Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
05-Oct-2024

त्योहारों के बीच किसान और बहनों को सरकार का तोहफा... त्योहारों के पहले केंद्र और राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए किसानों और लाड़ली बहनों के लिए अपना खजाना खोल दिया है। दरअसल शनिवार सुबह देश के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने वर्चुअल मीटिंग लेते देश समेत जिले के किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त का हस्तांतरण सिंगल क्लिक के माध्यम किया गया। जिसमें जिले के 2 लाख 10 हजार 854 किसानों को 18वीं किस्त के रूप में 2 हजार रुपये की राशि उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की गई। इस प्रकार कुल बयालिस करोड़ सत्रह लाख आठ हजार रुपये) की राशि जिले के किसानों को दी गई। इसी के साथ सीएम मोहन यादव ने भी लाडली बहनों भी तोहफा दिया है जिसके तहत जिले की 3 लाख 98 हजार 848 लाड़ली बहनों के खातों में 47 करोड़ 91 लाख 85 हजार 400 रुपये की राशि अंतरित हुई है। इस दोनो कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद विवेक बंटी साहू कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह समेत प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए। सांसद ने किया रानी दुर्गावती को नमन वीरांगना रानी दुर्गावती के 500वें जन्म जयंती के अवसर पर खजरी चौक स्थित रानी दुर्गावती चौक में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सांसद बंटी विवेक साहु ने अमर बलिदानी वीरांगना रानी दुर्गावती को शत-शत नमन करते हुए उन्हें पुष्पाजंली अर्पित की। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव महापौर विक्रम आहके युवा भाजपा नेता अजय सक्सेना महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष गरीमा दामोदर वरिष्ठ भाजपा नेत्री कामिनी शाह किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष संजय पटेल जितेंद्र शाह नितिन मरकाम कमलेश कवरेती गुरूप्रसाद धुर्वे वीरपाल इवनाती आदि ने भी वीरांगना रानी दुर्गावती को शत-शत नमन किया । तीन दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा आएंगे नकुलनाथ कमलनाथ पूर्व सीएम कमलनाथ और पूर्व सांसद नकुलनाथ तीन दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा आएंगे। जहां वह निर्धारित कार्यक्रमों के साथ कांग्रेस पदधिकारीयो की बैठक लेंगे मिली जानकारी के अनुसार पूर्व सीएम कमलनाथ एवं नकुलनाथ 14 अक्टूबर को सुबह 9: 30 इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर आगमन होगा। उसके उपरांत नेताद्वय 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। महिलाओं की सुरक्षा के महिला वर्दीधारी ने शहर में संभाला मोर्चा आगामी त्योहारों को लेकर छिंदवाड़ा पुलिस ने इन दिनों में भी अभिमन्यु अभियान चला रही है। अभियान के अंतर्गत शहर के फिजा खराब करने वाले असामाजिक तत्व और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने वालो पर पैनी नजर रखी जा रही है। साथ ही ऐसे तत्वों पर निरंतर कार्यवाही भी जारी है। इसी क्रम शनिवार के दिन महिला पुलिस बल ने शहर के सड़को में बाइक रैली निकालकर महिलाओं के लिए सुरक्षा और सहयोग का सन्देश दिया । यह रैली शहर पुलिस कंट्रोल रूम से निकलकर विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए पुनः कंट्रोल रूम में रैली का समापन किया गया। अभियान के तहत : बच्चों ने देखी मैं हूं अभिमन्यु फिल्म मैं हूं अभिमन्यु जागरूकता अभियान के तहत शहर के विभिन्न स्कूलों में जाकर बच्चों को जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत आज थाना कुंडीपुरा पुलिस द्वारा बालाजी पब्लिक स्कूल माध्यमिक विद्यालय और विज्डम पब्लिक स्कूल में जाकर मैं हूं अभिमन्यु फिल्म दिखाई गई। इस फिल्म के माध्यम से बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई जो एलईडी स्क्रीन के जरिए प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर छात्रों को समाज के प्रति जागरूक रहने और सुरक्षा संबंधी संकल्प दिलाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुंडीपूरा थाना प्रभारी मनोज बघेल समेत पुलिस अमला मौजूद रहा। सांसद ने दी शहर को 7 करोड़ की सौगात.... सांसद विवेक बंटी साहू और महापौर विक्रम अहके ने शनिवार को 7 करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं का भूमिपूजन किया। इसमें अमृत 2.0 के तहत खजरी तालाब के सुदृढ़ीकरण (2.79 करोड़) पक्की सड़कों के निर्माण (1.5 करोड़) और शहीद विक्की पहाड़े की स्मृति में गेट (21 लाख) शामिल हैं। चंदनगांव में 75 लाख की लागत से सुलभ शौचालय का भूमिपूजन भी हुआ। सांसद ने पीएम आवास योजना के तहत दीपावली से पहले इमलीखेड़ा कॉलोनी में बाह्य विद्युतीकरण कार्य पूरा करने का वादा किया। शहीद परिवार को सम्मानित कर भूमिपूजन शहीद की पत्नी और पुत्र से कराया गया। विशiल देवी जागरण में आयेगी इशिता और रूद्रकांत शारदीय नवरात्रि के अवसर पर सांसद बंटी विवेक साहु के निवास स्थान के सामने स्थित हनुमान मंदिर के पास 7 अक्टुबर को विशiल देवी जागरण का आयोजन किया जाएगा जिसमें सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा की विनर और इंडियाज गॉट टैलेंट की फर्स्ट रनरअप रही प्लेबैक सिंगर इशिता विश्वकर्मा एवं प्लेबैक सिंगर रूद्रकांत ठाकुर अपनी मधुर आवाज में देवी गीतों की प्रस्तुति देगें। सांसद श्री साहु ने आम जन से अपील की है कि वे इस विशाल देवी जागरण में उपस्थित होकर मॉं भगवती की इस कार्यक्रम को सफल बनाये एवं माता की भक्ति के गीतो मे शामिल होकर धर्मलाभ प्राप्त करें। शारदा माता मंदिर में महिलाओं का कुम-कुम कार्यक्रम आयोजित शहर के वार्ड नं. 42 गुलाबरा स्थित शारदा माता मंदिर में आज महिलाओं द्वारा हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में वार्ड की पार्षद शिवानी बंटी सक्सेना समेत वार्ड की अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के बीच आपसी सौहार्द और सामंजस्य को बढ़ावा देना था। इस मौके पर पारंपरिक रिवाजों के साथ हल्दी-कुमकुम की रस्म अदा की गई और सभी महिलाओं ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित महिलाओं को पारंपरिक वस्त्र और प्रसाद का वितरण किया गया।