R-15 से निकाली पटाखे की आवाज कट गया हजारों का चालान युवाओं में स्टाइलिश बाइक का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। वह बुलेट R- 15 जैसे वाहनों को तेज गति में फटाके जैसे साइलेंसर दौड़ाते हुए आपको सड़को पर दिखाई दे सकते है। लेकिन अब ऐसे युवा सावधान हो जाए। दरअसल त्योहारों को लेकर पुलिस इन दिनों एक्टिव मोड़ पर है। ऐसा ही एक मामला कल रात परासिया क्षेत्र से सामने आया है जहां एक नाबालिग को पुलिस ने देर रात तेज गति से वाहन चलाते पाया गया जब नाबालिग को वाहन चलाते रोका गया तो उक्त युवक के पास वाहन सम्बंधित कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नही हो सके साथ ही वाहन से नंबर प्लेट में नम्बर लिखा हुआ था। इसी को लेकर पुलिस ने नाबालिग के ऊपर विभिन्न धराओं में मामला दर्ज कर नाबालिग पर 9800 रु. जुर्माना लगाया गया है। वही पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों हिदायत देते हुए कहा है यदि कोई भी यातायात नियमो का उल्लंघन करते पाया जाता है ।तो उस पर कड़ी कार्यवाही की जावेगी। एक करोड़ की लागत से बनेगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन सांसद बंटी विवेक साहू ने जिले के ग्राम जमुनिया में एक करोड़ की लागत से बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र भवन बनने से क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य की सुविधा मिलेगी उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने लगातार प्रयास किया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि लोगों को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधा मिले इस दिशा में काम किया जा रहा है भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संजय पटेल अमित सक्सेना अजय सक्सेना बंटी पटेल संजय चौधरी हरिराम कुशवाहा अरुण साहू मुकेश शुक्ला आयुष साहू ललित वर्मा एवं बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे। 18 वी किश्त को पीएम किसान उत्सव दिवस के रूप में मनाया जायेगा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आतिथ्य में महाराष्ट्र राज्य के वेगल वाशिम में 05 अक्टूबर को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 18वीं किस्त वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 18वी किस्त वितरण दिवस को पीएम किसान उत्सव दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इस योजना के अंतर्गत किसानों को 6 हजार रूपये की राशि 3 समान किस्तों में प्रदान की जाती है। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा सीईओ जिला पंचायत ने जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों व उप संचालक कृषि एवं कृषि कल्याण विभाग छिंदवाड़ा को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जिले में पीएमकिसान उत्सव दिवस मनाये जाने के संबंध में दिये गये दिशा निर्देशों के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। क्रॉस वोटिंग से गणेश कंगाली बने अमरवाड़ा जनपद के नए अध्यक्ष अमरवाड़ा जनपद पंचायत के अध्यक्ष स्व. नीलेश कंगाली के निधन के बाद खाली हुई अध्यक्ष पद की सीट पर आज हुए चुनाव में क्रॉस वोटिंग के माध्यम से गणेश कंगाली को नवागत अध्यक्ष चुना गया। गणेश कंगाली दिवंगत अध्यक्ष नीलेश कंगाली के पिता हैं जनपद पंचायत के कुल 18 सदस्यों में से 12 सदस्यों ने गणेश कंगाली को अपना समर्थन दिया जबकि गोंडवाना पार्टी के प्रत्याशी साहेबलाल को केवल 6 वोट ही प्राप्त हुए। अमरवाड़ा जनपद में कांग्रेस भाजपा और गोंडवाना पार्टी के 6-6 सदस्य हैं लेकिन क्रॉस वोटिंग के कारण गणेश कंगाली को बहुमत मिला। कांग्रेस के समर्थन के बावजूद गोंडवाना पार्टी केवल 6 वोटों तक सीमित रह गई। चुनाव के दौरान प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। जिले में लगातार चुनाव और सदस्यता में भाजपा ने बनाया रिकार्ड जनपद पंचायत अमरवाड़ा के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशी गणेश कंगाली की जीत पर सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि छिंदवाड़ा में भाजपा को लगातार जनसमर्थन मिल रहा है। लोकसभा चुनाव जीतने के बाद भाजपा ने अमरवाड़ा विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की अमरवाड़ा में एक जनपद सदस्य के हुए उपचुनाव में भाजपा को जनता का समर्थन मिला। सांसद ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की जनकल्याणकारी योजनाओं के कारण भाजपा को लगातार जीत मिल रही है। उन्होंने अमरवाड़ा जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी गणेश कंगाली के निर्वाचित होने पर बधाई दी है। मंदिरों में विराजीं मां दुर्गा प्रतिमाओं के खुल पट नवरात्र पर्व के दूसरे दिन भी माता मंदिरों में सुबह से ही आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। शहर और कस्बे के देवी मंदिरों में कलश स्थापना के साथ-साथ घरों में भी पूजा-अर्चना की गई। इसी क्रम में शहर के धर्म स्थल कहे जाने वाली छोटी बाजार में बड़ी माता मंदिर और छोटी माता मंदिर में माता रानी मनमोहन प्रतिमा विराजित की गई है। जिसका कल देर रात तक वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ पूजन पाठ सम्पन्न कर माता के पठ को खोला गया। माता रानी की पहली झलक के दर्शन करने के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही बड़ी माता मंदिर और छोटी माता मंदिरों में पूजन पाठ के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी रही। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दोनो मंदिरों में मनोकामना कलश की स्थापना की गई है। दोनो मंदिरों की मान्यता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से माता रानी से जो मांगता है। माँ उसकि मुराद पूरी करती है । इसलिये हर वर्ष मनोकामना कलश की संख्या में इज़ाफ़ा हो रहा है। वन्यजीव सप्ताह : चित्रकला निबंध और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन वन्यजीव सप्ताह 2024 के अंतर्गत आज संवाद सदन में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें करीब 10 स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। बच्चों ने वन एवं वन्यजीवों के संरक्षण से संबंधित विभिन्न चित्र बनाए जो उनके रचनात्मक दृष्टिकोण और पर्यावरण के प्रति उनकी जागरूकता को प्रदर्शित करते हैं इसके साथ ही विभिन्न स्कूलों में वन पारिस्थितिकी तंत्र में आर्द्रभूमि (वेटलैंड) के महत्व और वन संरक्षण विषय पर निबंध प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इन आयोजनों का उद्देश्य बच्चों में वन्यजीवों और पारिस्थितिकी तंत्र के प्रति जागरूकता बढ़ाना और संरक्षण के महत्व को समझाना था वन विभाग के अधिकारियों ने बच्चों की रचनात्मकता की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में प्रकृति के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी की भावना जागृत होती है जो पर्यावरण संरक्षण में अहम भूमिका निभाएगी। संविदा प्रेरक शिक्षक संघ ने तीन दिवसीय धरने के बाद सोंपा ज्ञापन संविदा प्रेरक शिक्षक संघ ने अपनी बहाली की मांग को लेकर तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन का समापन किया। पूरे मध्यप्रदेश में 23 हजार संविदा प्रेरक शिक्षकों की सेवाएं राज्य सरकार द्वारा समाप्त कर दी गई थीं जिसके विरोध में शिक्षक संघ प्रदर्शन कर रहा था। शिक्षक संघ का कहना है कि सरकार द्वारा उनकी सेवाएं बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के समाप्त कर दी गईं जिससे हजारों परिवारों का भविष्य अधर में है। संघ ने मांग की है कि सरकार उनकी सेवाओं को बहाल करे और उन्हें स्थायी रोजगार प्रदान करे। इसी को लेकर उन्होंने कलेक्ट्रेट पहुंचकर सरकार के खिलाफ ज्ञापन सौंपा है। राधा-रानी गरबा महोत्सव में थिरके युवाओं के कदम पूजा लॉन में राधा-रानी गरबा महोत्सव का आयोजन आरंभ इवेंट्स के तत्वावधान में किया जा रहा है। शुक्रवार को नवरात्र के दूसरे दिन पंजाबी थीम पर गरबा महोत्सव आयोजित किया गया। जिसमें युवाओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। शनिवार को बॉलीवुड थीम रहेगी।