जनपद पंचायत बालाघाट के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत लामता के सरपंच द्वारा इस्तीफा दे दिया गया. इस्तीफा दिए जाने की वजह उनका स्वास्थ्य कारण बताया जा रहा है। ०३ अक्टूबर को उनके द्वारा इस्तीफा दिए जाने संबंधी पत्र जनपद और जिला पंचायत सीईओ के नाम प्रेषित कर दिया गया है. सरपंच हुलासमल कोचर विगत ३ महीने से अस्वास्थ्य है. जिसके कारण ही मानसिक तनाव महसूस करते हुए उन्होंने सरपंच पद से स्वयं ही इस्तीफा पत्र सौंप दिया है. शहर के वार्ड नंबर ३३ गायखुरी में असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयादशमी दशहरा पर्व का चल समारोह पानीपत की तर्ज पर निकाला जाएंगा। जिसके लिये आयोजन समिति मां वैनगंगा दशहरा उत्सव समिति मां कुष्मांडा मंदिर गायखुरी द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही है। २४ वें हनुमान जी महाराज का स्वरूप धारण करने वाले देवेन्द्र नागवंशी द्वारा ३ अक्टूबर नवरात्रि प्रारंभ से आवासटोली गायखुरी के वृद्धाश्रम में स्थित हनुमान मंदिर में अपनी साधना व पूजा आराधना की जा रही है। ५ अक्टूबर शनिवार को महाराज जी द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ गायखुरी के प्राचीन सिद्धपीठ मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना कर हनुमान जी को चोला चढ़ाया गया। शहर मु यालय से लगे रेंगाटोला के ट्रेचिंग मैदान में जमा कचरे का नगरपालिका द्वारा लिगेसी वेस्ट उपचार बायो रिमेडेएशन व बायो माइनिंग पद्धति के आधार पर निष्पादन किये जाने लगाई गई मशीनरी यूनिट का शनिवार को शुभारंभ किया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्यक्ष भारती सुरजीत ठाकुर उपाध्यक्ष योगेश बिसेन सहित सभापति व पार्षदगण उपस्थित रहे। बताया गया कि बालाघाट शहर में नपा द्वारा इस तरह का कार्य पहली बार कराया जा रहा है। नपा द्वारा इस कार्य के लिये एक निजी कंपनी को कार्य दिया गया है। जिसके द्वारा रात-दिन कार्य कर ट्रेचिंग मैदान में जमा कचरे का निष्पादन किया जाएंगा। शारदेय नवरात्रि के पावन अवसर पर गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी पंजाबी नारी मंच के द्वारा शहर के निर्मल नगर स्थित कन्या छात्रावास में शनिवार को कन्या पूजन का आयोजन किया गया। इस दौरान पंजाबी महिलाओं ने छात्रावास की बालिकाओं का पांव पूजन कर उन्हें भोजन कराकर उनकी जरूरत का सामान प्रदान किया। इस दौरान पंजाबी नारी मंच की महिलाओं ने बताया कि इसका उद्देश्य नवरात्रि में जो नौ देवियों की पूजा होती है वे इन बच्चों में संस्कार डाले।