ट चले गए। अब कोर्ट ने एरियर पर भी ब्याज देने का आदेश दिया है। राजधानी भोपाल में माता के आगमन की धूम आज 3 अक्टूबर को नवरात्रि के पहले दिन से मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है. मंदिरों में जय माता दी के जयकारे गूंजने लगे हैं. भोपाल के तलैया स्थित काली मंदिर में भी सुबह से माहौल भक्तिमय है. श्रद्धालु कतार में लगकर मां काली की पूजा कर रहे हैं. मंदिर में रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु माता के दर्शनों करने पहुंचते हैं. 10 हज़ार में बदल देंगे पोस्टमार्टम की रिपोर्ट उमरिया जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में पदस्थ डॉक्टर राजेन्द्र मांझी 3 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गए। यह कार्रवाई रीवा संभाग के लोकायुक्त ने की है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। डॉक्टर के खिलाफ लोकायुक्त ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।