आम आदमी पार्टी ने प्रदेश के सभी जिलों की पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया है। बालाघाट जिले के नए जिलाध्यक्ष शिव जायसवाल को नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि पार्टी ने जिलाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों की पहली सूची जारी की है। आगामी सहकारिता मंडी जिला पंचायत जनपद ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों में पार्टी पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी। इस दौरान जिला सचिव रजनीश नायडू और कार्यालय प्रभारी अनिल ब्रम्हे भी उपस्थित थे। मातारानी की पूजा उपासना व आराधना का पर्व शारदेय नवरात्रि अब अंतिम दौर पर है। इस वर्ष अष्टमी की दो तिथि होने से गुरूवार-शुक्रवार अष्टमी मनाई जावेगी। लेकिन अधिकांश श्रद्धालुओं व मंदिरों में गुरूवार को ही अष्टमी पूजन किया गया। ११ अक्टूबर को भी अष्टमी व नवमी पूजन किया जायेगा। आज अष्टमी के अवसर पर मां महागौरी की विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई। महागौरी को हलवा पुरी व अन्य पकवान बनाकर अठवाई चढ़ाई गई। अष्टमी के अवसर पर कई स्थानों पर कन्या पूजन व हवन एवं महाप्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। विजयादशमी (दशहरा) पर्व 12 अक्टूबर को जिले भर में धूमधाम से मनाया जाएगा। आयोजन समितियों द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं जबकि जिला और पुलिस प्रशासन सुरक्षा के लिए मुस्तैद हैं। महावीर सेवा दल समिति द्वारा मुख्य समारोह स्थानीय उत्कृष्ट स्कूल मैदान में आयोजित होगा जहां रावण कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले का दहन किया जाएगा। इस वर्ष 63वें हनुमान साधक संदीप नेवारे हनुमान जी का स्वरूप धारण करेंगे। पुतला बनाने का कार्य शुरू हो चुका है और भव्य आतिशबाजी का भी आयोजन होगा। कलेक्टर मृणाल मीना के मार्गदर्शन में मिलेट्स रोड 2024 रथ गुरुवार को विकासखण्ड कंटगी पहुंचा। जनप्रतिनिधियों ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिसमें लगभग 300 स्कूली छात्र-छात्राएं भी शामिल थे। कार्यक्रम में मिलेट्स से बने केक काटकर उत्पाद को बढ़ावा दिया गया। रथ शो के दौरान लाइव प्रदर्शनी लोकगीत और नारेबाजी की गई जिससे नागरिकों को श्रीअन्न के लाभों के बारे में जागरूक किया गया। यह शो जनपद कार्यालय कंटगी से प्रमुख स्थानों पर आयोजित किया गया।