देहरादून के राजपुर रोड़ स्थित एक़ शराब की दुकान का प्रशासन की संयुक्त टीम ने निरीक्षण किया है। एसडीएम के नेतृत्व में हुई कार्रवाई के दौरान कई तरह की अनियमित्ताएं पाई गई है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश खन्ना ने बताया कि स्थानीय लोगों की शिकायत पर जिला प्रशासन की टीम ने यह कार्रवाई की है। धामी सरकार के कार्यकाल में दो मेडिकल कॉलेजों की शुरुआत होने से प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की बेहतरी की उम्मीद जगी है मेडिकल कॉलेज की शुरुआत के साथ ही 200 मेडिकल की सीटें भी बढी हैं मेडिकल की सीटों के बढ़ने से जहां एक ओर छात्रों के लिए मेडिकल की पढ़ाई के मौके बड़े हैं वहीं प्रदेश में युवा चिकित्सकों की कमी भी जल्द ही दूर होने की आस जगी है इस पर भाजपा विधायक विनोद चमोली ने भी कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज होना चाहिए और मेडिकल की सीटों के बढ़ने से युवा चिकित्सक प्रदेश को मिलेंगे जिससे प्रदेश में जो चिकित्सकों की कमी देखी जाती है उनमें सुधार होगा। देहरादून के कॉर्नेशन हॉस्पिटल में चूहा और कॉकरोच से ने मरीज का जिना बदहाल कर रखा है रात भर मरीज और मरीज के घर वाले चैन से नहीं रह पा रहे हैं वहीं चूहों से अपने नवजात शिशु को उनकी माताएं रात भर जाग कर अपने बच्चो की रक्षा कर रही है वही कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीश पाल बिष्ट ने स्वास्थ मंत्री और सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश सरकार और स्वास्थ मंत्री तमाम दावे की पोल खुल रही है और आय दिन अस्पतालों की बदहाल सेवाओं की पोल खुल रही है नगर निगम उप आयुक्त गोपाल राम विनवाल द्वारा लगातार प्रदेश में सफाई को लेकर निरीक्षण किया जा रहा है जिसमे कार्यवाही करते हुए पूर्व में सफाई कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी सफाई को लेकर उप आयुक्त द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है साथ ही निगम कर्मचारियों की शिकायत मिलने पर सफाई कर्मचारीयो पर भी कारवाही के आदेश जारी किए हैं डीएम सविन बंसल ने आज तहसील सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें सैकड़ो लोग अपनी-अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर समाधान के लिए पहुंचे। डीएम ने एक-एक करके लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए। डीएम ने बताया कि अधिकारियों को दफ्तर में समस्याओं का समाधान करने के लिए बैठाया गया है जो अधिकारी लोगों के समस्याओं को सुनकर उसका समाधान नहीं करेगा। उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा। पंतनगर मे 116 वे अखिल भारतीय किसान मेले का आज सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शुभारंभ किया। जिसके बाद उन्होंने गांधी हॉल में किसानों और वैज्ञानिकों को संबोधित किया। मेला का समापन सात अक्टूबर को होगा। इस दौरान उन्होंने महिला समूह द्वारा तैयार किए गए उत्पादों का अवलोकन किया सीएम पुष्कर सिंह आज पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे जिसके बाद उन्होंने पंतनगर कृषि विश्विद्यालय द्वारा आयोजित 116 वे अखिल भारतीय किसान मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने मेले में लगाए गए महिला समूह द्वारा लगाए गए स्टाल का अवलोकन किया गया। जिसके बाद उन्होंने गांधी हॉल में दुरस्त और अन्य राज्यो से आए किसानों को संबोधित किया।