व्यक्तित्व
मैहर के गौरव दिवस पर एक ऐतिहासिक आयोजन में 12000 से अधिक स्कूली छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया जिसका नाम एशिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया। यह विशेष कार्यक्रम उस्ताद अलाउद्दीन खां स्टेडियम में आयोजित किया गया जहां स्थानीय नागरिकों जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भी भाग लिया। राष्ट्रगान के बाद माता शारदा के भजन गाए गए जिसने इस धार्मिक आयोजन को और भी खास बना दिया। कार्यक्रम का समापन आतिशबाज़ी के साथ हुआ. सफलता ने मैहर को न केवल स्थानीय बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान दिलाई है।