ऋषिकेश में हरिद्वार रोड स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के बाहर करीब तीन दर्जन दुकानों को तीन साल पहले अतिक्रमण बताते हुए कोर्ट के आदेश पर एनएच डोईवाला डिवीजन ने तोड़ दिया था। इसके अलावा शहर के कई मंदिरों को भी अतिक्रमण बताते हुए तोड़ा गया था। इसमें मुख्य रूप से जयराम आश्रम के निकट साईं मंदिर और पंजाब सिंह क्षेत्र स्कूल के बाहर हनुमान मंदिर शामिल था। इन मंदिरों और दुकानों को तोड़ने के बाद अधिकारियों ने अपनी कार्रवाई तो पूरी कर ली। लेकिन खाली जगह पर आज तक कोई भी विकास कार्य नहीं किया गया। जिसकी वजह से इन खाली जगहों पर फिर से नो पार्किंग करके दर्जनों वाहन खड़े हो रहे हैं और अतिक्रमण करके लोग अस्थाई रूप से अपनी दुकाने चला रहे हैं। उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स का आयोजन 28 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित होने है साथ ही विंटर नेशनल गेम्स भी उत्तराखंड में आयोजित होगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा से भी मुलाकात की। मुख्यमंत्री की पहल पर भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा ने उत्तराखंड सरकार के आयोजन की तारीखों के प्रस्ताव को मंजूरी दी है पीटी ऊषा को देव भूमि आने का भी न्योता दिया उत्तराखंड को 38वें नेशनल गेम्स की मेजबानी मिलने के बाद राज्य सरकार और खेल विभाग इसकी तैयारियों में जुटा था लेकिन आयोजन की तारीखों का ऐलान नहीं होने से असमंजस की स्थिति बनी हुई थीमुख्यमंत्री धामी ने बताया कि उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स बेहद सफल और ऐतिहासिक होंगे श्री हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मन्दिर के कपाट गुरूवार को अपराह्न एक बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने के दौरान सैकड़ों सिख श्रद्वालुओं का जत्था अंतिम अरदास के साक्षी रहे। हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने की प्रक्रिया सुबह से प्रारम्भ हो गयी थी। मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल में 86 वर्ष की आयु में उद्योगपति रतन टाटा के निधन से उद्योग जगत समेत पूरे देश में शोक की लहर है सामाजिक राजनीतिक जगत के कई दिग्गजों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही उनके योगदान को भी याद किया। इसी क्रम में देहरादून से टाटा मोटर्स उत्तराखंड के राकेश ओबेरॉय ने भी उनको याद करते हुए कहा कि उत्तराखंड के प्रति उनका विशेष लगाव था। इसके साथ ही वह बहुत भी शांत और विनम्र स्वभाव के व्यक्ति भी थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सहस्त्रधारा हैलीपोर्ट पर बने पैसेंजर्स टर्मिनल भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होने देहरादून-अल्मोड़ा हैलीकॉप्टर सेवा का भी शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हेली सेवा शुरू होने से यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। उन्होने बताया कि शुक्रवार से सेवा का विधिवत संचालन शुरू होगा.बता दें कि देहरादून-अल्मोड़ा हैलीकॉप्टर सेवा का दो अक्तूबर को सफल ट्रायल हो चुका है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हेली सेवा के शुरू होने से सफर आसान होगा. मात्र एक घंटे में ही देहरादून से अल्मोड़ा की दूरी तय होगी साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में भी यह हेली सेवा महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। प्रदेशभर के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों की इमारत के लिए शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अधिकारियों के साथ बैठक कर स्कूलों की ग्रेडिंग कर पुनर्निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। इस बात पर उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा के निदेशक लीलाधर व्यास ने कहा कि मंत्री जी के निर्देशों के अनुसार स्कूलों की इमारतों की ग्रेडिंग को ABCD के रूप में 4 श्रेणियों में रखा गया है जिसमें ए श्रेणी में वह स्कूल शामिल हैं जो सुलभ हैं और वहां निर्माण कार्यों की जरूरत नहीं है लंपी वायरस को लेकर उत्तराखंड के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा की अध्यक्षता में पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक आहूत हुई जिसमें सौरभ बहुगुणा ने सभी अधिकारियों से उत्तराखंड के सभी जनपदों में पशुओं को लंपी वायरस से बचाए रखने के लिए तैयारियों का जायज़ा लिया। इस बात पर पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. नीरज सिंघल ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा को एक मैसेज प्राप्त हुआ था जिसमें राजस्थान के कोटा जनपद में 8 से 10 पशुओं में लंपी वायरस के लक्षण मिले। साथ ही उन्होंने कहा कि मंत्री जी की तरफ से निर्देश दिए गए हैं कि अगले 10 दिनों तक हम हर जनपद में लंपी अवेयरनेस कैंप करेंगे