फ्रांस से नवरात्रि का उत्सव देखने सोमवार की शाम बालाघाट पहुंची फ्रांस की युवती प्रिंसिला ने नवरात्रि के गरबा नृत्य में शामिल होकर स्थानीय महिला व युवतियों के साथ संगीत पर गरबा कर जमकर धूम मचाई। शहर मुख्यालय के उप नगरीय क्षेत्र बूढ़ी जोड़ा महुआ में जागृति दुर्गा उत्सव समिति द्वारा स्थापित मां अम्बे की प्रतिमा के दर्शन कर मंगलवार की शाम पूजा आरती में शामिल होकर गरबा नृत्य में पारंपरिक वेश भूषा पहनकर जमकर आनंद उठाया। विदेशी युवती को नृत्य करते देख लोगों की भीड़ भी धीरे-धीरे बढऩे लगी और रास्ते से गुजरने वाले भी गरबा नृत्य होते देख खड़े होकर नृत्य का आनंद लिये। शहर मुख्यालय के जिला न्यायालय के सामने स्थित नजूल की भूमि पर काफी वर्षो से नजूल की भूमि पर इकबाल बेग के द्वारा किया गया अतिक्रमण तोडऩे ९ अक्टूबर को जेसीबी चलाकर नपा प्रशासन द्वारा कार्यवाही की गई। इस दौरान एसडीएम गोपाल सोनी तहसीलदार भूपेन्द्र अहिरकर सहित नपा के अधिकारी व कर्मचारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। एसडीएम सोनी ने बताया कि नजूल भूमि पर करीब ३३० स्केयर फीट पर इकबाल बेग का कब्जा था। पूर्व में नपा द्वारा इसे हटाने नोटिस दी गई थी लेकिन इकबाल बेग द्वारा कोर्ट से स्टे लाया गया था लेकिन ८ अक्टूबर को न्यायालय द्वारा अपील निरस्त करने पर नपा द्वारा विधिवत रूप से कब्जा हटाने कार्यवाही की गई है। मद्य निषेध सप्ताह के अन्तर्गत शासकीय महाविद्यालय लामता की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा २ से ८ अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके साथ ही मैं हूं अभिमन्यु अभियान के तहत निबंध लेखन वाद-विवाद चित्रकला सहित अन्य प्रतियोगिता आयोजित हुई। अभियान के तहत एक कार्यशाला का आयोजान किया गया। जिसमें पुलिस थाना लामता के पुलिसकर्मियों ने नशा मुक्ति एवं मैं हूं अभिमन्यु अभियान के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थितजनों व छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति व मैं हूं अभिमन्यु अभियान की शपथ दिलाई गई हरियाणा राज्य में हुये विधानसभा चुनाव के ८ अक्टूबर को आये नतीजे में भाजपा पार्टी की तीसरी बार शानदार जीत होने पर बुधवार को भाजपाईयों ने जिला भाजपा कार्यालय में जीत का जश्न मनाया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे से गले मिलकर जीत की बधाईयां दी। वहीं राहगीरों को जलेबी खिलाकर मुंह मीठा कराया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा के उपाध्यक्ष संजय मिश्रा दिलीप चौरसिया केवल सोनेकर पूर्व पार्षद राजेश लिल्हारे सुशील वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे। प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता के चलते जिले में अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना दम तोड़ रही है। स्थिति यह है कि इस योजना के तहत विवाह करने वाले जोड़े को आज तक शासन से मिलने वाली प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है। अस्पृश्यता निवारण के लिए प्रदेश में अंतर जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना लागू है किंतु योजना जिले में असफल होकर रह गई है। जिले के किरनापुर में निवासरत हितग्राही को गत १८ माह से योजना का लाभ नही मिल पाया है। हितग्राही मंजीत भीमटे ने बताया कि २०२२ में उन्होंने अंतर जातीय विवाह किया था जिसका लाभ आज दिनांक तक प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने कलेक्टर से शीघ्र प्रोत्साहन राशि दिलाए जाने गुहार लगाई है ।