शासकीय उत्कृष्ट स्कूल सभागार में 2 अक्टूबर को मिलेट्स कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें जिला प्रशासन ने सभी विधायकों को आमंत्रित किया। लेकिन कार्यक्रम का शुभारंभ समय से पूर्व कर दिया गया। जब बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे कार्यक्रम में पहुंचीं तो उन्हें प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए उचित सम्मान नहीं दिया गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय उइके ने इस घटना की निंदा की और कहा कि यह प्रशासन का लोकतंत्र का अपमान है। विधायक मुंजारे ने भी इस अपमान को क्षेत्र की जनता का अपमान बताया और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ शिकायत करने की बात कही। परसवाङा के ग्राम लिंगा मे बीते वर्ष की भांति इस वर्ष भी महावीर सेवा दल समिति के तत्वावधान मे नवरात्रि तथा दशहरा के पावन अवसर पर शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है जिसमे पं दीपक महाराज द्वारा वीर हनुमान का 40 किलोग्राम वजनी चोला धारण कर ग्राम का भ्रमण किया जायेगा साथ ही ग्राम के दशहरा मैदान पर पहुँच कर रावण के प्रतीकात्मक पुतले का प्रतिवर्ष की भांति दहन किया जावेगा ! समिति के सदस्यो ने आयोजन को भारी संख्या मे उपस्थिति होकर कार्यक्रम को सफल बनाये जाने की अपील ग्रामीणो से की है ! मध्यप्रदेश शासन की महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आज से इस चक्रव्यूह को तोडूंगा मैं हूं अभिमन्यु का लामता पुलिस थाना प्रभारी पी. सी.डामोर एवम उप निरीक्षक नायक ने समस्त पुलिस बल के साथ लामता नगर के बस स्टैंड ग्राम पंचायत भवन लामता रेल्वे स्टेशन लामता एवम सार्वजनिक स्थलों में बेनर पोस्टर चस्पा करके नुक्कड़ नाटक के माध्यम से इन बिंदुओ पर नशा दहेज रूढ़िवादीता अश्लीलता अस वेदशीलताभ्रूणहत्या अशिक्षालिंगभेद के विषय में आम नागरिकों को विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए समझाने का प्रयास किया गया बालाघाट नगरपालिका में प्रेसीडेंट इन काउंसिल का गठन किया गया जिसमें चार पुराने सभापतियों को हटाकर नए चार सभापतियों को नियुक्त किया गया है। इससे हटाए गए सभापतियों में नाराजगी देखी जा रही है। शुक्रवार को नपा परिसर में नए सभापतियों का स्वागत किया गया जिनमें समीर जायसवाल उज्जवल आमाडारे योगिता विनय बोपचे और संगीता थापा शामिल हैं। नपाध्यक्ष भारती सुरजीत ठाकुर और उपाध्यक्ष योगेश बिसेन भी इस दौरान उपस्थित रहे। ग्राम खुड्डीपुर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी चैनबती (40) की हत्या कर दी। आरोपी सुभाष इनवाती ने चरित्र संदेह के चलते कुल्हाड़ी से पत्नी के सिर पर वार किया और मौके से फरार हो गया। मृतिका के बेटे लोकेश ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम करवाया और मामला दर्ज किया। 10 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद की