पीठाधीश्वर ने किसे बताया कांग्रेस के लिए पनौती हरियाणा में कांग्रेस की हार पर कल्कि पीठाधीश्वर और पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक्स पर लिखा राम मन्दिर का नाच गाना हुड्डा जी को ले डूबा राहुल जी आप तो सच में बहुत बड़ी पनौती निकले। इस ट्रेन में फिर ट्रेन को पलटाने की साजिश मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से ट्रेन को पलटाने की साजिश का मामला सामने आया है। ग्वालियर में मंगलवार को रेलवे ट्रैक पर लोहे की भारी भरकम फ्रेम रखी मिली। मालगाड़ी के चालक की सतर्कता से दुर्घटना टल गई।ग्वालियर के बिरलानगर स्टेशन के पास मालगाड़ी ट्रैक पर देर रात लोहे की छड़ें रखी मिलीं हैं। हार के बाद कांग्रेस की सहयोगियों को सलाह हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ी हार मिली है। चुनाव में हार मिलने के बाद कांग्रेस ने मंगलवार को ‘इंडिया’ गठबंधन के अपने सहयोगी दलों से महाराष्ट्र झारखंड और दिल्ली में अगले दौर के विधानसभा चुनाव से पहले अपनी चुनावी रणनीति पर पुनर्विचार करने के लिए कुछ सलाह दे डाली है। जातिवादियों पर बरसीं BSP सुप्रीमो मायावती हरियाणा विधानसभा चुनाव में मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने भी इनेलो के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। हालांकि बसपा राज्य में कोई भी सीट नहीं जीती। अब चुनाव परिणाम के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने जाट समाज में जातिवादी लोगों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा -जाट समाज के जातिवादी लोगों ने बीएसपी को वोट नहीं दिया। जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद बनेगी गठबंधन सरकार जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। NC ने कांग्रेस की 6 सीटें के साथ मिलकर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में 90 सीटों के लिए चुनाव हुए थे और बहुमत के लिए 46 सीटों की जरूरत थी। भारतीय जनता पार्टी ने इन चुनावों में 29 सीटें जीती है। छत्तीसगढ़ सीएम की केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ मीटिंग छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की। बैठक में राज्य के औद्योगिक कॉरिडोर अंतरराष्ट्रीय एयर कार्गो सुविधाओं और कई अन्य विकासात्मक मुद्दों पर चर्चा की गई। हरियाणा में जीत के बाद पीएम मोदी का पहला बयान हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद पीएम मोदी का पहला बयान सामने आया है। पीएम मोदी ने भाजपा की जीत को विकास और सुशासन की राजनीति की जीत बताया है। उन्होंने कहा - मैं यहां के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। अमेरिका: चुनाव वाले दिन भीड़ पर हमले की साजिश अमेरिका में अगले महीने राष्ट्रपति चुनाव होना है। राष्ट्रपति चुनाव से पहले FBI ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। एजेंसी ने चुनाव वाले दिन हमले की साजिश रचने के आरोप में एक अफगान शख्स को गिरफ्तार किया है। युवक के अनुसार हमले के बाद उसे और उसके एक साथी को शहीद के तौर पर मरने की उम्मीद थी। अगले मैच में खेल पाएंगी कप्तान हरमनप्रीत कौर? T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम अपना अगला मैच श्रीलंका के खिलाफ 9 अक्टूबर को खेलेगी। इस मैच से पहले टीम इंडिया को कप्तान हरमनप्रीत कौर की फिटनेस पर बड़ा अपडेट सामने आया है। भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना ने बताया कि हरमन ठीक है और कल का मैच खेलेंगी। बाज़ार में खुशहाली हरे निशान पर खुला शेयर बाजार भारतीय शेयर बाजार आज बुधवार को बढ़त के साथ खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 320 अंक की बढ़त लेकर 81954 पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 0.23 फीसदी या 178 अंक की बढ़त लेकर 81813 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 शेयर हरे निशान पर और 11 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे।