Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
09-Oct-2024

सिंगर तुलसी कुमार के साथ हादसा पॉपुलर सिंगर तुलसी कुमार के साथ हाल ही में अपकमिंग म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के सेट पर हादसा हुआ है। सिंगर शूट कर रही थीं तभी पीछे मौजूद दीवार गिर गई। इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है।सेट पर मौजूद एक स्टाफ मेंबर ने तुरंत दीवार को रोकने की कोशिश की लेकिन उससे पहले ही दीवार से तुलसी को जोरदार धक्का लगा और वो लड़खड़ाते हुए आगे की और आ गईं। अगर समय रहते तुलसी अपने कदम आगे न बढ़ातीं तो सेट पर बड़ा हादसा हो सकता था। कांतारा को मिले 2 नेशनल अवॉर्ड्स 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2022 में कांतारा को बड़ी सफलता मिली है। फिल्म ने दो नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। फिल्म के लीड हीरो ऋषभ शेट्टी को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। प्रोडक्शन की बाकी टीम के साथ ही ऋषभ शेट्टी काफी खुश हैं और फूले नहीं समा रहे हैं। उन्होंने कहा कांतारा मेरे जुनून से प्रेरित एक प्रोजेक्ट रहा है क्योंकि इसकी कहानी मेरे लिए व्यक्तिगत है जो मेरे गृह क्षेत्र से आती है। दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड हासिल कर गदगद हुए मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। 8 अक्टूबर 2024 को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार समारोह के दौरान ही भारत की राष्ट्रपति द्रौपदि मुर्मू ने उन्हें दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड दिया। भारतीय सिनेमा की दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड को हासिल कर के मिथुन चक्रवर्ती काफी उत्साहित हैं और उन्होंने अपनी खुशी जाहिर भी की है। उन्होंने कहा कि उनकी तकलीफों को ऊपरवाले ने सूद समेत लौटाया है। मनोज बाजपेयी को मिला चौथा नेशनल अवॉर्ड बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी को मंगलवार को अपना चौथा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला। उन्हें यह सम्मान ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म गुलमोहर में उनके अभिनय के लिए मिला है। पुरस्कार जीतने पर मनोज ने आभार व्यक्त किया और फिल्म के निर्देशक और अन्य सह-कलाकारों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं सारा श्रेय खुद नहीं ले सकता। मैं अपने निर्देशक का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मुझे यह फिल्म ऑफर की. थलाइवा ने सुनाए बिग बी के किस्से अमिताभ बच्चन और रजनीकांत तमिल एक्शन थ्रिलर वेट्टैयन में 33 साल के बाद स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। रजनीकांत ने बिग बी के बारे में बात करते हुए कहा एक दिन अमिताभ बच्चन मंकी कैप पहनकर यश चोपड़ा के घर गए थे क्योंकि उनके पास ड्राइवर को सैलरी देने तक के पैसे नहीं थे। बिग बी ने यश से काम मांगा तो उन्होंने तुरंत एक चेक लाकर उन्हें दिया लेकिन अमितजी ने यह कहकर मना कर दिया कि वह इसे तभी लेंगे जब आप उन्हें कोई काम देंगे।