पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी सड़क पर मुस्लिम समुदाय उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद के पैगंबर मोहम्मद पर दिए बयान पर बवाल शुरू हो गया है। शुक्रवार देर रात नमाज के बाद बुलंदशहर में मुस्लिम समुदाय के हजारों लोग सड़क पर उतर आए। नारेबाजी करने लगे। मौके पर पुलिस द्वारा लोगों को समझाएं भी दी गई। अब भारत में बनेगा सारा सामान भारतीय वायुसेना ने एक बड़ा फैसला किया है। अब वायुसेना अपनी जरूरत का सभी सामान भारत में ही बनाने पर विचार कर रही है। इस काम को पूरा करने के लिए वायुसेना ने समय भी तय किया है। वायु सेवा चीफ के अनुसार भारतीय वायुसेना 2047 तक अपने सभी सामान का उत्पादन भारत में ही करने पर विचार कर रही है। कुपवाड़ा में आतंकी घुसपैठ नाकाम दो ढेर जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना और आंतकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। कई घंटों चली मुठभेड़ के बाद सेना के जवानों ने कुपवाड़ा के गुगलधार इलाके से दो आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। मतदान केंद्र पर प्रत्याशी से हाथापाई कुर्ता फटा हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह से ही वोटिंग जारी है। इस दौरान महम विधानसभा सीट के बूथ नंबर 134 पर आनंद दांगी और बलराज कुंडू के बीच हाथापाई हो गई। हाथापाई में विधानसभा प्रत्याशी बलराज कुंडू के पीए का कुर्ता फट गया। कुंडू ने बताया कि उनका कुर्ता भी फट गया है। नक्सल प्रभावित राज्यों के लिए गृहमंत्री की खास पहल नक्सलियों पर सुरक्षाबलों द्वारा लगातार हमला किया जा रहा है। इस बीच अब 7 अक्तूबर को दिल्ली में एक अहम बैठक होने जा रही है। दरअसल नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बैठक करने जा रहे हैं। माफी मांगे चंद्रबाबू नायडू - जगन रेड्डी आंध्र प्रदेश के तिरुपति लड्डू में पशु चर्बी के इस्तेमाल के आरोपों की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्वतंत्र SIT गठित करने का निर्देश देने के बाद जगन मोहन रेडड्डी ने सीएम चंद्रबाबू नायडू पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा - यदि उनमें ईश्वर के प्रति कोई श्रद्धा है तो उन्हें लोगों से माफी मांगनी चाहिए। हरियाणा विधानसभा चुनाव: वोटिंग जारी हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। सुबह 9 बजे तक 9.53 फीसदी मतदान हुआ। सबसे ज्यादा वोटिंग 12.71 फीसदी जींद जिला में हुई। वहीं सबसे कम वोटिंग पंचकूला जिला में हुई। यहां 4.08 प्रतिशत ही मतदान हुआ है। वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी। डिप्टी सीएम की बेटे का कटा चालान राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद्र बैरवा के बेटे का 18 साल से कम उम्र में गाड़ी चलाने पर चालान काटा गया है। साथ ही आरटीओ ने बिना सीट बेल्ट लगाए गाड़ी चलाने गाड़ी में बिना मंजूरी लिए मॉडिफिकेशन करने और कम्यूनिकेशन डिवाइस हाथ में लेकर खतरनाक तरीके से ड्राइव कर रहे थे। T- 20 वर्ल्ड कप: न्यूजीलैंड ने भारत को 58 रन से हराया भारतीय महिला टीम को टी-20 वर्ल्ड कप में अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत को 58 रन से हराया। कीवी कप्तान सोफी डिवाइन प्लेयर ऑफ द मैच रहीं। उन्होंने नाबाद 57 रन बनाए। साथ ही 3 कैच भी पकड़े। पाकिस्तान जाएंगे भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर विदेश मंत्री एस जयशंकर 15-16 अक्टूबर को पाकिस्तान जाएंगे। वे इस्लामाबाद में SCO के हेड्स ऑफ गवर्नमेंट (CHG) की बैठक में शामिल होंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार 4 अक्टूबर को इसकी जानकारी दी। 2015 में सुषमा स्वराज के बाद यह पिछले 9 साल में भारतीय नेता का पहला पाक दौरा होगा।