Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
07-Oct-2024

जबलपुर एक्सप्रेस( EMS TV ) गरबा महोत्सव : जॉय बांगला थीम थिरके युवाओं के कदम शहर के परासिया रोड स्थित पूजा लॉन में राधा-रानी गरबा महोत्सव का आयोजन आरंभ इवेंट्स और मीडिया पार्टनर जबलपुर एक्सप्रेस और ईएमएस टीवी के तत्वावधान में किया जा रहा है। रविवार को नवरात्र के चौथे दिन जॉय बांगला थीम पर गरबा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। जिसमें शहर के परिवार और युवाओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। बता दे कि राधा रानी इवेंट द्वारा आयोजित गरबा महोत्सव में प्रथम दिन देश भक्ति थीम दूसरे दिन पंजाबी थीम तीसरे दिन बॉलीवुड और आज चौथे दिन जॉय बांगला थीम पर शहर के युवाओं बढ़ चढ़ का हिस्सा ले रहे है। किसानों की समस्याओं को लेकर फिर सड़क पर उतरेगी कांग्रेस जिले में अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का अब तक सर्वे नहीं हुआ और न ही किसानों को मुआवजा मिला है। इस मुद्दे पर किसानों में रोष है। 6 अक्टूबर को शिकारपुर कमलकुंज में छिंदवाड़ा ग्रामीण कांग्रेस की बैठक आयोजित हुई जिसमें किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार ने वादाखिलाफी की है और बिजली बिलों के बोझ से किसान परेशान हैं। खाद की उपलब्धता भी कम है जिससे किसान महंगे दामों पर खाद खरीदने को मजबूर हैं। कांग्रेस ने जल्द ही भाजपा सरकार के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन की रणनीति तैयार की है क्या पांढुर्णा विधायक नीलेश उइके बदलेंगे सियासी राह? भाजपा से नजदीकियों पर अटकलें तेज पांढुर्णा जिले की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। रविवार को सांसद विवेक बंटी साहू और पांढुर्णा विधायक नीलेश उइके एक ही गाड़ी में घूमते हुए नजर आए और दोनों ने पालाखेड़ में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में एक साथ शिरकत की। यह शिविर भाजपा के विशेष अभियान का हिस्सा था जिसके चलते अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या विधायक उइके अब कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम सकते हैं। हालांकि अब तक न तो सांसद साहू और न ही विधायक उइके ने इन अटकलों पर कोई टिप्पणी की है। जानकारों का मानना है कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिले की राजनीति में बड़े बदलाव हो सकते हैं और इस मुलाकात को उसी संदर्भ में देखा जा रहा है। अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई निगमायुक्त के आदेश पर एक और एफआईआर दर्ज जिला कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देश पर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय द्वारा अवैध कॉलोनियों पर सख्त कार्रवाई जारी है। हाल ही में 16 कॉलोनियों पर एफआईआर दर्ज होने के बाद रविवार को एक और एफआईआर दर्ज कराई गई। श्री रमता पिता सुखा निवासी ने बिना अनुमति मौजा थुनियाभांड पर अवैध कॉलोनी विकसित कर भूमि का विक्रय किया। निरीक्षण में कॉलोनाइजर लाइसेंस और विकास अनुमति नहीं पाई गई। निगमायुक्त के निर्देश पर कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। स्वयंसेवकों ने निकाला पथ संचलन : लोगों ने पुष्प वर्षा से किया स्वागत पूर्ण गणवेश अनुशासन और क्रमबद्घ पथ संचलन यह नजारा था शहर की सड़कों का जहां पर छिंदवाड़ा नगर के स्वयं सेवकों ने पथ दशहरा पर्व पर संचलन किया। राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत गीतों को गाते हुए घोष की धुन में यह पथ संचलन जैसे ही सड़कों से होकर गुजरा सभी ने इसका स्वागत पुष्प वर्षा के साथ किया। इसके पूर्व दशहरा मैदान में सभी सैंकड़ो की संख्या में स्वयं सेवक एकत्र हुए और पथ संचलन करते हुए राजपाल चौक छापाखाना छोटी बाजार करबला चौक यातायात थाना बस स्टैंड फव्वारा चौक होते हुए पुनः दशहरा मैदान पहुंचे। जहां पर आरएसएस के बौद्धिक प्रमुख द्वारा बौद्धिक होने के बाद कार्यक्रम समापन हुआ। श्री बड़ी माता मंदिर में महिलाओं का सुहागले कार्यक्रम आयोजित नगर के शक्तिपीठ बड़ी माता मंदिर प्रांगण में आज सैकड़ों महिलाओं ने पति की लंबी उम्र सुख-शांति और समृद्धि की कामना के लिए सुहागले कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर महिलाओं ने निर्जला उपवास रखा और सुहागले माता की पूजा अर्चना की। कार्यक्रम में महिलाओं ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर विधिवत पूजन और पाठ किया। मंदिर परिसर भक्तों से भरा हुआ था और श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। महिलाओं पर बढ़ते अत्याचारों के खिलाफ युवा कांग्रेस का मशाल जुलूस मध्यप्रदेश में महिलाओं और बच्चियों के साथ हो रही दर्दनाक घटनाओं पर कांग्रेस ने गहरी चिंता व्यक्त की है। राज्य सरकार की नाकामी को लेकर आवाज़ उठाते हुए मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के नेतृत्व में छिंदवाड़ा में बेटी बचाओ अभियान के तहत शाम 6 बजे मशाल जुलूस निकाला जाएगा। जिला युवा कांग्रेस ने छिंदवाड़ा के सभी विधानसभा ब्लॉक और नगर अध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में इस जुलूस का आयोजन करें ताकि महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए सरकार पर दबाव बनाया जा सके। कल होगा आयोजित देवी जागरण प्रसिद्ध इशिता और रूद्रकांत देंगे प्रस्तुति शारदीय नवरात्रि के अवसर पर सांसद बंटी विवेक साहु के निवास स्थान के सामने स्थित हनुमान मंदिर के पास 7 अक्टुबर को विशiल देवी जागरण का आयोजन किया जाएगा जिसमें सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा की विनर और इंडियाज गॉट टैलेंट की फर्स्ट रनरअप रही प्लेबैक सिंगर इशिता विश्वकर्मा एवं प्लेबैक सिंगर रूद्रकांत ठाकुर अपनी मधुर आवाज में देवी गीतों की प्रस्तुति देगें। सांसद श्री साहु ने आम जन से अपील की है कि वे इस विशाल देवी जागरण में उपस्थित होकर मॉं भगवती की इस कार्यक्रम को सफल बनाये एवं माता की भक्ति के गीतो मे शामिल होकर धर्मलाभ प्राप्त करें।